For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

JioPhone अब होगा और भी महंगा, जानि‍ए अब कितना होगा दाम

अगर आप भी ज‍ियो फोन खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो जल्‍दी ही खरीद लें। आने वाले द‍िनों में जल्‍द ही ज‍ियो फोन की कीमत बढ़ने वाली है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप भी ज‍ियो फोन खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो जल्‍दी ही खरीद लें। आने वाले द‍िनों में जल्‍द ही ज‍ियो फोन की कीमत बढ़ने वाली है। जैसा कि रिलायंस जियो की ओर से कम से कम कीमत में सब्सक्राइबर्स को बेहतर डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स देने का वादा किया गया है और इसी के चलते कंपनी ज‍ियो फोन ऑफर कर रही है।

JioPhone अब होगा और भी महंगा, जानि‍ए अब कितना होगा दाम

ज‍ियो फोन की कीमत में जल्द होगी 300 रुपये की बढ़ोत्तरी
ग्राहकों को ज‍ियो फोन खरीदने के ल‍िए ज्‍यादा कीमत चुकाना पड़ सकता है। आपको बता दें कि अभी 699 रुपये में मिल रहे ओरिजनल ज‍ियो फोन की कीमत 300 रुपये बढ़ने वाली है। यानी कि इसका प्राइस बढ़कर 999 रुपये हो जाएगा। मालूम हो कि कंपनी की ओर से पिछले साल दीवाली पर एक ऑफर के साथ केवल 699 रुपये में ज‍ियो फोन दिया जा रहा था और इस ऑफर का फायदा अब तक बायर्स को मिल रहा है।

 125 रुपये का रिचार्ज भी अनिवार्य

125 रुपये का रिचार्ज भी अनिवार्य

बता दें कि कंपनी की ओर से कहा गया था कि यह ऑफर 'लिमिटेड पीरियड डील' है। वहीं एक में कहा गया है कि करीब एक साल बीत जाने और ज‍ियो फोन डिमांड घट जाने के चलते जियो फिर से फोन को 999 रुपये में बेचने का फैसला ले सकता है। कीमत बढ़ाने के अलावा इसे खरीदने के साथ ही 125 रुपये का रिचार्ज भी अनिवार्य किया जा सकता है। यानी कि बायर्स को ज‍ियो फोन खरीदते वक्त 1,124 रुपये देने होंगे। कंपनी जल्द ही इससे जुड़ा ऑफिशल स्टेटमेंट शेयर कर सकती है। अब तक मिल रहे ऑफर में बायर्स को 1,500 रुपये का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट भी नहीं देना पड़ता था और 699 रुपये में नया ज‍ियो फोन खरीदकर यूजर 99 रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले टैरिफ प्लान से रिचार्ज कर सकता था।

करीब 1,500 रुपये के बेनिफिट्स

करीब 1,500 रुपये के बेनिफिट्स

वहीं कंपनी की ओर से कहा गया था कि ज‍ियो फोन खरीदने के तीन साल के अंदर इसे वापस करने पर कस्टमर को 299 रुपये वापस भी मिल जाएंगे। वहीं कंपनी 99 रुपये का अडिशनल डेटा पैक भी फोन के साथ दे रही थी और इसके लिए बायर्स को मंथली रिचार्ज करवाना पड़ता था। यानी कि कंपनी करीब 1,500 रुपये के बेनिफिट्स दे रही थी, जो अब बायर्स को नहीं मिलेंगे। हालांकि, कंपनी नई कीमत के साथ नए बेनिफिट्स भी इस फीचर फोन के साथ ला सकती है।

 7 मिलियन ज‍ियो फोन सेल रिकॉर्ड

7 मिलियन ज‍ियो फोन सेल रिकॉर्ड

वहीं रिलायंस जियो के 4 जी फीचर फोन के सुपरहिट होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च के 2 साल बाद जियोफोन की 70 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बिकी थीं, जो अपने आप में एक बड़ा और नया रिकॉर्ड था। ये आंकड़े ज‍ियो फोन और ज‍ियो फोन 2 फोन दोनों के हैं। कंपनी ने 7 मिलियन ज‍ियो फ़ोन बेचकर 2 साल में मोबाइल फोन बेचने का रिकॉर्ड बनाया था, जबकि इन दो सालों में 7 मिलियन नए उपयोगकर्ता ज‍ियो नेटर्वक से भी जुड़े थे। एक ओर जहां कम कीमत पर 4 जी फोन की उपलब्धता के कारण, अधिक लोगों ने ज‍ियो फोन को पसंद किया, वहीं ज‍ियो फोन में फीचर और माई ज‍ियो एप की सामग्री ने लोगों को खूब लुभाया।

 ऑनलाइन जियो पर मोबाइल नंबर पोर्ट करने का तरीका

ऑनलाइन जियो पर मोबाइल नंबर पोर्ट करने का तरीका

  • गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से माई ज‍ियो ऐप डाउनलोड करें
  • ऐप खोलें और सबसे ऊपर दिख रहे पोर्ट सेक्शन में जाएं
  • ऐप में आपको दो ऑप्शन दिखेंगे: गेट ए न्‍यू ज‍ियो स‍िम एंड कीप द एग्जिटिंग नंबर और चेंज द नंबर ।
  • अब प्रीपेड और पोस्टपेड सिम के बीच अपनी जरूरत के मुताबिक चुनाव करें
  • अब अपनी जरूरत के मुताबिक एक प्लान चुनें, इसके बाद आप अपनी लोकेशन कन्फर्म करें।
  • आपको दो ऑप्शन मिलेंगे- डोर स्‍टेप और स्‍टोर प‍िकअप
  • जानकारी के लि‍ए बता दें कि अगर आप घर से बाहर स्टोर नहीं जाना चाहते तो डोर स्‍टेप ऑप्शन के साथ आगे बढ़ें। अपनी सुविधानुसार डेट और टाइम सिलेक्ट करें। आप नई सिम की डिलिवरी को ट्रैक भी कर सकते हैं। पूरी खबर के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें

English summary

JioPhone Price Likely To Be Increased Soon Will Cost Rs 999

If you are also thinking about buying a live phone then it may be too late to delay. The price of Jio phone is going to increase by Rs 300.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X