For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio, Airtel और Vi : एक रिचार्ज से साल भर की छुट्टी, जानिए कैसे

|

नयी दिल्ली। हर महीने मोबाइल रिचार्ज कराना थोड़ा मुश्किल है। ये जेब पर किसी अतिरिक्त खर्चे की तरह है। दूसरी बात मासिक प्लान महंगे भी पड़ते हैं। अगर हम मासिक प्लान की 3 या 6 महीने या साल भर वाले प्लान से तुलना करें तो लंबी अवधि वाले प्लान्स में हर महीने का खर्चा कम आएगा। इनमें सबसे ज्यादा फायदा साल भर वाले प्लान में होता है। 365 दिन वाले प्लान्स का एक फायदा ये भी है कि आप 1 रिचार्ज से साल भर के लिए टेंशन फ्री हो जाते हैं। वरना आपको हर महीने या 3 महीने बाद रिचार्ज कराने की तारीख याद रखनी पड़ती है। अगर आपको याद न रहा तो रिचार्ज खत्म होने पर आपकी सेवाएं बंद हो जाएंगी। यहां हम आपको देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडिया) के साल भर वाले प्लान्स की जानकारी देंगे। इनमें आप अपने लिए बेस्ट प्लान चुन सकते हैं।

 

एयरटेल का 1498 रु वाला प्लान

एयरटेल का 1498 रु वाला प्लान

एयरटेल इस कैटेगरी में 3 प्लान ऑफर करती है। इन तीनों ही प्लान्स में आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इनमा पहला है 1498 रु वाला प्लान। इस प्लान में आपको पूरे साल के लिए कुल 24 जीबी डेटा और 3600 फ्री एसएमएस मिलते हैं। कॉलिंग की बात करें तो प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट मिलता है। इस प्लान में आपको एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और ऑनलाइन क्लासेज जैसे अतिरिक्त बेनेफिट भी मिलते हैं।

एयरटेल के रोज 2 जीबी डेटा वाले 2 प्लान
 

एयरटेल के रोज 2 जीबी डेटा वाले 2 प्लान

एयरटेल का 365 दिन वाला 2498 रु का प्लान काफी पसंद किया जाता है। इस प्लान में रोज 100 एसएमएस, 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है। साथ ही इस प्लान में भी आपको एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और ऑनलाइन क्लासेज जैसे अतिरिक्त बेनेफिट भी मिलते हैं। कॉलिंग और एसएमएस सहित ये सभी बेनेफिट एयरटेल अपने 2698 रु वाले प्लान में भी देती है। इस प्लान में सिर्फ आपको Disney+ Hotstar VIP का 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन अतिरिक्त मिलता है।

वीआई का 1499 रु वाला प्लान

वीआई का 1499 रु वाला प्लान

हाल ही में रीब्रांड हुई वीआई 1499 रु वाला वार्षिक प्लान पेश करती है। यह प्लान भी 365 दिनों के लिए है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साल भर के लिए कुल 24 जीबी मिलता है। इस प्लान में पूरे साल के लिए 3600 एसएमएस भी मिलते हैं। वीआई की वेबसाइट के अनुसार इस प्लान में आपको एमपीएल पर अपने पसंदीदा गेम खेलने के लिए 125 रुपये की बोनस राशि भी मिलेगी। इतना ही नहीं कुछ नियम और शर्तों के साथ आपको Zomato से फूड ऑर्डर करने पर रोज 75 रुपये की छूट भी मिलेगी।

वीआई के ये हैं 2 बेस्ट प्लान

वीआई के ये हैं 2 बेस्ट प्लान

वीआई के 2399 रु वाले प्लान में आपको 365 दिनों के लिए रोज 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में बाकी बेनेफिट 1499 रु वाले रिचार्ज के ही हैं। वीआई का 2595 रु वाला प्लान भी 365 दिनों के लिए वीआई का यह इकलौता सालाना प्लान है जिसमें मुफ्त ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस अनलिमिटेड प्लान में रोज 2 जीबी डेटा और 1 साल के लिए ZEE5 प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही आपको रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

जियो के 2121 रु और 2399 रु वाले प्लान

जियो के 2121 रु और 2399 रु वाले प्लान

रिलायंस जियो के 2121 रु वाले प्लान में 1 साल के लिए कुल 504 जीबी डेटा मिलता है, जो आपको डेली 1.5 जीबी डेटा लिमिट के साथ मिलेगा। इस प्लान में जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो से अन्य नेटवर्कों के लिए 12000 मिनट फ्री कॉलिंग के मिलते है। प्लान में जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन और रोज 100 एसएमएस के साथ आता है। वहीं जियो के 2399 रु वाले प्लान में सभी बेनेफिट 2121 रु वाले ही हैं। केवल डेटा 1.5 जीबी के बजाय रोज 2 जीबी मिलता है।

जियो के 2599 रु और 4999 रु वाले प्लान

जियो के 2599 रु और 4999 रु वाले प्लान

आपको 2599 रु वाले प्लान में अतिरिक्त 10 जीबी डेटा के साथ 2 जीबी डेटी मिलता है। प्लान में डिज्नी + हॉटस्टार का सालाना सब्सक्रिप्श भी मिलता है। इस प्लान में भी जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो से अन्य नेटवर्कों पर कॉलिंग के लिए 12000 मिनट मिलते हैं। 4999 रु वाले प्लान में 350 जीबी डेटा तक हाई स्पीड डेटा मिलता है, जबकि इसके बाद 64 केबीपीएस की स्पीड पर डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 360 दिन की है। साथ ही रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। कॉलिंग बेनेफिट इस प्लान में 2599 रु वाले प्लान जैसे ही है।

IPL 2020 : Airtel और Jio पर ऐसे Free में देखें पूरा टूर्नामेंटIPL 2020 : Airtel और Jio पर ऐसे Free में देखें पूरा टूर्नामेंट

English summary

Jio Airtel and Vi know about 1 year plan

In the Rs 2399 plan of Vi, you get 1.5 GB of data and 100 SMS daily for 365 days. The remaining benefits in this plan are of Rs 1499 recharge only.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X