For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Joint Home Loan : कैसे करें अप्लाई, क्या हैं फायदे, जानिए सबकुछ

|

Joint Home Loan : यदि आप घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो फिर आपको जो होम लोन हैं। उसको लेने की जरूरत पड़ती ही हैं। किसी वजह से आपका जो क्रेडिट स्कोर हैं वो बेहतर न हो, तो आपको लोन मिलना बेहद ही कठिन हो जाता हैं। इसी वजह से अगर आपको लोन लेना हैं, तो फिर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होना चाहिए। यदि आप बैंक के जो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हैं। उसको पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर आपके लिए ज्वाइंट होम लोन एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता हैं। इसके माध्यम से आप जो उधार लेने की क्षमता हैं। इसको बढ़ा सकते हैं, तो फिर चलिए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल।

Joint Home Loan : कैसे करें अप्लाई, क्या हैं फायदे

आवेदन इस तरह किया जा सकता हैं

आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य के साथ जॉइंट होम लोन ले सकते हैं। जैसे- माता पिता, पति या पत्नी, भाई। इसमें संपत्ति में को-ओनर होना जरूरी नहीं हैं।

Joint Home Loan : कैसे करें अप्लाई, क्या हैं फायदे

ज्वाइंट होम लोन के फायदे

अगर आप ज्वाइंट होम लोन लेते हैं, तो फिर आप बैंकों से अधिक लोन ले सकते हैं। मगर यह बहुत जरूरी हैं। कि दोनों ही व्यक्ति बैंकों की जो बुनियादी पात्रता मापदंड हैं। उसको पूरा करता हो। कोई बैंक या फिर कोई वित्तीय संस्थान से लोन लेने से असफल होने की कई वजह हो सकती हैं। उसमें एक वजह क्रेडिट स्कोर का खराब होना भी हो सकता हैं। ज्वाइंट होम लोन जो हैं उसकी तय सीमा के भीतर धारा-24 और धारा-80 सी के तहत जो टैक्स डिडक्शन हैं। उसका भी लाभ को हासिल किया जा सकता हैं। ज्वाइंट लोन में 1.5 से 2 लाख रूपये तक का टैक्स में लाभ और आयकर अधिनियम के अनुसार कुल 7 लाख रूपये का आपको बेनिफिट मिल सकता हैं।

Joint Home Loan : कैसे करें अप्लाई, क्या हैं फायदे

ज्वाइंट होम लोन के नुकसान

लगभग सभी जो फाइनेंशियल प्रोडक्ट होते हैं। सभी के लाभ और हानि दोनों ही होती हैं। उसी तरह जो ज्वाइंट होम लोन हैं इसके भी लाभ हैं और हानि भी हैं अगर हम इसकी नुकसान की बात करें, तो यदि को-बॉरोअर वक्त पर लोन की जो ईएमआई का भुगतान नहीं करता हैं, तो फिर उस वजह से दूसरे का भी क्रेडिट स्कोर जो हैं। वो खराब होता हैं। इसके साथ ही अगर को-बॉरोअर्स के बीच कोई विवाद होता हैं। इसका जो असर होता हैं वो भी भुगतान पर पड़ता हैं।

Post Office : ये है शानदार स्कीम, जानिए कितना होगा फायदाPost Office : ये है शानदार स्कीम, जानिए कितना होगा फायदा

Read more about: home loan गृह ऋण
English summary

Joint Home Loan How to apply what are the benefits know everything

If you are planning to buy a house, then the home loan that you have. There is a need to take it. If for some reason your credit score is not good, then it becomes very difficult for you to get a loan.
Story first published: Sunday, November 13, 2022, 12:30 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?