For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio : 666 रु वाले प्लान पर मिल रही 250 रु की छूट, जल्दी करें रिचार्ज

|

Jio Recharge Offer : रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इसके देश में करोड़ों यूजर्स हैं। यदि आप भी उनमें से एक हैं, तो यह खबर आपके काम आएगी। असल में रिलायंस जियो के एक रिचार्ज प्लान पर ऑफर चल रहा है। इसके एक खास प्लान पर आप 250 रु तक बचा सकते हैं। जी हां आप इसके 84 दिन वाले प्लान पर भारी बचत कर सकते हैं।

 
Jio : 666 रु वाले प्लान पर मिल रही 250 रु की छूट, जल्दी करें

जियो का 666 रु वाला प्लान
लोग अकसर एक महीने वाला प्लान रिचार्ज कराते हैं, जो 28 दिन का होता है। हर 28 दिन में रिचार्ज कराना एक बड़ा झंझट है। ऐसे में आप इस झंझट से बचने के लिए एक साल या 84 दिन वाला प्लान रिचार्ज करा सकते हैं। यदि आप 84 दिन वाला प्लान रिचार्ज कराते हैं तो बहुत बेहतर है, क्योंकि जियो के 84 दिन वाले प्लान पर ही ऑफर पेश किया जा रहा है, जिसकी कीमत 666 रु है।

 

250 रु का कैशबैक
जियो के 84 दिनों के प्लान्स में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्लान 666 रुपये का है। इसी प्लान पर आप 250 रुपये तक बचा सकते हैं। ये बचत आपको कैशबैक के रूप में होगी।

Jio : 666 रु वाले प्लान पर मिल रही 250 रु की छूट, जल्दी करें

ऐसे करनी होगी पेमेंट
ध्यान रहे कि यदि आप 666 रु वाला प्लान रिचार्ज कराते हैं तो आपको एक खास चैनल से इसकी पेमेंट करनी होगी। आपको पेमेंट करनी होगी क्रेडपे यूपीआई के माध्यम से। ऑफर का फायदा लेने के लिए माईजियो ऐप पर जाएं। वहां जाकर 666 रुपये वाला रिचार्ज प्लान चुन लीजिए। इसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर जाएं। यहीं आपको ऊपर ऑफर का भी ऑप्शन दिखेगा।

मिल जाएगा 250 रु कैशबैक
यदि आप ऑफर में क्रेडपे यूपीआई के जरिए पेमेंट करते हैं तो 250 रुपये तक का कैशबैक आपको मिलेगा। इसके लिए मिनिमम लेन-देन राशि 149 रुपये है और आप तो 666 रु का रिचार्ज करें तो आपको 250 रु का कैशबैक मिलेगा। ध्यान रहे कि आपको अधिकतम 250 रु का कैशबैक मिलेगा। ये कम भी हो सकता है।

Jio : 666 रु वाले प्लान पर मिल रही 250 रु की छूट, जल्दी करें

जानिए प्लान के बेनेफिट
जियो का 666 रु वाला प्लान काफी पसंद किया जाता है। इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की होती है। ये प्लान आपको रोज 1.5 जीबी डेटा उपयोग करने की सुविधा देगा। यानी 84 दिनों में आपको पूरा 126 जीबी डेटा मिलेगा। 1.5 जीबी डेली हाई स्पीड डेटा खत्म जाए तो भी आपको 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलता रहेगा। बाकी ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। ये बेनेफिट आपको सभी नेटवर्कों पर मिलेगा। ये प्लान 100 एसएमएस प्रतिदिन का फायदा भी दिलाएगा। आपको कई जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा, जिनमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड शामिल हैं।

जियो 5जी सर्विस
जियो की साइट पर ये जानकारी है कि सभी यूजर्स अपने क्षेत्र में उपलब्ध होने के बाद 5जी नेटवर्क से कनेक्ट किए जाएंगे। यूजर्स को अलग से 5जी सिम खरीदने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि मौजूदा 4जी सिम 5जी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगी। तो, आपको बस यह सुनिश्चित करना होगा कि आप 5जी सपोर्ट वाले फोन का उपयोग कर रहे हैं और आपके पास 239 रुपये या इससे ज्यादा वाला प्लान एक्टिव है।

Airtel का नया सस्ता प्रोडक्ट लॉन्च, करेगा आपके घर की रखवालीAirtel का नया सस्ता प्रोडक्ट लॉन्च, करेगा आपके घर की रखवाली

English summary

Jio Rs 250 off on Rs 666 plan recharge quickly

The most liked plan among Jio's 84 days plans is Rs 666. You can save up to Rs 250 on this plan. You will get this savings in the form of cashback.
Story first published: Tuesday, November 8, 2022, 17:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?