For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio : बंद हुए दो सस्ते प्लान, ग्राहकों को लगेगा झटका

|

नई दिल्ली, सितंबर 9। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो कल 10 सितंबर को अपना नया और पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को नाम दिया गया है जियो फोन नेक्स्ट। मगर जियो फोन नेक्स्ट की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने जियोफोन ग्राहकों के लिए अपने दो सबसे सस्ते प्रीपेड रिचार्ज पैक को चुपचाप बंद कर दिया है। रिलायंस जियो ने 39 रुपये और 69 रुपये के पैक को बंद कर दिया है जो अभी तक जियो उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध थे। आगे जानिए बाकी डिटेल।

Jio Fiber : पेश किए 6 नये प्लान, मिलेगा अनिलिमिटेड डेटा और कॉलिंग बेनेफिटJio Fiber : पेश किए 6 नये प्लान, मिलेगा अनिलिमिटेड डेटा और कॉलिंग बेनेफिट

बंद हो गए दोनों प्लान

बंद हो गए दोनों प्लान

ये दोनों प्लान अब जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं हैं। जियो ने अपने ग्राहकों को एक और झटका दिया है। कंपनी ने 39 रुपये और 69 रुपये के प्लान को हटाने के अलावा अपने कई प्लान्स पर 'बाय 1 गेट 1 फ्री' रिचार्ज ऑफर को भी बंद कर दिया है। अब जब कंपनी ने 39 रुपये और 69 रुपये के रिचार्ज पैक को हटा दिया है, तो जियोफोन ग्राहकों के लिए बेस पैक 75 रु से शुरू होते हैं। जबकि इनकी अधिकतम कीमत 749 रु है।

जानिए प्लान के बेनेफिट

जानिए प्लान के बेनेफिट

जियोफोन के 39 रुपये के प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। 39 रुपये के प्लान में कंपनी रोजाना 100 एमबी डेटा, सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट और 100 एसएमएस देती थी। दूसरी ओर 69 रुपये के प्लान में भी इसी तरह के बेनेफिट मिलते थे। इनमें 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग शामिल हैं।

69 रु वाले प्लान में ज्यादा डेटा

69 रु वाले प्लान में ज्यादा डेटा

69 रुपये के प्लान में कंपनी प्रतिदिन 0.5 जीबी यानी 500 एमबी डेटा देती थी। 69 रुपये के प्लान की भी वैलिडिटी भी केवल 14 दिनों की थी। जैसा कि ऊपर बताया गया है, टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में शुरू किए गए 'बाय 1 गेट 1 फ्री' ऑफर को भी खत्म कर दिया है। इस ऑफर के तहत यदि आपने 39 रुपये या 69 रुपये वाला प्लान रिचार्ज कराया हो तो इतने का ही एक रिचार्ज फ्री मिलता था। मगर अब इसे खत्म कर दिया गया है।

जियो के नये डिज्नी+ हॉटस्टार प्लान

जियो के नये डिज्नी+ हॉटस्टार प्लान

इस बात का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है कि क्या टेलीकॉम दिग्गज कल जियो फोन नेक्स्ट के साथ नये प्लान लॉन्च करेगी या नहीं। बहरहाल आपको बता दें कि जियो ने 1 सितंबर से डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वाले चार नए प्लान पेश किए। जियो डिज्नी+ हॉटस्टार के प्लान 499 रुपये से शुरू होते हैं और 2,599 रुपये तक जाते हैं। 499 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 3 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस, जियो ऐप्स का एक्सेस और डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन जैसे बेनेफिट मिलते हैं।

जियो के नये पोस्टपेड प्लान

जियो के नये पोस्टपेड प्लान

ऊपर बताए गए प्रीपेड डिज्नी+ हॉटस्टार प्लान के अलावा कंपनी ने हाल ही में जियो फाइबर के कुछ नये पोस्टपेड प्लान की भी घोषणा की। कंपनी ने अपने नए पोस्टपेड प्लान्स में डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन देना शुरू कर दिया गया है। ये नए प्लान 2,097 रुपये से शुरू होते हैं। जबकि इनमें सबसे महंगा प्लान 25,497 रुपये का है।

English summary

Jio Two cheap plans closed customers will be shocked

The validity of 14 days was available in JioPhone's Rs 39 plan. In the Rs 39 plan, the company used to give 100 MB data per day, unlimited voice calling benefit on all networks and 100 SMS.
Story first published: Thursday, September 9, 2021, 14:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X