For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

JioFiber : चल रहा है Festival Bonanza ऑफर, मिल रहे 4500 रु के बेनेफिट

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 03। जियोफाइबर भारत की सबसे बड़ी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। इसने उपयोगकर्ताओं के लिए एक खास ऑफर पेश किया है, जो 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है और 9 अक्टूबर 2022 तक चलेगा। इस ऑफर के तहत जियोफाइबर प्लान या कनेक्शन बुक करने पर 4500 रुपये के बेनेफिट दिए जा रहे हैं। यह जियोफाइबर का एक फेस्टिव ऑफर है, जो कंपनी से दो पोस्टपेड प्लान खरीदने पर लागू होगा। जियोफाइबर पोस्टपेड प्लान जियोफाइबर प्रीपेड प्लान के काफी बाद में पेश किए गए थे। जियोफाइबर के जिन दो पोस्टपेड प्लान्स के साथ ऑफर पेश किया जा रहा है, उनकी कीमत 599 रुपये और 899 रुपये है। इनमें से कोई भी प्लान नया नहीं है लेकिन 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2022 इन प्लानों के साथ ऑफर पेश किया जाएगा। आइए ऑफर के बारे में जानते हैं।

नया फोन खरीद रहे तो थोड़ा वेट करें, Jio ला रही सस्ता 5G फोन, कीमत होगी इतनीनया फोन खरीद रहे तो थोड़ा वेट करें, Jio ला रही सस्ता 5G फोन, कीमत होगी इतनी

जियोफाइबर फेस्टिवल बोनांजा ऑफर

जियोफाइबर फेस्टिवल बोनांजा ऑफर

जियोफाइबर फेस्टिवल बोनांजा ऑफर 2022 के तहत दो प्लान शामिल हैं, जिनकी कीमत 599 रुपये और 899 रुपये है। ध्यान रहे कि जियोफाइबर के ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 599 रुपये के प्लान को कम से कम 6 महीने और 899 रुपये के प्लान को कम से कम 3 महीने के लिए रिचार्ज कराना होगा।

क्या मिलेंगे बेनेफिट

क्या मिलेंगे बेनेफिट

ऑफर के तहत 599 रुपये के प्लान के साथ उपयोगकर्ताओं को रिलायंस डिजिटल पर 1000 रुपये की छूट, मिंत्रा पर 1000 रुपये की छूट, अजियो पर 1000 रुपये की छूट और आईक्सिगो पर 1500 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं 899 रुपये के प्लान के साथ आपको रिलायंस डिजिटल पर 500 रुपये की छूट, मिंत्रा पर 500 रुपये की छूट, अजियो पर 1000 रुपये की छूट और इक्सिगो पर 1500 रुपये की छूट मिलेगी।

599 रु प्लान के बेनेफिट

599 रु प्लान के बेनेफिट

जियोफाइबर का 599 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान ग्राहकों को 3.3 टीबी मासिक डेटा देता है, जो 30 एमबीपीएस की स्पीड पर मिलेगा। वहीं इसमें 15 से अधिक ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान के साथ 550+ ऑन-डिमांड टीवी चैनल भी दिए गए हैं। आप माईजियो ऐप से मुफ्त जियो एसटीबी (सेट-टॉप बॉक्स) के लिए भी अनुरोध कर सकते हैं। जियो की वेबसाइट के मुताबिक 14 ओटीटी ऐप के लिए 200 रुपये खर्च करने होंगे। जीएसटी फाइनल प्राइस पर भी लागू है।

899 रु वाले प्लान के बेनेफिट

899 रु वाले प्लान के बेनेफिट

जियोफाइबर का 899 रुपये वाला प्लान भी ऊपर बताए गए 599 रुपये के प्लान जैसा ही है। इसके सारे बेनेफिट 599 रु वाले प्लान जैसे हैं। हालांकि, 899 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है।

जियो का 999 रु वाला प्लान

जियो का 999 रु वाला प्लान

यह प्लान 150 एमबीपीएस अपलोड और डाउनलोड स्पीड पर असीमित डेटा ऑफर करता है। यह अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, एक मुफ्त जियो ऐप सब्सक्रिप्शन के साथ और भी कई बेनेफिट प्रदान करता है। ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार, वूट सिलेक्ट, सोनी लिव, जी5, वूट किड्स, सन एनएक्सटी, होईचोई, यूनिवर्सल+, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, जियोसिनेमा, शेमारूमी, एरोज नाउ, के अलावा 1 साल का अमेजन प्राइम वीडियोज का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। ऑल्टबालाजी और जियोसावन का भी एक्सेस दिया जाएगा। इस प्लान में आपको 3.3 टीबी डेटा दिया जाएगा।

English summary

JioFiber Festival Bonanza offer going on getting benefits worth Rs 4500

Two plans are included under JioFiber Festival Bonanza Offer 2022, priced at Rs 599 and Rs 899.
Story first published: Monday, October 3, 2022, 18:50 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X