For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

50,000 रुपये तक की छूट में पाएं Kawasaki Bike, जल्‍दी करें कुछ दि‍न का मौका

अगर आप कावासाकी की बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी भारतीय बाजार में बिकने वाली मोटरसाइकिलों पर ऑफर दे रही है।

|

नई द‍िल्‍ली, अप्रैल 12: अगर आप कावासाकी की बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी भारतीय बाजार में बिकने वाली मोटरसाइकिलों पर ऑफर दे रही है। बता दें कि कंपनी अपनी चुनिंदा मॉडलों पर अधिकतम 50,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। लेकिन ध्‍यान देने वाली बात ये है कि कंपनी की तरफ से यह ऑफर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2021 के बीच खरीदी गई बाइक्स पर ही उपलब्‍ध होगा।

 
50,000 रुपये तक की छूट में पाएं Kawasaki Bike

50000 रुपये में खरीदें 1.5 लाख रु की ये महंगी बाइक, जान‍िए कहां म‍िल रहीं50000 रुपये में खरीदें 1.5 लाख रु की ये महंगी बाइक, जान‍िए कहां म‍िल रहीं

 ग्राहकों को द‍िए जाएंगे वाउचर

ग्राहकों को द‍िए जाएंगे वाउचर

आपकी जानकारी के लि‍ए ये भी बता दें कि कावासाकी इंड‍िया ने इस साल देश में दूसरी बार अपनी मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ाये हैं। इस डिस्काउंट ऑफर के मदद से ग्राहकों को बाइक्स के बढ़ी हुई कीमत में थोड़ी राहत मिलेगी। इस ऑफर के तहत कंपनी के तरफ से ग्राहकों को वाउचर मिलेगा। इस वाउचर को ग्राहक देशभर में किसी भी कावासाकी डीलरशिप पर रिडीम कर सकेंगे।

 50,000 रुपये की डिस्काउंट वाउचर
 

50,000 रुपये की डिस्काउंट वाउचर

कावासाकी 'न्यू बिगनिंग वाउचर' के तहत Vulcan S मॉडल में 20,000 रुपये और Versys 650, W800, Ninja 1000 SX मॉडल पर 30,000 रुपये की डिस्काउंट वाउचर दे रही है। ग्राहक इस वाउचर को रिडीम कर मोटरसाइकिल की कीमत कम करा सकते हैं या वाउचर का उपयोग कर बाइक्स की ऐक्सेसरीज खरीद सकते हैं। कावासाकी अपनी ऑफ-रोड नॉन-स्ट्रीट-लीगल बाइक्स KLX140, KLX110 और KX 100 पर भी 'ऑफ-रोड वाउचर' के तहत डिस्काउंट वाउचर ऑफर कर रही है। इन मॉडल्स पर क्रमशः 30,000 रुपये, 40,000 रुपये और 50,000 रुपये की डिस्काउंट वाउचर दिया जा रहा है।

 कावासाकी ने लॉन्च किया मेंटेनेंस पैकेज

कावासाकी ने लॉन्च किया मेंटेनेंस पैकेज

अपनी मोटरसाइकिलों की बेहतर देखभाल और सुरक्षा के लिए और ग्राहकों के लिए मन की पूर्ण शांति सुनिश्चित करने के लिए, कावासाकी ने के-केयर नामक एक नया पोस्ट-बिक्री पैकेज लॉन्च किया है। यह एक तरह का व्यापक पैकेज है जो विस्तारित वारंटी और वार्षिक रखरखाव अनुबंध (एएमसी) दोनों को कवर करता है। यह पैकेज केवल MY21 Ninja ZX-10R के ग्राहकों को ही दिया जा रहा है। के-केयर मेंटेनेंस पैकेज में 4 साल / 50,000Kms तक एक्सटेंडेड वारंटी (EW) और एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (एएमसी) शामिल हैं। एएमसी के मदद से बाइक में होने वाली सर्विस कॉस्ट पर ग्राहक को छूट दी जाएगी। के-केयर पैकेज को बाइक के सेकेंड ऑनर को भी स्थानांतरित किया जा सकता है।

 भारत की टॉप-10 बाइक देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

भारत की टॉप-10 बाइक देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

1 हीरो स्पलेंडर प्‍लस 61,785 रु. की है।
2 होंडा एक्टिवा 6जी 67, 856 रु. की है।
3 हीरो एचएफ डीलक्स 52,480 रु. की है।
4 होंडा सीबी शाइन 71,278 रु. की है।
5 बजाज पल्सर 125 cc 72,818 रु. की है।
6 टीवीएस जुप‍ीटर 65,599 रु. की है।
7 टीवीएस एक्सएल सुपर 43,146
8 सुजुकी एक्सेस 73, 045 रु. की है।
9 बजाज प्लेटिना 100 सीसी 52,828 रु. की है।
10 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 1,66,171 रु. की है।

Read more about: bike motorcycle बाइक
English summary

Kawasaki Is Offering Big Discounts On Select Motorcycles

Get up to Rs 50,000 discount on Japanese automaker company Kawasaki's bike, know full offer.
Story first published: Monday, April 12, 2021, 14:30 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X