For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio का धमाकेदार सस्ता प्लान, 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज मिलेगा 3 जीबी डेटा

|

नयी दिल्ली। रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो ने कई अलग-अलग कैटेगरी में ढेरों प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें रोज 1 जीबी से लेकर 3 जीबी तक डेटा वाले प्लान हैं। साथ ही आपको जियो की प्रीपेड प्लान की लिस्ट में विभिन्न वैलिडिटी वाले प्लान भी मिल जाएंगे। इन्हीं में एक ऐसा शानदार प्लान है, जिसमें आपको 84 दिन तक रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा। यानी इस प्लान में आपको कुल 252 जीबी डेटा दिया जाएगा। जहां तक कॉलिंग बेनेफिट का सवाल है तो आपको 84 दिन तक ही अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट मिलेगा। आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल।

 

कितने रु का ये है प्लान

कितने रु का ये है प्लान

जियो का ये प्रीपेड प्लान 999 रु का है, जिसमें आपको सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट के साथ डेली रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में रोज 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे। इतना ही नहीं आपको जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। जियो के 999 रु वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। बता दें कि इस प्लान में आपकी डेली 3 जीबी डेटा लिमिट पूरी होने के बाद भी आप इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर आपकी स्पीड 64 केबीपीएस तक घट जाएगी।

जियो का 555 रु वाला प्लान
 

जियो का 555 रु वाला प्लान

जियो के 555 रुपये वाले प्लान को काफी पहले लॉन्च किया था। इस प्लान के तहत ग्राहकों को रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। 555 रु वाले प्लान की कीमत 999 रु वाले प्लान के मुकाबले आधी है, मगर इसमें डेटा बेनफिट भी आधा ही है। इस प्लान में आपको रोज 1.5 जीबी डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। साथ ही आपको जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

349 रु में रोज 3 जीबी डेटा

349 रु में रोज 3 जीबी डेटा

3 जीबी डेटा लिमिट में जियो का एक और प्लान है, जिसकी कीमत 349 रु है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट, रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स के कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

जियो से कीजिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग

जियो से कीजिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग

रिलायंस जियो ने 1 जनवरी 2021 से ग्राहकों के लिए सभी नेटवर्कों पर फ्री कॉलिंग की सुविधा शुरू कर दी है। जियो यूजर्स सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। 1 जनवरी से रिलायंस जियो इंफोकॉम ने एक बार फिर से ऑफ-नेट घरेलू वॉयस कॉल मुफ्त कर दी है। ऑफ-नेट कॉल्स पर इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (आयूसी) समाप्त हो गया है। इससे जियो से सभी नेटवर्कों अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग हो सकेगी।

पहले लेती थी चार्ज

पहले लेती थी चार्ज

पहले जियो के प्रीपेड प्लान्स में अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए सीमिट आईयूसी मिनट मिलते हैं। जियो ने अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का ऐलान करते हुए कहा कि वह अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के अपने वादे पर प्रतिबद्ध है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के आदेश के बाद जियो ने आईयूसी समाप्त करने का ऐलान किया।

दिखने में घास पर है बेशकीमती, 1 किलो में मिल जाएगा 1.5 तौला Goldदिखने में घास पर है बेशकीमती, 1 किलो में मिल जाएगा 1.5 तौला Gold

English summary

Jio rs 999 plan 3GB data will be available daily with unlimited calling for 84 days

Reliance Jio is the largest telecom company in the country. Jio has launched a lot of plans in many different categories. There are plans with data from 1 GB to 3 GB daily.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X