For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जुगाड़ नं. 1 : बाइक में पेट्रोल इंजन के बजाय लगवाएं बैटरी, होगी मोटी बचत

|

नयी दिल्ली। क्या आप भी महंगे पेट्रोल से परेशान हैं? तो एक नया भारतीय जुगाड़ अपनाएं। इस जुगाड़ से आप काफी बचत कर सकते हैं। इस समय भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग और बिक्री बढ़ रही है। पर्यावरण के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहन महंगे ईंधन से भी बचा सकते हैं। मगर यदि आपके पास पहले से ही पेट्रोल बाइक है तो क्या किया जाए? जुगाड़ से आप अपनी पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कंवर्ट कर सकते हैं। जानते हैं पूरी डिटेल।

पेट्रोल का झंझट खत्म

पेट्रोल का झंझट खत्म

इस समय देश में पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। महंगे पेट्रोल से बचने के लिए कुछ लोग जुगाड़ का सहारा ले रहे हैं। बहुत से लोगों ने अपनी पेट्रोल बाइक के इंजन को इलेक्ट्रिक इंजन में बदलवा रहे हैं। इसके लिए बाइक में बैटरी लगाई जाती है आपकी बाइक एक इलेक्ट्रिक बाइक बन जाएगी। इस जुगाड़ के तहत बाइक में से पेट्रोल इंजन हटा कर बैटरी लगाई जाती है।

पेट्रोल की जगह होगी चार्जिंग
 

पेट्रोल की जगह होगी चार्जिंग

एक बार पेट्रोल इंजन हटने के बाद जब बैटरी लग जाएगी तो आपको गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के बजाय चार्जिंग करनी होगी। फिर आपकी बाइक पेट्रोल से नहीं बल्कि बिजली से दौड़ेगी। इलेक्ट्रिक बाइक में पेट्रोल के मुकाबले काफी कम खर्च आता है। अपनी जेब पर बोझ कम करने के लिए कई लोग ऐसा कर रहे हैं। टीवी9 की रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक में कंवर्ट कराना सही नहीं है। इतना ही नहीं आप पर जुर्माना भी लग सकता है।

कितने पैसे लगेंगे

कितने पैसे लगेंगे

बता दें कि यदि आप अपनी पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक बनवाएं तो आपको 10 हजार रु का खर्च उठाना होगा। हालांकि बैटरी के हिसाब से ये चार्ज कम-ज्यादा भी हो सकते हैं। बात स्पीड की करें तो आपको इलेक्ट्रिक बाइक में 65-70 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड मिल सकती है। एक दावे के अनुसार बैटरी 2 घंटे चार्ज हो जाए तो आप 40 किलोमीटर तक सफर कर सकते हैं। बैटरी पूरी चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक सफर किया जा सकता है। बाकी सफर की क्षमता बैटरी पर भी निर्भर है।

इस तरह बनेगी इलेक्ट्रिक बाइक

इस तरह बनेगी इलेक्ट्रिक बाइक

जब आप पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक में कंवर्ट कराते हैं तो उसका गियर बॉक्स बाहर निकाल लिया जाता है। ध्यान रहे कि इसके बाद आपकी बाइक का कंट्रोल एक्सिलेटर से होगा। यानी फिर आपकी बाइक एक तरह से स्कूटी बन जाएगी। यदि आपके पास स्कूटी है और आप उसे इलेक्ट्रिक में कंवर्ट कराएं तो इसमें बहुत अधिक खर्च आएगा।

हो सकता है नुकसान

हो सकता है नुकसान

पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक बनाने से आपको फायदा होगा, मगर इससे आपका इंश्योरेंस खत्म हो जाएगा। ये एक बड़ा नुकसान होगा।

Hero Electric Scooter : 5 साल की वारंटी और तगड़ा Discount, जल्दी उठाएं फायदाHero Electric Scooter : 5 साल की वारंटी और तगड़ा Discount, जल्दी उठाएं फायदा

English summary

Jugaad no 1 Put battery in bike instead of petrol engine there will be big savings

Once the petrol engine is removed, when the battery is installed, you will have to charge instead of filling the petrol in the car. Then your bike will run with electricity rather than petrol.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X