For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ज‍ियो फाइबर यूजर्स को फ्री मिलेगा ZEE5 का सब्सक्रिप्शन

रिलायंस जियो की हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस ज‍ियो फाइबर अब अपने कस्टमर को ZEE5 सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है। इसल‍िए अगर आप रिलायंस जियो फाइबर के यूजर्स हैं तो यह आपके लिए एक बड़ी खबर हो सकती है।

|

नई दिल्‍ली: रिलायंस जियो की हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस ज‍ियो फाइबर अब अपने कस्टमर को ZEE5 सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है। इसल‍िए अगर आप रिलायंस जियो फाइबर के यूजर्स हैं तो यह आपके लिए एक बड़ी खबर हो सकती है। अब आपको ZEE5 सर्विस का फ्री सब्स​क्रिप्शन म‍िलेगा। क्योंकि कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर अब ZEE5 सर्विस को भी ऐड कर दिया है। जबकि ओटीटी ऐप्स में VOOT, Hotstar और SonyLIV जैसी सर्विस पहले से बंडल में उपलब्ध है और अब ​इस लिस्ट में ZEE5 भी शामिल हो गया है। यानि अब जियो फाइबर यूजर्स बंडल के तहत इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। जानकारी दें कि जबकि अलग से ZEE5 सब्सक्रिप्शन लेने के लिए प्रति महीने 99 रुपये और सलाना 999 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। जियो, वोडाफोन और एयरटेल के 200 रुपये से सस्ते प्लान, उठाएं फायदा ये भी पढ़ें

ज‍ियो फाइबर यूजर्स को फ्री मिलेगा ZEE5 का सब्सक्रिप्शन

जानिए किस प्‍लान में क्‍या मिलेगा
टेलीकम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार ज‍ियो फाइबर के 699 रुपये में प्लान खरीदने में मिलने वाले बंडल ओटीटी ऐप्स में ZEE5 सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जाएगा। इस प्लान में यूजर्स केवल फ्री ज‍ियो स‍िनेमा और ज‍ियो सावन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा 899 रुपये वाले प्लान के अंतर्गत यूजर्स प्रीमियम सर्विस एक्सेस कर सकेंगे। वहीं 1249 रुपये वाले ज‍ियो फाइबर प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स सभी बेनिफिट्स प्राप्त होंगे। 899 रुपये वाले की तुलना में 1,249 रुपये के प्लान में यूजर्स को अधिक बेनिफिट्स के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन की सुविधा मिलेगी।

जान‍िए ज‍ियो फाइबर प्लान्स में म‍िलने वाले बेनिफिट्स के बारे में
ज‍ियो फाइबर प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो 699 रुपये वाले प्लान में 100mbps स्पीड के साथ 100जीबी डाटा मासिक दिया जाता है। जबकि 849 रुपये के प्लान में यूजर्स प्रति महीना 200जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं 1,299 रुपये वाले ज‍ियो फाइबर प्लान में यूजर्स 250mbps स्पीड के साथ मासिक 750जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के एक अन्य प्लान में यूजर्स को 500mbps स्पीड के साथ 1250जीबी डाटा की सुविधा दी जा रही है और इस प्लान की कीमत 2,499 रुपये है। वहीं अगर आप हाई स्पीड प्लान खरीदना चाहते हैं तो कंपनी के पास दो प्लान मौजूद हैं। 3,999 रुपये और 8,499 रुपये वाले प्लान में आपको 1Gbps इंटरनेट स्पीट के साथ 2500जीबी और 5000जीबी डाटा का लाभ मिलेगी।

बाइक : बिना डाउनपेमेंट के मिल रही, देती है बुलेट को टक्कर ये भी पढ़ेंबाइक : बिना डाउनपेमेंट के मिल रही, देती है बुलेट को टक्कर ये भी पढ़ें

English summary

JioFiber Users Will Get Free ZEE5 Subscription

Reliance Jio's high-speed Internet service, Jiofiber, will also offer ZEE5 subscriptions to its customers।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X