For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car Sales : Maruti और Tata सहित इन कंपनियों की बिक्री बढ़ी, जानिए डिटेल

|

नयी दिल्ली। मारुति सहित कई कंपनियों में जनवरी में हुई अपनी सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। बता दें कि आज ही वित्त वर्ष 2021-22 के लिए यूनियन बजट पेश किया गया है। इस बीच मारुति ने अपनी घरेलू सेल्स में 4.3 फीसदी की बढ़ोतरी की जानकारी दी। जनवरी 2020 में 154,123 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 160,752 यूनिट्स बेचीं। हालांकि इसकी पैसेंजर कार बिक्री 6.9 फीसदी घट कर 103,435 यूनिट्स रह गयीं। कंपनी की घरेलू बिक्री में 0.2 फीसदी और निर्यात में 29.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। आइए जानते हैं बाकी कंपनियों का हाल।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुताबिक जनवरी 2021 में इसकी कुल ऑटो बिक्री 39,148 वाहनों की रही। यह पिछले साल जनवरी की तुलना में लगभग 25.4 प्रतिशत की गिरावट है। महिंद्रा की कुल यात्री वाहन बिक्री 4 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 20634 यूनिट्स रही। जबकि इसके फार्म उपकरणों की बिक्री 50 फीसदी बढ़ कर 34,778 यूनिट्स रही।

हुंडई की सेल्स बढ़ी

हुंडई की सेल्स बढ़ी

हुंडई इंडिया ने घरेलू मार्केट में 52005 यूनिट्स बेचीं। जबकि 8100 यूनिट्स का निर्यात किया। यानी इसकी कुल बिक्री 60105 यूनिट्स रही। हुंडई इंडिया की कुल बिक्री में 15.6 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसकी घरेलू बिक्री 23.8 फीसदी बढ़ी, जबकि निर्यात में 19 फीसदी की कमी आई।

टाटा की सेल्स में 28 फीसदी की बढ़ोतरी

टाटा की सेल्स में 28 फीसदी की बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स ने 45252 यूनिट्स के मुकाबले 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 57742 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की। इसकी कार सेल्स करीब दोगुनी होकर 26,978 यूनिट्स रही। इसके कमर्शियल वाहनों का निर्यात घट कर 15 फीसदी गिर कर 2145 यूनिट्स रह गया।

वॉल्वो आयशर

वॉल्वो आयशर

वॉल्वो आयशर की जनवरी में कुल बिक्री में 2.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 5673 यूनिट्स रही। इसकी घरेलू बिक्री 1.9 फीसदी बढ़ कर 4871 इकाई रही। निर्यात 7.4 फीसदी बढ़ कर 555 यूनिट्स रहा।

अशोक लेलैंड

अशोक लेलैंड

अशोक लेलैंड की जनवरी में कुल कमर्शियल वाहन बिक्री 2 फीसदी घटी। हिंदुजा समूह की इस फर्म ने जनवरी 2020 में 6949 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने कमर्शियल वाहनों की 6839 इकाइयां बेचीं। इसकी घरेलू बिक्री 42 फीसदी सालाना वृद्धि के साथ 5520 इकाई रही। इसका निर्यात 23.7 फीसदी घट कर 767 यूनिट्स रह गया। इस तरह कंपनी की कुल जनवरी बिक्री 11 फीसदी बढ़ कर 13126 यूनिट्स रही।

टीवीएस मोटर

टीवीएस मोटर

टीवीएस मोटर ने जनवरी में 31 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 307,149 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। इसकी मोटरसाइकिल बिक्री 45 फीसदी बढ़ कर 136790 यूनिट्स औऱ स्कूटर बिक्री 35 फीसदी अधिक 98319 यूनिट्स रही। वहीं इसकी तिपहिया वाहनों में 13.3 फीसदी की गिरावट आई।

Royal Enfield : अब नये रूप में आई आपकी पसंदीदा Bullet, जानिए कीमत और फीचर्सRoyal Enfield : अब नये रूप में आई आपकी पसंदीदा Bullet, जानिए कीमत और फीचर्स

English summary

january Car Sales Sales of these companies including Maruti and Tata increased know details

Maruti reported a 4.3 percent increase in its domestic sales. Last month, the country's largest carmaker Maruti Suzuki sold 160,752 units as against 154,123 units in January 2020.
Story first published: Monday, February 1, 2021, 16:42 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X