For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल का शेयर : 1 लाख रु को बना दिया 6 करोड़, अब दे रही फ्री शेयर

|

नई दिल्ली, सितंबर 09। ज्योति रेसिंस एंड एडेसिव्स लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में मालामाल किया है और अब कंपनी ने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने का निर्णय लिया है। कंपनी अपने निवेशकों को 2:1 के रेशियो के तहत बोनस शेयर देने की घोषणा कि है। 2:1 का मतलब है कि जिन निवेशकों के पास कंपनी का 1 शेयर होगा, उन्हें कंपनी 2 बोनस शेयर देगी। कंपनी के बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 9 सितंबर 2022 तय है। कंपनी के शेयर गुरुवार यानि की 8 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5 पर्सेंट अपर सर्किट के साथ ट्रेड कर रहे थे।

 

RD : जानिए कितना निवेश करें कि तैयार हो जाए 7 लाख रु का फंडRD : जानिए कितना निवेश करें कि तैयार हो जाए 7 लाख रु का फंड

1 लाख को 6 करोड़ बनाने में लगा 10 साल से भी कम समय

1 लाख को 6 करोड़ बनाने में लगा 10 साल से भी कम समय

ज्योति रेसिंस एंड एडेसिव्स के शेयरों ने पिछले 10 साल से भी कम समय में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है। केमिकल के प्रोडक्ट में डिल करने वाली कंपनी के शेयर 11 दिसंबर 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 6.38 रुपये के स्तर पर थे। 6 सितंबर 2022 को कंपनी के एक शेयर की वैल्यू बीएसई पर 4383 रुपये के स्तर पर है। अगर किसी निवेशक ने 11 दिसंबर 2013 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख किया है तो आज उसके निवेश की किमत 6.89 करोड़ रुपए है।

पिछले 5 साल में दिया है बेहतर रिटर्न
 

पिछले 5 साल में दिया है बेहतर रिटर्न

ज्योति रेसिंस एंड एडेसिव्स के स्टॉक ने पिछले 5 साल में भी जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के एक स्टॉक की कीमत 11 सितंबर 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 82.35 रुपये के आस-पास थी। 6 सितंबर 2022 को कंपनी के एक स्टॉक की वैल्यू बीएसई में 4383 रुपये के स्तर पर था।

1 लाख को बनाया 53 लाख

1 लाख को बनाया 53 लाख

अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये थे और अपने निवेश को बनाए रखा है तो वर्तमान में उसके निवेश की वैल्यू 53.22 लाख रुपये है। ज्योति रेसिंस एंड एडेसिव्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4400 रुपये प्रति शेयर का है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 750.05 रुपए के अस्तर पर है।

English summary

jyoti resins company stock have given massive return to investers

If an investor had Rs 1 lakh in the shares of the company 5 years ago and has maintained his investment, then the value of his investment is Rs 53.22 lakh at present.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X