For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Kaynes Technology IPO की शानदार लिस्टिंग, करा दी पैसों की बारिश

|

Kaynes Technology Share List on Stock Market : कायन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों की 22 नवंबर 2022 को शानदार लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर की बीएसई पर 775 रुपये के रेट पर लिस्टिंग हुई। वहीं कंपनी ने अपने शेयर निवेशकों को 587 रुपये के रेट पर एलाट किए थे। इस प्रकार से लिस्टिंग होते ही कंपनी ने 32 फीसदी का तगड़ा फायदा करा दिया है। अगर हर शेयर पर मुनाफा देखा जाए तो यह 188 रुपये का होता है। इस प्रकार से देखा जा सकता है कि इस शेयर ने आज लिस्ट होते ही पैसों की बारिश करा दी है।

 
Kaynes Technology IPO: शानदार लिस्टिंग, कराई पैसों की बारिश

Kaynes Technology शेयर का आज क्लोजिंग रेट

Kaynes Technology का शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है। दिन भर तेजी के बाद यह शेयर आज एनएसई पर 689.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इस शेयर ने आज 786.00 का अपना उच्चतम स्तर बनाया। इसके अलावा इस शेयर का आज निचला स्तर 675.10 रुपये का रहा।

 

आईपीओ को अच्‍छा रिस्‍पांस

कायन्स टेक्नोलॉजी के आईपीओ को निवेशकों ने बहुत ही अच्छा रिस्पांस दिया था। कायन्स टेक्नोलॉजी के आईपीओ को कुल मिलाकर 34.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इस प्रकार से आईपीओ के दौरान 1.04 करोड़ शेयरों के मुकाबले 35.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां आाईं थीं। आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 98.47 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 21.21 गुना और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 4.09 गुना भरा था।

एंकर निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पांस

कायन्स टेक्नोलॉजी के आईपीओ को एंकर निवेशकों से भी अच्छा रिस्पांस मिला था। एंकर निवेशकों ने 257 करोड़ रुपये का निवेश किया था। बाद में एंकर निवेशकों को 587 प्रति शेयर के हिसाब से 43.76 लाख इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। इन एंकर निवेशकों में नोमुरा, गोल्डमैन सैक्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ), एक्सिस एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, टाटा एमएफ, एचडीएफसी एमएफ और व्हाइटऑक कैपिटल एंकर निवेशकों में शामिल हैं।

Kaynes Technology IPO: शानदार लिस्टिंग, कराई पैसों की बारिश

जानिए कंपनी आईपीओ से मिले पैसों से क्या करेगी

कंपनी आईपीओ से मिल पैसों से सबसे पहले कर्ज निपटाने में करेगी। इसके बाद मैसूर और मानेसर में अपनी विनिर्माण सुविधाओं के विस्तातर और कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने में करेगी। इसके अलावा कंपनी कर्नाटक के चामराजनगर में एक नई सुविधा भी स्थापित करेगी।

 Tata Group Companies : जानिए आज किस रेट पर हो रहा कारोबार Tata Group Companies : जानिए आज किस रेट पर हो रहा कारोबार

English summary

Kaynes Technology IPO listing at 32 percent premium

As soon as the IPO of Kaynes Technology was listed, there was a gain of Rs 188 per share.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?