For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ITR : डेडलाइन तक नहीं कर सके फाइल, तो न लें टेशन, इस तरह निपटाएं काम

|

नई दिल्ली, अगस्त 17। व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आकलन वर्ष 2022-23 के आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी। आखिरी दिन 72.42 लाख आईटीआर सहित, एवाई 2022-23 के लिए 5.83 करोड़ फाइलिंग प्राप्त हुई है हालांकि जिन लोगो ने अभी तक अपना आईटीआर फाइल नहीं किया है। उनके लिए लेट फीस के साथ रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक है।

Airtel : 5जी से पहले चुपचाप पेश किए 2 नये प्लान, मिलेगी 90 दिन तक की वैलिडिटीAirtel : 5जी से पहले चुपचाप पेश किए 2 नये प्लान, मिलेगी 90 दिन तक की वैलिडिटी

जुर्माने के साथ 31 दिसंबर तक भरा जा सकता है रिटर्न

जुर्माने के साथ 31 दिसंबर तक भरा जा सकता है रिटर्न

जिन्होंने अभी तक अपना आईटीआर रिटर्न फाइल नहीं किया है वे 31 दिसंबर तक अपना टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते है। लेट फीस आपसे 5 हजार रूपये तक ली जा सकती है। यदि निर्धारित कुल आय मूल छूट के भीतर है। तो लेट से आईटीआर फाइल करने पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।

5 हजार रूपये तक लग सकता है जुर्माना

5 हजार रूपये तक लग सकता है जुर्माना

नई व्यवस्था के मुताबिक, व्यक्तिगत करदाता के लिए मिल छूट सीमा 2 लाख 50 हजार रूपये तक है। जिनकी वार्षिक आय 5 लाख रूपये तक है। उनको 31 जुलाई के बाद आईटीआर फाइल करने पर 1 हजार रूपये का जुर्माने का भुगतान करना होगा। 5 लाख रूपये के स्लैप से अधिक वालो को 5 हजार रूपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर व्यक्ति अपना आईटीआर रिटर्न 31 दिसंबर से पहले नही फाइल करता है तो उसका जुर्माना दो गुना देना होगा।

हार्ड कॉपी जमा करने के लिए विंडो को 30 दिनों तक कम कर दिया है

हार्ड कॉपी जमा करने के लिए विंडो को 30 दिनों तक कम कर दिया है

1 अगस्त के बाद रिटर्न फाइल करने वालों को यह भी नहीं लगता कि आयकर विभाग ने करदाता रिटर्न फाइल करने के बाद आईटीआर-वी की ई-सत्यापन या फिर हार्ड कॉपी जमा करने के लिए विंडो को 30 दिनों तक कम कर दिया है। अभी तक आईटीआर को ई-सत्यापित करने या आईटीआर-वी को आईटीआर अपलोड करने की तारीख से आयकर रिटर्न फाइल करने के बाद डाक के माध्यम से भेजने के लिए 120 विंडो दी जाती थी।

English summary

ITR If you could not file till the deadline then do not take the station settle the work like this

The last date for filing Income Tax Return (ITR) for the assessment year 2022-23 for individual taxpayers was July 31. 5.83 crore filings have been received for AY 2022–23, including 72.42 lakh ITRs on the last day.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X