For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

छोटे कारोबारियों के लिए Jio ने पेश किया JioBusiness, कारोबारियों को मिलेगी कई सुविधाएं

र‍िलायंस ज‍ियो देश भर के माइक्रो, छोटे और मध्यम श्रेणी के कारोबारियों (एमएसएमबीएस) के लिए नया ऑफर जियो बिजनेस पेश किया है। जियो के इस प्‍लान से छोटे और मध्यम कारोबारियों को डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ने में मदद मि‍लेगी।

|

नई द‍िल्‍ली: र‍िलायंस ज‍ियो देश भर के माइक्रो, छोटे और मध्यम श्रेणी के कारोबारियों (एमएसएमबीएस) के लिए नया ऑफर जियो बिजनेस पेश किया है। जियो के इस प्‍लान से छोटे और मध्यम कारोबारियों को डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ने में मदद मि‍लेगी। बता दें कि कंपनी का दावा है कि ये बाजार से 10 गुना सस्ती सेवाएं होगी। इसके तहत कंपनी एमएसएमबीएस को अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स की तुलना में दसवें भाग के बराबर की कीमत पर इंटीग्रेटेड फाइबर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी जिससे वे अपने कारोबार को बढ़ा सकेंगे।

छोटे कारोबारियों के लिए Jio ने पेश किया JioBusiness

Jio का नया धमाका : 749 के रिचार्ज में सालभर पाएं सबकुछ FREE

 5 करोड़ कारोबारियों को होगा फायदा

5 करोड़ कारोबारियों को होगा फायदा

जियो के इस प्लान के तहत छोटे व्यापारियों को 901 रुपये में 100Mbps की स्पीड से डेटा मिलेगा। इस प्लान के तहत 5 करोड़ माइक्रो, स्मॉल और मीडियम बिजनेसेज को फायदा होगा। इस नई योजना का ऐलान करते हुए रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी माइक्रो, स्मॉल और मीडियम बिजनेसेज इंडियन इकोनॉमी के मूल आधार हैं। किसी इंटीग्रेटेड डिजिल सर्विसेज ऑफरिंग की अनुपस्थिति और एडवांस्ड एंटरप्राइज ऑफरिंग को अपनाने की जानकारी के अभाव में एमएसएमबीएस अपने कारोबार को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल तकनीकी का प्रयोग नहीं कर पाते है।

 सिर्फ 901 रुपए में लगवाएं ब्रॉडबैंड

सिर्फ 901 रुपए में लगवाएं ब्रॉडबैंड

अब जियो बिजनेस इस गैप को कम करते हुए छोटे कारोबारियों को इंटीग्रेटेड एंटरप्राइज-ग्रेड वॉइस एंड डेटा सर्विस, डिजिटल सॉल्यूशंस और डिवाइसेज उपलब्ध कराएगा। ये ईजी-टू-यूज सॉल्यूशंस उन्हें अपने बिजनेस को आसानी से चलाने में मदद करेगा और वे इससे वे बड़े बिजनेसेज से कम्पीट कर पाएंगे। कनेक्टिविटी, प्रोडक्टिविटी और ऑटोमेशन टूल के लिए छोटे बिजनेसेज 15,000 से 20,000 रुपये खर्च करते हैं। आज हम छोटे बिजनेसेज को बढ़ावा देने के लिए फर्स्ट स्टेप ले रहे हैं। इसमें वे इस खर्चे का 10वें हिस्से में सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी जियो बिजनेस के तहत दो प्लांस ऑफर कर रही है जिसमें पहला जियो बिजनेस ब्रॉडबैंड और वॉयस प्लान है और इसकी कीमत 901 रुपये है। इसमें 100mbps की स्पीड से अनलिमिटेड फाइबर-ब्रॉडबैंड मिलेगा। इसके अलाव इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और फिक्सड मोबाइल कन्वर्जेंस की सुविधा मिलेगी।

 ज‍ियो डिजिटल इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस प्लांस

ज‍ियो डिजिटल इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस प्लांस

इस प्लान की कीमत 5001 रुपये है और इसमें कंपनी कनेक्टिविटी से लेकर डिजिटल सॉल्यूशंस और डिवाइस सपोर्ट प्रोवाइड करवाती है। इसमें आपको 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट, वॉयस कॉल आदि की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आपको माइक्रोसॉफ्ट 365 के तहत कई टूल्स का एक्सेस मिलेगा जिसमें एम्पलॉई अटेंडेंस, मार्केटिंग टूल, जियो मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम और डिवाइस आदि शामिल हैं।

 जियो बिजनेस के प्रमुख फायदे

जियो बिजनेस के प्रमुख फायदे

- बेहतर उपभोक्‍ता अनुभव: उपभोक्‍ता लाइफसाइकिल के बीच बेहतर जुड़ाव।
- बिजनेस को ऑनलाइन लाना और राजस्‍व में वृद्धि: बिजनेस को ऑनलाइन बनाता है।
- 24×7 ऑपरेशन का परिचालन: कर्मचारियों, उपभोक्‍ता और व्‍यवसाय का कभी भी कहीं से भी प्रबंधन करना।
- कारोबारी दक्षता में वृद्धि: ऑपरेशन को बढ़ाने के लिए डिजिटल समाधान का उपयोग
- लागत में कमी: डिजिटल सॉल्‍यूशंस के जरिये प्रोडक्टिविटी में इजाफा

 ऐसे करें जियो बिजनेस के लिए अप्लाई

ऐसे करें जियो बिजनेस के लिए अप्लाई

  • अगर आप जियो बिजनेस के इन प्लांस को अपनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको www.jio.com/business पर जाना होगा।
  • यहां आपको Interested का सेक्शन मिलेगा जहां आपको अपना कॉन्टैक्ट डिटेल प्रोवाइड करना होगा।
  • इसके बाद जियो बिजनेस के एग्जीक्यूटिव आपसे संपर्क कर इस बारे में जानकारी दे देंगे।

English summary

Jio Introduces JioBusiness For Small Businesses

The telecom company will provide internet fiber connectivity to small businesses at a cost of 10 per cent of the current prices under Jio Business.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X