For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jan dhan Yojana : एक कॉल पर मिलेगी सारी जानकारी, जानिए हर राज्य के टॉल-फ्री नंबर

|

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री जन धन योजना सरकार की बेहद खास योजनाओं में से एक है। ये मोदी सरकार की सबसे महत्वकांशी योजनाओं में से एक है। जन धन योजना की शुरुआत गरीबों और उन लोगों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए की गई थी, जिनके 21वीं सदी तक भी बैंक खाते नहीं थे। जन धन योजना के तहत सरकारी औऱ प्राइवेट बैंकों में जीरो बैलेंस पर खाते खुलवाए जाते हैं। इस खाते में सरकार अपनी बाकी योजनाओं के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद डायरेक्ट पहुंचाती है। उदाहरण के लिए लॉकडाउन में महिला जन धन खाताधारकों को 500-500 रु या किसानों को पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचा दी जाती है।

 

एक कॉल पर पूरी डिटेल

एक कॉल पर पूरी डिटेल

अगर आप जनधन योजना से जुड़ी कोई भी डिटेल लेना चाहते हैं तो इसका तरीका बेहद आसान है। केवीएसआरओ की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार की तरफ से हर राज्य के लिए अलग-अलग टॉल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर कॉल करके आप आसानी से जनधन योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आइये जानते हैं हर राज्य का टोल फ्री नंबर।

ये रहे हर राज्य के टोल फ्री नंबर :
 

ये रहे हर राज्य के टोल फ्री नंबर :

मेघालय : 18003453658
मिजोरम : 18003453660
नगालैंड : 18003453708
दिल्ली : 18001800124
राजस्थान : 18001806546
सिक्किम : 18003453256
तमिलनाडु : 18004254415
तेलंगाना : 18004258933
त्रिपुरा : 18003453343
उत्तर प्रदेश : 18001027788
पश्चिम बंगाल : 18003453343
बिहार : 18003456195
चंडीगढ़ : 18001802020
छत्तीसगढ़ : 18002334358
दादर एवं नागर हवेली : 18002331000
एमन एवं दीव : 18002331000
गोवा : 18002333202
गुजरात : 18002331000
हरियाणा : 18001802020
हिमाचल प्रदेश : 18001808053
अंडमान एवं निकोबार : 18003454545
आंध प्रदेश : 18004258525
अरुणाचल प्रदेश : 18003453616
असम : 18003453756
कर्नाटक : 180043000000
केरल : 180043000000
लक्षदीप : 180043000000
मध्यप्रदेश : 18002334035
महाराष्ट्र : 18001022636
मणिपुर : 18003453858
ओडिशा : 18003456551
पुंडुचेरी : 18004250016
पंजाब : 18001802020
जम्मू कश्मीर : 18001800235
झारखंड : 18003456576

ऐसे खुलवाएं जनधन खाता

ऐसे खुलवाएं जनधन खाता

अगर आप भी इस योजना के तहत बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप किसी भी बैंक ब्रांच या फिर बैंक मित्र के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। दूसरा तरीका है ऑनलाइन। आप किसी भी बैंक की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें और भरें। जरूरी डॉक्युमेंट फॉर्म के साथ लगा कर बैंक में जमा करवाएं। आपका बैंक खाता तुरंत खुलेगा। सहूलियत के लिए ध्यान रहें कि फॉर्म डाउनलोड करके और जरूरी दस्तावेजों के साथ खाता खुलवाना आसान है। एक बार में बैंक जाने पर आपका काम हो जाएगा।

जनधन योजना के लाभ :

जनधन योजना के लाभ :

- मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं
- 30000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है
- देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा
- 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर
- सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में
- बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान
- जमा राशि पर ब्याज मिलता है
- ये योजना ग्रामीण और शहरी सभी लोगों के लिए है

Jandhan खाताधारकों को मिलती है 5000 रु की ओवरड्राफ्ट सुविधा, जानिए तरीकाJandhan खाताधारकों को मिलती है 5000 रु की ओवरड्राफ्ट सुविधा, जानिए तरीका

English summary

Jandhan Yojana get all the information on a call toll free numbers of every state

If you also want to open a bank account under this scheme then you can do this through any bank branch or bank friend. The other way is online.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X