For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio Fiber : पेश किए 6 नये प्लान, मिलेगा अनिलिमिटेड डेटा और कॉलिंग बेनेफिट

|

नई दिल्ली, सितंबर 8। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस जियो फाइबर के लिए 6 नए पोस्टपेड प्लान का ऐलान किया है। यह पहली बार है जब कंपनी ने तिमाही योजनाओं (तीन महीने) की घोषणा की है। अब तक जियो फाइबर द्वारा पेश किए जाने वाले सभी पोस्टपेड प्लान 6 महीनों या वार्षिक प्लान होते थे। एक और बदलाव यह है कि घोषित नये प्लान में बेस स्पीड 100 एमबीपीएस है। सालाना और छमाही प्लानों में दी जाने वाली बेस स्पीड 30 एमबीपीएस है। इनमें सबसे सस्ते नये प्लान की कीमत 2,097 रुपये है, जबकि सबसे किफायती सालाना और सालाना प्लान क्रमशः 2394 रुपये और 4,788 रुपये से शुरू होते हैं। आगे जानिए सभी नये प्लान्स की डिटेल।

Jio : लॉन्च किए 5 नये प्लान, Disney+ Hotstar के साथ मिलेगा रोज 3 जीबी तक डेटाJio : लॉन्च किए 5 नये प्लान, Disney+ Hotstar के साथ मिलेगा रोज 3 जीबी तक डेटा

​जियो फाइबर का 2,097 रुपये का तिमाही पोस्टपेड प्लान

​जियो फाइबर का 2,097 रुपये का तिमाही पोस्टपेड प्लान

ये जियो फाइबर का एंट्री-लेवल का प्लान है। यह 699 रुपये के मासिक प्लान से काफी मिलता-जुलता है, जिसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एमबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इस प्लान में किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म और म्यूजिक स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन जैसे अतिरिक्त बेनेफिट शामिल नहीं हैं।

जियो फाइबर 2,997 रुपये का तिमाही पोस्टपेड प्लान
2,997 रुपये वाले इस प्लान में आपका मासिक खर्च 999 रुपये प्रति माह रहेगा। साथ ही आपको 150 एमबीपीएस की गति से असीमित डेटा और कॉलिंग बेनेफिट मिलेगा। इस प्लान में लगभग 13 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और म्यूजिक स्ट्रीमिंग सबस्क्रिप्शन का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

​जियो फाइबर का 4,497 रुपये वाला तिमाही पोस्टपेड प्लान

​जियो फाइबर का 4,497 रुपये वाला तिमाही पोस्टपेड प्लान

यह 1,499 रुपये वाले मासिक प्लान के समान ही है। इस प्लान में 300 एमबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग बेनेफिट मिलता है। इसके साथ ही यह प्लान 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म और अन्य सेवाओं के कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

​जियो फाइबर का 7,497 रुपये वाला तिमाही पोस्टपेड प्लान

​जियो फाइबर का 7,497 रुपये वाला तिमाही पोस्टपेड प्लान

जियो फाइबर के 7,497 रुपये वाले तिमाही पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग दिया जाता है। इस प्लान में ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है। वहीं डेटा के लिए 500 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। यह जियो फाइबर के 1,999 रुपये के मासिक प्लान के समान है।

जियो फाइबर का 11,997 रुपये वाला तिमाही पोस्टपेड प्लान

जियो फाइबर का 11,997 रुपये वाला तिमाही पोस्टपेड प्लान

यह जियो फाइबर द्वारा पेश किए जाने वाले सबसे तेज ब्रॉडबैंड प्लान्स में से एक है। इसकी कीमत तीन महीने के लिए 11,997 रुपये है और इसमें अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग के साथ 1 जीबीपीएस की स्पीड मिलती है। योजना में आपको फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन के बेनेफिट मिलते हैं।

जियो फाइबर का 25,497 रुपये का तिमाही पोस्टपेड प्लान

जियो फाइबर का 25,497 रुपये का तिमाही पोस्टपेड प्लान

इस प्लान की स्पीड 11,997 रुपये के प्लान जितनी ही है। मगर इसमें अतिरिक्त 6600 जीबी डेटा मिलता है। अन्य बेनेफिट में अनलिमिटेड कॉलिंग, ओटीटी सब्सक्रिप्शन आदि शामिल हैं। बता दें कि जियोफोन नेक्स्ट 10 सितंबर को खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। रिलायंस ने इस साल जून में अपनी सालाना बैठक के इवेंट के दौरान अपने पहले स्मार्टफोन की उपलब्धता की घोषणा की थी। इस फोन को गूगल के साथ साझेदारी में डिजाइन किया गया है और यह उन लोगों के लिए है जो 2जी से 4जी कनेक्टिविटी में अपग्रेड करना चाहते हैं।

English summary

Jio Fiber 6 new plans introduced will get unlimited data and calling benefits

This is the entry-level plan of Jio Fiber. It is very similar to the Rs 699 monthly plan, in which you will get unlimited data at 100 Mbps speed along with unlimited calling on any network.
Story first published: Wednesday, September 8, 2021, 12:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X