Jio का धमाका, 1299 रु में चलाएं साल भर फोन, जानें अन्य फायदे
नयी दिल्ली। हर बार महीने भर का प्लान रिचार्ज करा कर थक गए हैं तो आपको सालाना प्लान लेना चाहिए। इससे बार बार हर महीने होने वाले खर्च से साल भर के लिए मुक्ति मिल जाती है। जियो ग्राहकों के लिए अच्छी बात ये है कि कंपनी ने कई सालाना प्लान पेश किए हैं। जियो के लंबी अवधि वाले प्लान्स में 365 दिनों वाले 2399 रु और 2599 रु के अलावा 4999 रु का 360 दिन वाला प्लान भी शामिल है। इसी तरह कंपनी का एक और प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 336 दिनों की है। यानी यदि अब आप ये प्लान रिचार्ज कराएं तो आपको पूरे साल फिर से रिचार्ज पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल।

1299 रु वाला प्लान
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास 1299 रु वाला प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। वैसे तो आपको 24 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा। ये लिमिट पूरी होने पर भी आपको 64 केबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलता रहेगा। ध्यान रहे कि 24 जीबी हाई स्पीड 336 दिनों के लिए है।

अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट
आईयूसी चार्ज खत्म हो गया है। इससे जियो ने भी सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड कॉलिंग की शुरुआत कर दी है। पहले जियो सभी प्लान्स में अन्य नेटवर्कों पर कॉलिंग के लिए लिमिटेड मिनट देते थे। इसके ऊपर कॉलिंग (जियो से अन्य नेटवर्कों पर) के लिए ग्राहकों को अलग से टॉकटाइम रिचार्ज करना पड़ता। मगर अब जियो से सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड कॉलिंग की शुरुआत हो गयी है। 1299 रु वाले प्लान में भी 336 दिनों तक जियो से सभी नेटवर्कों फ्री कॉलिंग बेनेफिट मिलेगा।

जानिए 1299 रु वाले प्लान के बाकी बेनेफिट
जियो के 1299 रु वाले प्लान में 336 दिनों के लिए आपको 3600 एसएमएस फ्री मिलेंगे। साथ ही जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। अगर आप जियो की साइट की इस प्लान को ढूंढें तो आपको ये Other ऑप्शन में मिलेगा।

जियो के अन्य दो प्लान
Other कैटेगरी में जियो के दो अन्य सस्ते प्लान भी हैं। इनमें पहला है 329 रु वाला प्लान। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। 84 दिनों के लिए इस प्लान में आपको कुल 6 जीबी डेटा मिलेगा। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ये प्लान 1000 फ्री एसएमएस के साथ आता है। इस प्लान में भी आपको जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

129 रु वाला प्लान
Other कैटेगरी में जियो का सबसे सस्सा 129 रु वाला प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। 28 दिनों के लिए इस प्लान में आपको कुल 2 जीबी डेटा मिलेगा। सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ इस प्लान में आपको कुल 300 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान में भी आपको जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 329 रु और 129 रु वाले प्लान की खासियत ये है कि आपको डेटा लिमिट पूरी होने पर भी 64 केबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलता रहेगा।
Reliance Jio का धमाल : लॉन्च किया नया सस्ता प्लान, 56 दिन तक रोज पाएं 2 जीबी डेटा