For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio : 2023 के लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान्स, चेक करें पूरी लिस्ट

|
Jio : 2023 के लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान्स, चेक करें पूरी लिस्ट

Best Jio Recharge Plans : रिलायंस जियो अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान पेश करती है। ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार कॉलिंग, एसएमएस और डेटा बेनेफिट प्रदान करने के लिए कई तरह के प्लान पेश किए जाते हैं। यूजर अपने पसंदीदा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस पाने के लिए भी पसंदीद प्लान चुन सकते हैं, जिनमें उन्हें कॉलिंग, तेज इंटरनेट और एसएमएस जैसे कई बेनेफिट मिलते हैं।
गौरतलब है कि जियो के कुछ रिचार्ज ऐसे प्लान हैं जो अधिकतम बेनेफिट की पेशकश करने के लिए यूजर्स के बीच ट्रेंडिंग और लोकप्रिय हैं और निश्चित रूप से कंपनी की तरफ से पेश किए जाने वाले सबसे अच्छे प्लान माने जाते हैं। आइए 2023 में प्रीपेड यूजर्स के लिए लोकप्रिय जियो रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट पर नजर डालते हैं।

Samsung ने लॉन्च किया दमदार Galaxy F04, कीमत 7500 रु से भी कमSamsung ने लॉन्च किया दमदार Galaxy F04, कीमत 7500 रु से भी कम

299 रुपये का प्लान

299 रुपये का प्लान

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और 56 जीबी कुल डेटा के साथ 2 जीबी डेली डेटा लिमिट मिलती है। 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ, यह प्लान जियो ऐप्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस के साथ आता है।

666 रुपये का प्लान
जियो का ये प्रीपेड यूजर्स 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। आपको इस प्लान में जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ डेली 1.5 जीबी डेटा लिमिट, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

719 रुपये का प्लान

719 रुपये का प्लान

इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलत है। आपको 2 जीबी डेली डेटा लिमिट, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस के साथ जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।

749 रुपये का प्लान
इस प्रीपेड प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी के लिए 2 जीबी डेली डेटा लिमिट, अनलिमिटेड कॉलिंग, कॉम्प्लिमेंट्री जियो ऐप्स के साथ डेली 100 एसएमएस शामिल होते हैं।

2023 रुपये का प्लान

2023 रुपये का प्लान

जियो ने नए साल 2023 का जश्न मनाने के लिए यह नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया। इस प्लान के तहत यूजर्स को 2.5 जीबी डेली डेटा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 252 दिनों की है। यानी आपको 630 जीबी डेटा मिलेगा। यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस के साथ-साथ जियो ऐप्स के मुफ्त एक्सेस का आनंद ले सकते हैं।

2999 रुपये का प्लान
जियो ने 2999 रुपये के प्लान पर खास ऑफर शुरू किया है। यूजर अतिरिक्त 23 दिनों की वैलिडिटी विस्तार के साथ 365 दिनों की प्लान वैलिडिटी का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही प्रीपेड प्लान में डेली 2.5 जीबी डेटा मिलता है। यानी ये प्लान कुल 912.5 जीबी डेटा के साथ आता है। आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड सहित जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन को न भूलें।

5G Network| कितना महंगा पड़ जाएगा टेलिकॉम कंपनियों को 5जी नेटवर्क? | Telecom Sector| Good Returns
जियो 5जी का फायदा

जियो 5जी का फायदा

सभी जियो यूजर्स जिन्हें जियो वेलकम ऑफर मिला है, वे असीमित 5जी डेटा का उपयोग कर सकते हैं पर केवल तब यदि उनके पास 239 रुपये या उससे अधिक का एक्टिव प्रीपेड या पोस्टपेड रिचार्ज प्लान है। Jio ने अब तक दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, नाथद्वारा, कोच्चि, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, तिरुमाला, भोपाल, इंदौर, लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद और चंडीगढ़ ट्राईसिटी में अपना 5जी लॉन्च किया है। इसने मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरार और डेराबस्सी में भी ये सर्विस लॉन्च कर दी है।

English summary

Jio Best recharge plans for 2023 check full list

In the Rs 299 plan, users get unlimited calling, daily 100 SMS and 56GB total data along with 2GB daily data limit. With a validity of 28 days, the plan also comes with complimentary access to Jio apps.
Story first published: Thursday, January 5, 2023, 19:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X