For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jandhan खाते पर मिलता है 1.30 लाख रु का फायदा, ऐसे ले सकते हैं आप भी

|

PMJDY : जो प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) हैं। उसके तहत लोगों को बैंको में जन धन खाते को खोलने की सुविधा प्रदान की गई हैं। यह जो योजना हैं। इसके तहत गरीब से गरीब जो व्यक्ति हैं। वो अपना बैंक खाता इसमें खुलवा सकता हैं और इसके बहुत सारे आर्थिक फायदे भी उपलब्ध हैं, तो फिर चलिए जानते हैं इसके फायदे के बारे में सारी जानकारी।

Jandhan खाते पर मिलता है 1.30 लाख रु का फायदा, जानिए कैसे

फायदा 1.30 लाख रूपये का

इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति खाता खुलवाता हैं, तो फिर उसको 1 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाता हैं और 30 हजार रूपये का सामान्य बीमा भी प्रदान किया जाता हैं। ऐसे में यदि किसी खाता धारक के साथ दुर्घटना हो जाती हैं, तो फिर उसको 30 हजार रूपये की राशि का भुगतान किया जाता हैं और यदि दुर्घटना होने पर खाताधारक गुजर जाता हैं, तो फिर 1 लाख रुपए का भुगतान किया जाता हैं या फिर कुल 1.30 लाख रूपये का फायदा होता हैं।

Jandhan खाते पर मिलता है 1.30 लाख रु का फायदा, जानिए कैसे

क्या हैं जन धन खाता

पीएमजेडीवाई सबसे अधिक महत्वाकांक्षी वित्तीय कार्यकम हैं। जो बैंकिंग / बचत और जमा खातों, लोन, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हैं। यह जो अकाउंट हैं किसी भी बैंक से खुलवाया जा सकता हैं। पीएमजेडीवाई खाता हैं उसको जीरो बैलेंस से खोले जा रहे हैं।

Jandhan खाते पर मिलता है 1.30 लाख रु का फायदा, जानिए कैसे

कैसे खोले खाता

इस योजना के तहत जो खाते खोले जाते हैं। इन खातों को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में ज्यादा खोले जाते हैं। हालांकि यदि आप चाहो तो आप इस खाते को प्राइवेट बैंक में भी खोल सकते हो। यदि आप पास किसी अन्य बचत खाता हैं, तो फिर आप इस खाते को जन धन खाते में कन्वर्ट करवा सकते हैं। जो व्यक्ति भारत में रहता हैं और उसकी आयु 10 वर्ष या फिर उससे अधिक हैं, तो फिर वह व्यक्ति उस खाते को खुलवा सकता हैं।

खाते खुलवाने का फायदा

यदि आप इस खाते को खुलवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इन डाक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। पैनकार्ड, आधार कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट। वही यदि हम बात करें कि आपको इस खाते से क्या क्या फायदे मिलेगा। अगर आप इस खाते को खुलवाते है. तो आपको न्यूनतम खाता शेष रखने की कोई जरूरत नहीं होगी और आपको इसमें बचत खाते के समान ब्याज ही मिलने वाला हैं। इसके साथ ही आपको मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मुफ्त मिलने वाली हैं। खाताधारक को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता हैं। उसके साथ ही ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा मिलती हैं। इसके साथ ही रूपे का कार्ड की भी सुविधा मिलती हैं।

Business Idea : इजराइल की तकनीक से किसान कमा सकते हैं करोड़ों रु, आप भी जानिएBusiness Idea : इजराइल की तकनीक से किसान कमा सकते हैं करोड़ों रु, आप भी जानिए

English summary

Jandhan account gets the benefit of Rs 1 point 30 lakh you can also take this way

Which is the Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY). Under this, people have been provided with the facility to open Jan Dhan accounts in banks. These are the plans. Under this, the poorest of the poor are the persons. He can open his bank account in it and many financial benefits are also available, so let's know all the information about its benefits.
Story first published: Tuesday, October 25, 2022, 11:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?