For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio : एक रिचार्ज से चलेगा 4 लोगों का मोबाइल, मिलेगा Amazon-Netflix सब्सक्रिप्शन फ्री

|
Jio : एक रिचार्ज से चलेगा 4 लोगों का मोबाइल

Jio Best Recharge Plan : रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इसके प्लान पोर्टफोलियो में कई शानदार ऑप्शन हैं। आपके पास सस्ते और महंगे दोनों तरह के रिचार्ज प्लान्स खरीदने का विकल्प रहता है। पर क्या आप जानते हैं कि जियो के पास एक ऐसा प्लान है, जिससे 4 लोग अपना मोबाइल चला सकते हैं। जी हां एक रिचार्ज पर 4 लोगों के मोबाइल चलेंगे। आगे जानिए इस प्लान की डिटेल।

Reliance Jio का नेटवर्क डाउन, लोग कर रहे शिकायत, चेक करें अपना मोबाइलReliance Jio का नेटवर्क डाउन, लोग कर रहे शिकायत, चेक करें अपना मोबाइल

क्या मिलेंगे बेनेफिट

क्या मिलेंगे बेनेफिट

आप परिवार के 4 लोगों के लिए एक ही प्लान से काम चला सकते हैं। ऐसा भी नहीं है ये प्लान बेनेफिट के साथ नहीं आता। इस प्लान में सभी यूजर्स को कॉलिंग के अलावा डेटा और एसएमस के साथ-साथ अमेजन और नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्श भी मिलेगा।

कितनी है कीमत
ये है जियो का फैमिली रिचार्ज प्लान, जो चार लोगों के लिए बेस्ट है। इस एक रिचार्ज प्लान में 4 मोबाइल चल सकते हैं। जियो के जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं वो इसके पोस्टपेड पोर्टफोलियो में आता है। इस प्लान की कीमत है 999 रुपये, जो आपको बिलिंग साइकिल में चुकाने होंगे। ये रिचार्ज प्लान यूजर्स को 200 जीबी डेटा बेनेफिट दिलाता है।

डेटा खत्म हो जाए तो क्या करें

डेटा खत्म हो जाए तो क्या करें

अगर डेटा लिमिट खत्म हो जाए तो यूजर्स 10 रुपये प्रति जीबी के रेट पर डेटा खरीद सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इस प्लान में यूजर्स को डेटा रोलओवर की भी सुविधा मिलती है। इसकी लिमिट 500 जीबी तक है। इस सुविधा के तहत आप 500 जीबी तक बचा हुए डेटा अगले महीने इस्तेमाल कर सकेंगे।

5जी सर्विस होगी उपलब्ध
ये प्लान में मुख्य यूजर के अलावा तीन अन्य लोगों को भी प्लान यूज करने की सुविधा देगा। ये प्लान कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली दिलाएगा। एक अहम बात यह है कि प्लान खरीदने वाले यूजर्स के लिए 5जी सर्विस उपलब्ध होगी। इस प्लान में यूजर्स को नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन

अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन

ये प्लान यूजर्स को अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिलाएगा। इतना ही नहीं यूजर्स जियो ऐप्स के कॉम्पलिमेंट्री एक्सेस के भी एलिजिबल होंगे। आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी का फ्री एक्सेस मिलेगा।

5G Launch in India| अब पुराने smartphone का क्या होगा? | All you need to know about 5G| Good Returns
बाकी पोस्टपेड प्लान

बाकी पोस्टपेड प्लान

यदि आप बेस्ट वैल्यू वाला प्लान चाहते हैं तो 199 रुपये के रेगुलर पोस्टपेड प्लान का उपयोग कर सकते हैं। इसमें आपको ओटीटी सब्सक्रिप्शन एक्सेस नहीं मिलेगा। अगर आप नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान और अमेज़न प्राइम वीडियो का एक्सेस चाहते हैं, तो आप 399 रुपये का पोस्टपेड प्लस प्लान ले सकते हैं। यह आपको 199 रुपये के प्लान से 50 जीबी अधिक डेटा भी देता है। जियो के पास टेलीकॉम ऑपरेटरों के बीच पोस्टपेड प्लान की सबसे अच्छी लाइनअप है। अगर आप एक जियो पोस्टपेड कनेक्शन लेने जा रहे हैं या अपने मौजूदा प्रीपेड जियो कनेक्शन को पोस्टपेड कनेक्शन में बदलने जा रहे हैं, तो बता दें कि जियो के पास पोस्टपेड पोर्टफोलियो में 599 रु, 799 रु, 999 रु और 1499 रु के प्लान शामिल हैं। ऐसे में आपको जियो के अलग-अलग पोस्टपेड प्लान की डिटेल पहले ही जानने की जरूरत है।

English summary

Jio plan use 4 mobile with one recharge get Amazon Netflix free subscription

The cost of this plan is Rs 999, which you will have to pay in the billing cycle. This recharge plan gives 200 GB data benefit to the users.
Story first published: Sunday, January 1, 2023, 14:50 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X