For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jack Ma : चीन से भागकर जापान में रह रहा, जानिए क्या हुआ

|

Jack Ma : चीनी अरबपति और ई -कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा जो हैं। लगभग पिछले 6 महीनों से जापान की राजधानी टोक्यो में रह रहे हैं। आम तौर पर हाई प्रोफाइल जैक मा जो है। पिछले दो वर्ष से ज्यादा वक्त से चीन की सार्वजनिक सुर्खियां है उससे दूर रहे है और सार्वजनिक व्यस्तताओं से दूर रहे हैं।

 

Business Idea : इस मशीन से कहीं भी शुरू हो जाएगा कारोबार, रोज होगी हजारों रु की कमाईBusiness Idea : इस मशीन से कहीं भी शुरू हो जाएगा कारोबार, रोज होगी हजारों रु की कमाई

लो प्रोफाइल जिंदगी जी रहे है

लो प्रोफाइल जिंदगी जी रहे है

फाइनेंशियल टाइम्स की खबर के मुताबिक, जैक मा पिछले 6 महीनों से जापान में रह रहे हैं। जैक मा जापान की राजधानी टोक्यो में एक लो प्रोफाइल की जिन्दगी जी रहे है। वह वे अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। वह पर जैक मा अपने निजी सेफ और सुरक्षा के साथ आए हैं। जैक मा जो है। वे सार्वजनिक जगह पर काफी कम ही नजर आते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैक मा जो अपना ज्यादातर समय है। उसको पेंटिंग्स और मॉडर्न आर्ट को कलेक्ट करने में बीता रहे हैं।

विरोध किया था चीन की नीतियों का
 

विरोध किया था चीन की नीतियों का

जैक मा चीन के बड़े बिजनेसमैन में एक रहे हैं। वर्ष 2019 के जैक मा ने अचानक जब उनका 55वा बर्थडे था। वे अलिबाबा के चेयरमैन पद से अचानक रिटायर हो गए। उनका यह जो कदम था। पूरी दुनिया के लिए चौकाने वाला था। जब वे रिटायर हो रहे थे। उस समय उन्होंने यह कहां था कि वे वर्क टेबल के बजाए। बीच में ही गुजरना पसंद करेंगे। उनका जो बयान था। उससे इस बात का अनुमान लगाया गया। कि चीन की जो सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना हैं उनका जो काम है। उसमें दखलंदाजी कर रही है। इसे चीन के सबसे बड़ा जो कारोबार है। उसमें सरकार का नियंत्रण करना माना गया। जैक मा का जो रिटायरमेंट है और सत्ता रूढ़ पार्टी का जैक मा की कंपनी और अन्य कई सारी कम्पनियों पर कार्यवाही सारी अटकलों की पुष्टि कर दी।

चीनियों के लिए विदेश यात्रा बहुत कठिन हो गई है

चीनियों के लिए विदेश यात्रा बहुत कठिन हो गई है

कई सारे चीन के जो अमीर व्यक्ति है। वो वर्ष 2020 में ही देश को छोड़ चुके हैं। वे शून्य-कोविड महामारी के प्रतिबंधों से बचने के लिए देश को छोड़ चुके है। जिस वजह से जो चीन का जीवन है अस्त-व्यस्त हो गया हैं। चीनियों के लिए जो विदेश यात्रा है उसको करना बेहद ही कठिन हो गया हैं। जो अंतरराष्ट्रीय उड़ाने है। अभी तक सामान्य नहीं हो पाई हैं। जबकि जो लोग विदेश से आ रहे है उन लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा हैं।

English summary

Jack Ma Fleeing from China and living in Japan know what happened

Jack Ma, Chinese billionaire and founder of e-commerce company Alibaba. Have been living in Tokyo, the capital of Japan for almost the last 6 months. Usually the high profile Jack Ma Jo is.
Story first published: Wednesday, November 30, 2022, 12:18 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X