For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब भी Jio के हैं Airtel-Vi से सस्ते प्लान, चेक करें दाम

|

नई दिल्ली, नवंबर 29। देश की तीनों प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों (रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई) ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने प्रीपेड प्लान महंगे कर दिए हैं। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (वीआई) ने पहले अपने प्लान महंगे किए। इनके बाद कल शाम को देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो ने भी रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया। एयरटेल और वीआई के नये प्लान लागू हो चुके हैं। वहीं जियो के नये प्लान 1 दिसंबर से एक्टिव हो जाएंगे। मगर जियो के प्लान अभी भी एयरटेल और वीआई से सस्ते हैं।

 

शानदार Recharge Plan : 107 रु में 90 दिन की वैलिडिटी, साथ में डेटा-कॉलिंग बेनेफिटशानदार Recharge Plan : 107 रु में 90 दिन की वैलिडिटी, साथ में डेटा-कॉलिंग बेनेफिट

कैसे हैं सस्ते

कैसे हैं सस्ते

एयरटेल और वीआई के दाम पहले भी जियो से थोड़े महंगे थे। अब एयरटेल और वीआई ने रिचार्ज प्लान्स की कीमत 25 फीसदी तक बढ़ाई है, जबकि जियो ने प्लान 21 फीसदी तक महंगे किए हैं। सबसे बेसिक अनलिमिटेड प्लान की बात करें तो एयरटेल और वीआई का 28 दिन वाला प्लान आपको अब 179 रु में मिलेगा। मगर जियो का यही प्लान 155 रु में मिलेगा।

एयरटेल का 219 रु वाला प्लान
 

एयरटेल का 219 रु वाला प्लान

एयरटेल का अगला प्लान जिसकी कीमत 219 रुपये थी, जिसमें 1 जीबी दैनिक डेटा मिलता है, अब 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 265 रुपये में मिलेगा। इसमें डेली 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके 249 रु प्लान वाले प्लान की कीमत 299 रुपये है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ 1.5 जीबी दैनिक डेटा मिलता है। वहीं 298 रुपये का प्लान जो 2 जीबी दैनिक डेटा के साथ आता है, की कीमत 359 रुपये है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस रोज मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

वीआई के 400 रु से सस्ते प्लान

वीआई के 400 रु से सस्ते प्लान

वीआई ने भी एयरटेल की तरह प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। वीआई का 149 रुपये वाला प्लान कुल 2 जीबी डेटा के साथ 179 रुपये में मिलेगा। हालांकि इसमें प्रति पैक केवल 300 एसएमएस हैं। मगर आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। वोडाफोन के 219 रुपये की कीमत अब 269 रुपये है, जो एयरटेल के 265 रु से थोड़ा ज्यादा है।

एयरटेल जैसा प्लान

एयरटेल जैसा प्लान

1.5 जीबी दैनिक डेटा वाला वीआई का 249 रुपये वाला प्लान अब 299 रुपये में मिलेगा, जो एयरटेल के समान है। वीआई के 299 रुपये वाले प्लान की कीमत 359 रुपये होगी और इसमें डेली 2 जीबी डेटा मिलता रहेगा। इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। एयरटेल की तरह वीआई ने लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की कीमतों में 400 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की है।

जियो के वीआई-एयरटेल से बेहतर प्लान

जियो के वीआई-एयरटेल से बेहतर प्लान

जियो के कुल 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस वाले 129 रुपये के प्लान की कीमत अब 155 रुपये होगी। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके 149 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 179 रुपये है, लेकिन इसमें आपको एयरटेल और वीआई की तुलना में बेहतर डेटा बेनेफिट मिलेगा। यह डेली 1जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस के साथ आता है। मगर इसकी वैलिडिटी 24 दिनों की है। इस लिंक पर आपको जियो (https://www.jio.com/) के सभी प्लान की लिस्ट मिलेगी। इस लिंक पर आपको एयरटेल (https://www.airtel.in/) के सभी प्लान की लिस्ट मिलेगी। इस लिंक पर आपको वीआई (https://www.myvi.in/) के सभी प्लान की लिस्ट मिलेगी।

English summary

Jio still has cheaper plans than Airtel Vi check price

Jio's new plans will be active from December 1. But Jio's plans are still cheaper than Airtel and Vi.
Story first published: Monday, November 29, 2021, 13:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X