For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio Mart का शानदार ऑफर, फ्री मिलेगी कोविड केयर किट

|

नयी दिल्ली। जियो मार्ट, जो इस समय देश भर में किराना स्टोर के साथ एक्टिव भागीदारी के माध्यम से सेवाएं दे रही है, को रिलायंस की 43वीं एजीएम पर औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया है। इस प्लेटफॉर्म को किराना स्टोरों को डिजिटल रूप से सक्षम, सशक्त और शामिल करने के लिए तैयार किया गया है। एजीएम में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म से किराना स्टोर अपने ग्राहकों के साथ जुड़े रहेंगे और लेन-देन करेंगे। वैसे भी कोरोनावारस के चलते लोग जरूरी सामानों का ऑनलाइन ऑडर दे रहे हैं। ऐसे में जियो मार्ट एक शानदार ऑप्शन है। बता दें कि रिलायंस जियो की तरह जियो मार्ट पर भी शुरुआत में फ्री ऑफर पेश किया गया है। पहला आर्डर करने वालों को फ्री में कोविड केयर किट दी जाएगी।

200 शहरों में पहुंचा जियो मार्ट

200 शहरों में पहुंचा जियो मार्ट

अच्छी बात ये है कि ऑपचारिक लॉन्चिंग से पहले ही जियो मार्ट पहले से ही देश के 200 शहरों में पहुंच चुका है। जियो मार्ट देश भर के ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने और डिलिवरी कैपेसिटी में इजाफा करने के लिए भी बहुत तेजी से कार्य कर रहा है। कंपनी का उद्देश्य लोगों तक आसानी से जरूरत का सामान पहुंचाना और उनके ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है। जानकारी के लिए बता दें कि जियो मार्ट पर बहुत दवा और स्वास्थ्य प्रोडक्‍ट्स के साथ-साथ इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स प्रोडक्ट भी उपलब्ध होगें।

व्हाट्सऐप से होगा कनेक्ट

व्हाट्सऐप से होगा कनेक्ट

रिलायंस बहुत जल्द जियो मार्ट को व्हाट्सऐप के साथ पेश कनेक्ट करेगी। इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म से बड़ी संख्या में छोटे दुकानदारों को भी जोड़ने की कवायद की जा रही है। जियो मार्ट से किराना स्टोर अपना बिजनेस बढ़ा सकेंगे। साथ ही उनकी इनकम में भी इजाफा होगा। नतीजे में देश की मौजूदा मैन्‍युफैक्‍चरिंग कैपेसिटी बढ़ेगी और स्टार्टअप्स को फायदा मिलेगा। इस पहल से भारत आने वाले समय में बड़े मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब में परिवर्रित होगा और देश बढ़ती जरूरतों को पूरा कर सकेगा।

रिलायंस की 43वीं एजीएम

रिलायंस की 43वीं एजीएम

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं सालाना आम बैठक हुई। शुरुआती संबोधन कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दिया। उन्होंने अपने संबोधन में जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश करने वाली कंपनियों का जिक्र किया। अंबानी के मुताबिक हमारे उपभोक्ता और तकनीक व्यवसाय ने तेजी से विकास किया है। डेटा ट्रैफ़िक में भारी वृद्धि (कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण हाल के महीनों में डेटा ट्रेफिक काफी बढ़ा है) के बावजूद जियो नेटवर्क ने मजबूती पकड़ रखी। उन्होंने कहा कि जियो का मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क सबसे बड़ा है और इसने पिछले महीने 500 करोड़ जीबी डेटा डिलीवर किया। जियोफाइबर पर 10 लाख से अधिक घर जुड़े हुए हैं।

Mukesh Ambani : दुनिया की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनियों में के एक बनेगी रिलायंसMukesh Ambani : दुनिया की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनियों में के एक बनेगी रिलायंस

English summary

Jio Mart great offer free kovid care kit

The good thing is that even before the conceptual launch, Jio Mart has already reached 200 cities in the country.
Story first published: Wednesday, July 15, 2020, 17:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X