For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio खास लोगों को दे रही 10 जीबी फ्री डाटा, ऐसे जानें आपको मिला या नहीं

|

नयी दिल्ली। इंटरनेट डेटा की जरूरत अब काफी ज्यादा बढ़ गई है। लोग डेटा की जरूरत पूरी करने के लिए हर महीने रिचार्ज करवाते हैं। जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल अलग अलग कैटेगरी में विभिन्न बेनेफिट वाले प्लान ऑफर करती हैं, जिनमें डेली 1 जीबी से लेकर 3 जीबी तक डेटा मिलता है। पहले जो डेटा की कीमत 250 रु 1 जीबी थी, अब घट कर 4 रुपये प्रति डेटा रह गई है। मगर यदि आपको फ्री में डेटा मिले तो कैसा रहेगा। जी हां जियो ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने कुछ खास ग्राहकों को मुफ्त में 10 जीबी डेटा दे रही है। ये डेटा जियो की तरफ से 5 दिनों के लिए दिया जा रहा है। 5 दिनों तक जियो अपने चुनिंदा ग्राहकों को रोज फ्री में 2 जीबी डेटा दे रही है। आइये जानते हैं किसे मिलेगा फ्री डेटा।

 

लॉकडाउन में जियो का खास तोहफा

लॉकडाउन में जियो का खास तोहफा

माना जा रहा है कि जियो ने कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों की परेशानी को कम करने के लिए इस ऑफर की पेशकश की है। कंपनी ने अप्रैल में भी इसी तरह की पेशकश की थी जिसमें चुनिंदा उपभोक्ताओं को चार दिनों की वैलिडिटी के साथ 2 जीबी दैनिक मुफ्त डेटा दिया गया था। जियो ने हाल ही में अपने 30 दिनों की वैलिडिटी वाले "वर्क फ्रॉम होम" एड-ऑन पैक्स को भी अपडेट किया है। इससे पहले ऐड-ऑन पैक तब तक वैलिड था जब तक मौजूदा आधार प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी हो। हालांकि कंपनी ने मौजूदा प्लान बेनेफिट से इसे अलग करते हुए 30 दिनों के लिए वैलिड कर दिया है।

किसे मिल रहा फ्री डेटा
 

किसे मिल रहा फ्री डेटा

गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ जियो ग्राहकों ने OneTech फोरम पर पोस्ट किया है कि उनका अकाउंट मुफ्त में 2 जीबी दैनिक डेटा एड-ऑन पैक के साथ क्रेडिट किया गया है। जिन दो ग्राहकों ने इस बारे में जानकारी दी है उन्हें 5 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2 जीबी हाई स्पीड डेटा प्राप्त हुआ है। यानी इन ग्राहकों को 5 दिनों तक मुफ्त में कुल 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो ये फ्री डेटा देने के लिए कोई पैटर्न या तरीका इस्तेमाल नहीं कर ही है, बल्कि ये डेटा रेंडमली किसी भी ग्राहक को मिला है।

आपको मिला या नहीं ऐसे करें चेक

आपको मिला या नहीं ऐसे करें चेक

यह ध्यान देने वाली बात है कि 2 जीबी डेली फ्री डेटा आपको मौजूदा डेटा पैक के अतिरिक्त दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि आपको अपने मौजूदा जियो प्रीपेड प्लान में मिलने वाले डेटा के ऊपर ये एक्स्ट्रा फ्री डेटा मिलेगा। अगर आप जियो ग्राहक हैं और चेक करना चाहते हैं कि आपको फ्री डेटा मिला या नहीं तो आप MyJio ऐप के MyPlans सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हैं। अतिरिक्त डेटा Jio Data Pack टाइटल के तहत उपलब्ध है। जैसा कि ऊपर बताया गया है यह पहली बार नहीं है जब जियो ने ग्राहकों फ्री डेटा दिया है। अप्रैल 2020 से पहले कंपनी ने 2018 में भी जियो सेलिब्रेशन पैक के तहत भी इसी तरह का बेनेफिट दिया था।

Vodafone लाई 29 रु वाला बेहद सस्ता प्लान, मिलेंगे कई बेनेफिटVodafone लाई 29 रु वाला बेहद सस्ता प्लान, मिलेंगे कई बेनेफिट

English summary

Jio is giving 10 GB data for free know who is getting

If you are a Jio customer and want to check whether you got free data or not, then you can check by going to MyPlans section of MyJio app. Additional data is available under the Jio Data Pack title.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X