For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio AirFiber : कैसे यूज होगा और कब से मिलेगा, लीजिए सारी डिटेल

|

नई दिल्ली, सितंबर 02। रिलायंस के 'एजीएम 2022' के दौरान जियो एयरफाइवर की घोषणा की गई। यह एक अल्ट्रा-हाई स्पीड फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सॉल्यूशन उपकरण है। जियो के इस डिवाइस की खासियत है कि यह वायरलेस मोड से फाइबर जैसी इंटरनेट स्पीड डिलीवर करेगा। रिलायंस के एनुअल जनरल मिटिंग में जियों के डायरेक्टर अकाश अंबानी ने बताया कि एयरफाइवर का उपयोग तेज इंटरनेट के लिए घर या ऑफिस में कहीं भी किया जा सकता है। जियो एयरफाइवर एक सिंपल सा प्लग-एंड-प्ले उपकरण है। इसकी मदद से क्लाउड गेमिंग, इमर्सिव स्पोर्ट्स व्यूइंग जैसे तमाम ऑनलाइ सुविधाओं का लाभ वायरलेस मोड में कनेक्ट कर के लिया जा सकता है। एयर फाइवर 5जी इनेबल्ड होगा।

Mukesh Ambani की बड़ी तैयारी, pepsi और coca-Cola को करेंगे चितMukesh Ambani की बड़ी तैयारी, pepsi और coca-Cola को करेंगे चित

जियो एयरफाइवर क्या है

जियो एयरफाइवर क्या है

जियो का एयरफाइवर रेडियो बेस्ड सॉल्यूशन्स के माध्यम से काम करता है और यह पूर्ण रूप से वायरलेस है। जियो का यह डिवाइस फिक्स्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शन के जैसे ही हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान कराएगा। लेकिन, एयरफाइवर में ब्रॉडबैंड की तरह किसी वायर का इस्तेमाल नहीं होगा। जियो इसमें बैंडविथ भी इतना दे रही है कि इससे कई डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है।

जियो एयरफाइवर कैसे करेगा काम

जियो एयरफाइवर कैसे करेगा काम

एयरफाइवर के सब्सक्रावर के घर पर एक छोटा एन्टेना इन्सटॉल किया जाएगा। एन्टेना पास के जियो के टावर से सीधे सिग्नल कन्वर्ज करेगा। इस प्रक्रिया से फास्ट वायरलेस कनेक्शन उपलब्ध होगा। इस तरह से वायर्ड कनेक्शन की तरह ही इंटरनेट स्पीड का लाभ यूजर्स उठा सकेंगे।

Jio AirFiber कब होगा लॉन्च?

Jio AirFiber कब होगा लॉन्च?

जियो ने फिलहाल जियो एयरफाइवर 5जी हॉटस्पॉट डिवाइस को लोगों के लिए उपलब्ध कराने की कोई तारिख नहीं बताई है। जियो ने दिवाली तक कुछ चुनिंदा शहरों में 5जी सर्विस की शुरुआत करने की घोषणा की है। कुछ ही महीनों के अंदर 5G को पूरे देश में भी उपलब्ध कराने की योजना है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि रिलायंस जियो दिवाली तक एयरफाइवर को उपलब्ध करा सकती है।

English summary

Jio AirFiber How to use and when will it be available collect all the details

Jio Airfive was announced during Reliance's 'AGM 2022'. It is an ultra-high speed fixed broadband solution equipment.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X