For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio : 149 रु के पैक में दूसरों दे रही 22 जीबी डेटा ज्यादा, बाकी बेनेफिट भी हैं शानदार

|

नई दिल्ली, जुलाई 25। जो ग्राहक किसी सस्ते प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं तो उनके लिए रिलायंस जियो का एक बेस्ट प्लान है। इस प्लान की कीमत 149 रु है। अहम बात यह है कि देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी इस प्लान में बाकी दोनों बड़ी कंपनियों, एयरटेल और वीआई, से 22 जीबी अधिक डेटा दे रही है। साथ ही कई अन्य बेनफिट भी दिए जा रहे हैं। जानते हैं इस प्लान की बाकी डिटेल।

इससे सस्ता कुछ नहीं : सिर्फ 397 रु में पूरे साल मोबाइल रहेगा एक्टिव, ये है रिचार्ज प्लानइससे सस्ता कुछ नहीं : सिर्फ 397 रु में पूरे साल मोबाइल रहेगा एक्टिव, ये है रिचार्ज प्लान

कैसे मिल रहा 22 जीबी डेटा अधिक

कैसे मिल रहा 22 जीबी डेटा अधिक

जियो के 149 रु वाले प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है। इस प्लान में कंपनी आपको रोज 1 जीबी डेटा देगी। यानी 24 दिनों में कुल 24 जीबी डेटा। अब बात करते हैं एय़रटेल और वीआई की। इन दोनों कंपनियों के पास भी 149 रु वाले प्लान हैं। मगर ये दोनों ही कंपनियां सिर्फ 2-2 जीबी डेटा देती हैं। मगर इन प्लानों की वैलिडिटी 28 दिन रहती है।

जियो के प्लान के बाकी बेनेफिट

जियो के प्लान के बाकी बेनेफिट

जियो के 149 रु वाले प्लान के बाकी बेनेफिट की बात करें तो इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा खत्म होने पर 64 केबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलता रहेगा। आपको रोज 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाएंगे। वीआई के 149 रु वाले प्लान की बात करें तो आपको 2 जीबी कुल डेटा के अलावा टोटल 300 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग और वीआई मूवीज एंड टीवी का बेसिक एक्सेस मिलेगा।

एयरटेल के प्लान के बेनेफिट

एयरटेल के प्लान के बेनेफिट

एयरटेल अपने 149 रु वाले प्लान में कुल जीबी डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट के अलावा टोटल 300 एसएमएस दे रही है। साथ ही 30 दिन का प्राइम वीडियो का मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल, फ्री हेलोट्यून्स, फ्री विंक म्यूजिक एक्सेस और एयरटेल एक्सट्रीम का एक्सेस दिया जाएगा।

एयरटेल का डेली 1 जीबी वाला प्लान

एयरटेल का डेली 1 जीबी वाला प्लान

एयरटेल 199 रुपये में अनलिमिटेड कॉल बेनिफिट्स और 1 जीबी डेली डेटा दे रहा है। हालांकि इस प्लान में ज्यादा डेटा नहीं दिया जा रहा है, लेकिन आपको कम से कम अनलिमिटेड कॉलिंग और साथ ही डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। यह प्लान उनके लिए है जिन्हें कॉलिंग और सीमित डेटा की जरूरत है। यह प्लान अमेज़न मोबाइल वर्जन के 30 दिन के फ्री ट्रायल के साथ आता है। आपको मुफ्त अनलिमिटेड हैलो ट्यून्स, विंक म्यूजिक का एक्सेस और एयरटेल एक्सट्रीम सर्विस भी मिलती है। 199 रुपये के पैक की वैलिडिटी 24 दिनों की है।

जियो का 199 रु वाला प्लान

जियो का 199 रु वाला प्लान

जियो के 199 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 1.5 जीबी दैनिक डेटा मिलता है। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। योजना में जियो ऐप्स का एक्सेस भी शामिल है, जिसमें जियोटीवी, जियोसिनेमा और अन्य ऐप शामिल हैं। वीआई के पास भी 1 जीडी डेली डेटा वाला प्रीपेड प्लान है। इस प्लान की कीमत 199 रु है। 199 रुपये वाले वीआई के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान में वीआई मूवीज और टीवी का मुफ्त एक्सेस मिलता है। यह प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

English summary

Jio giving 22 GB more data in the pack of Rs 149 other benefits are also great

Let's talk about Airtel and Wii. Both these companies also have plans of Rs 149. But both these companies give only 2-2 GB data. But the validity of these plans remains 28 days.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X