For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jandhan Account : नए साल पर जानिए 10 बड़े फायदे, कैसे लें लाभ

|
Jandhan Account : नए साल पर जानिए 10 बड़े फायदे

PM Jan Dhan Yojana: अपने पहले कार्यकाल में मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत देश के गरीबों का जीरो बैलेंस खाता खोला जाता है। ये खाता व्यक्ति पोस्ट ऑफिस, बैंक और राष्ट्रीयकृत बैंक में खुलवा सकते है। जिन खातों से आधार कार्ड लिंक होती है। उन्हें कई सारे लाभ मिलते है। देश में अब तक जन धन योजना के तहत अभी तक 46.25 ​करोड़ खाते खुल चुके है। इन खातों में 1.72 लाख करोड़ रु की राशि जमा है। आज हम आपको इस खाते को कैसे खुलवा सकते है और आपको इस खाते के 10 बड़े फायदे के बारे में जानकारी दे रहे है, तो आइए जानते है इसके बारे में।

FD : समय से पहले निकालना है पैसा, तो इतना लगेगा चार्जFD : समय से पहले निकालना है पैसा, तो इतना लगेगा चार्ज

नया खाता कैसे खुलवाएं

नया खाता कैसे खुलवाएं

आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर नए खाते को खुलवा सकते है। इसके लिए आपको बैंक से एक फॉर्म लेकर आपको भरना होगा। इस फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी को देना होगा। जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि। इस योजना का अधिकतम आयु 60 वर्ष थी। जिसको बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया गया है।

इस दस्तावेजों की होगी जरुरत

इस दस्तावेजों की होगी जरुरत

अगर आप इस खाते को खुलवाना चाहते है, तो फिर आपको इसके लिए दस्तावेज के रूप में आधार या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड देना होगा।

Punjab National Bank: PNB ग्राहक जल्दी से करालें ये काम नहीं तो खाता हो जाएगा बंद | Good Returns
जनधन खाता बनाएं अपने पुराने खाते को

जनधन खाता बनाएं अपने पुराने खाते को

अगर आपका कोई पुराना खाता है, तो फिर आप उस खाते को जनधन खाते में बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक ब्रांच जाना होगा और वह जाकर आपको रूपे कार्ड के लिए आवेदन करना होगा और एक फॉर्म के भरते ही आपका जो बैंक खाता है। इस खाते को जनधन योजना में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

जनधन खाते के 10 बड़े फायदे

इस खाते में मुफ्त मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है।

जनधन खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलता है।

आप ओवरड्रॉफ्ट के माध्यम से आप अतिरिक्त 10 हजार रु तक निकाल सकते हैं।

बिना शर्त के 2 हजार रु तक के ओवरड्रॉफ्ट की अनुमति दी जा रही है।

इस खाते में 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है।

30 हजार रु का लाइफ कवर मिलता है जो लाभार्थी के गुजर जाने पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है।

इस खाते में जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना बेहद आसान है।

जन धन खाते में रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है।

ये खाता है, तो फिर पीएम किसान जैसी स्कीम के लिए खाता खुल जाएगा

भारत भर में पैसे को भेजने की सुविधा मिलती है।

English summary

Jandhan Account Know 10 big benefits on new year how to take advantage

In its first term, the Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana was launched by the Modi government. Under this scheme, zero balance account is opened for the poor of the country.
Story first published: Tuesday, January 3, 2023, 16:44 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X