For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio, Airtel या ACT : 1 जीबीपीएस Broadband प्लान किसका है बेस्ट, चेक करें

|

नई दिल्ली, मार्च 15। भारत में कोई टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर सबसे हाई स्पीड वाला जो प्लान पेश कर सकता है, वो है 1 जीबीपीएस का ब्रॉडबैंड प्लान। सुपर-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान मल्टी-डिवाइसों पर अत्यधिक तेज़ इंटरनेट देता है। ये प्लान ऑफिसों या किसी एंटरप्राइज जैसी जगहों के लिए बेहतर होते हैं, जां एक साथ इंटरनेट से कनेक्ट होने के लिए कई उपकरण मौजूद होते हैं। ऐसे प्लान गेमिंग या स्ट्रीमिंग जैसे अन्य उद्देश्यों के लिए भी एक दम परफेक्ट हैं। कई ऑपरेटर भारत में 1 जीबीपीएस प्लान की पेशकश करते हैं। हम यहां आपको एयरटेल और एक्ट के साथ साथ प्रमुख सर्विस प्रोवाइडर जियो के 1 जीबीपीएस ब्रॉडबैंड प्लान की जानकारी देंगे और जानेंगे कि सबसे सस्ता प्लान किसका है।

Jio : चुपचाप लॉन्च किए 2 नये प्लान्स, मिलेगा डेली 3 जीबी डेटा तकJio : चुपचाप लॉन्च किए 2 नये प्लान्स, मिलेगा डेली 3 जीबी डेटा तक

जियो के पास दो प्लान

जियो के पास दो प्लान

जब बात 1 जीबीपीएस (1 जीबी प्रति सेकंड) प्लान की आती है तो जियो फाइबर अलग-अलग डेटा लिमिट के साथ दो प्लान पेश करता है। जियो फाइबर द्वारा पेश किया जाने वाला पहला प्लान 3,999 रुपये प्रति माह (30 दिन) की कीमत पर उपलब्ध है। ये 3.3 टीबी या 3300 जीबी की एफयूपी डेटा लिमिट के साथ 1 जीबीपीएस इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड करता है।

 जियो का दूसरा प्लान

जियो का दूसरा प्लान

जियो फाइबर का अन्य 1 जीबीपीएस वाला प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही 8,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। उसमें आपको कुल 6600 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा। ये दोनों प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और समान अपलोड-डाउनलोड स्पीड (1 जीबीपीएस) की पेशकश करते हैं।

जियो प्लान के बाकी फायदे

जियो प्लान के बाकी फायदे

जियो अपने फाइबर प्लान में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी देती है। इनमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और 13 अन्य प्लेटफॉर्म शामिल हैं। इस प्लान के साथ आने वाले अमेजन प्राइम वीडियो की वैलिडिटी एक साल की है। ध्यान रहे कि इन प्लान्स की कीमतों में जीएसटी अलग से लगेगा। आप इन प्लान्स को रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट से एक्सेस कर सकते हैं।

एयरटेल इन्फिनिटी प्लान

एयरटेल इन्फिनिटी प्लान

एयरटेल एक 1 जीबीपीएस का अनलिमिटेड डेटा प्लान पेश करता है जिसे इन्फिनिटी प्लान कहा जाता है। आप इसे प्लान का उपयोग करने के लिए एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर कनेक्शन ले सकते हैं। यह प्लान एक महीने के लिए 3,999 रुपये की कीमत पर आता है। इसकी एफयूपी डेटा लिमिट 3500 जीबी या 3.5 टीबी है। प्लान पर जीएसटी अलग से लगेगा। एक और बात कि यह प्लान दिल्ली शहर के लिए है। विभिन्न शहरों में प्लान थोड़ा अलग हो सकता है। बाकी आपको प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो और डिज़नी + हॉटस्टार के साथ-साथ विंक म्यूजिक का एक्सेस मिलेगा।

एक्ट गीगा प्लान

एक्ट गीगा प्लान

एक्ट एक बेंगलुरु स्थित इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है। इसका एक 1000 एमबीपीएस (1 जीबीपीएस) अनलिमिटेड डेटा प्लान है, जिसे 'एक्ट गीगा' पैक कहा जाता है। अत्याधुनिक फाइबर टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए इसका कनेक्शन शानदार स्पीड और समान अपलोड-डाउनलोड गति प्रदान करता है। उपयोगकर्ता 5,999 रुपये की मासिक लागत पर एक्ट गीगा पैक ले सकते हैं। प्लान पर कोई एफयूपी डेटा लिमिट नहीं है। ये प्लान जी5, सॉनी लिव, एक्ट टीवी 4के और अन्य कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के फ्री एक्सेस के साथ आता है। एक्ट विभिन्न डेटा लिमिट के साथ और भी कई प्लान पेश करती है जिनकी जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

English summary

Jio Airtel or ACT Which 1 Gbps Broadband Plan is Best Check

Another 1Gbps plan of Jio Fiber is available with a validity of 30 days at a price of Rs 8,499. In that you will get a total of 6600 GB high speed data. Both these plans offer unlimited calling and similar upload-download speed (1Gbps).
Story first published: Tuesday, March 15, 2022, 15:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X