For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold की शुद्धता चेक करना हुआ आसान, इस ऐप की लें मदद

|

नई दिल्ली, अगस्त 9। गोल्ड की शुद्धता को लेकर बहुत बार लोग आश्वस्त नहीं होते है। हॉलमार्किंग की सुविधा सरकार की तरफ से दी गई है। ताकि लोगो को कोई ठगे ना। हर ज्वैलर को हॉलमार्क वाली ही ज्वैलरी बेचना अनिवार्य है। फिर भी लोगो को विश्वास नहीं रहता उन्होंने जो ज्वैलरी खरीदी है। वो असली सोना की ही है। लोगो को इस समस्या को खत्म करने के लिए अब ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) ने एक मोबाइल एप बनाया है।

Gold Rate : आज आई भारी तेजी, जानिए क्या हुआGold Rate : आज आई भारी तेजी, जानिए क्या हुआ

कौन सी है एप

कौन सी है एप

इस आप की मदद से आप हॉलमार्क वाली ज्वैलरी की शुद्धता तुरंत चेक कर सकते है। इस एप्लिकेशन का नाम 'बीआईएस केयर ऐप है। इस एप्लिकेशन का उपयोग कैसे करे ये जानने से पहले आपको ये बात समझना जरूरी है। बीते वर्ष 1 जुलाई से सरकार ने गोल्ड ज्वेलरी की हॉलमार्किंग संकेत बदल दिया था। इससे पहले ज्वेलरी पे 4 से 5 हॉलमार्क के संकेत होते थे। अभी सिर्फ तीन संकेत होते है। बीआईएस हॉलमार्क पहला संकेत होता है। शुद्धता के बारे में दूसरा संकेत बताता है। छह डिजिट का एक अल्फान्यूमेरिक कोड तीसरा संकेत होता है। जिसे एचयूआईडी नंबर कहा जाता है।

कैसे चेक करे शुद्धता

कैसे चेक करे शुद्धता

हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (एचयूआईडी) इस छह डिजिट के कोड में लेटर और डिजिट्स दोनो शामिल होते है। हर ज्वेलरी में हॉलमार्किंग के समय एक एचयूआईडी नंबर एलॉट किया जाता है। यह नंबर हमेशा यूनिक होता है। एक सा एचयूआईडी नंबर की दो ज्वेलरी नही हो सकती।

कैसे करे एप इस्तेमाल

कैसे करे एप इस्तेमाल

इस एप्लिकेशन का उपयोग करने के लिए आपको एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा। एप को इंस्टॉल करने के बाद आप एप को ओपन करके इसमें अपना नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी डालना होगा और मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस के जरिए। अपने आप को वेरीफाई करवाए। इसके बाद आप एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है।

एप की मदद से शिकायत भी दर्ज करा सकते है

इस बीआईएस केयर ऐप में वेरीफाई एचयूआईडी का फीचर दिया है। जिसकी मदद से आप अपनी ज्वेलरी की शुद्धता की जांच कर सकते है। इस एप्लिकेशन में एक शानदार फीचर है। जिसकी मदद से आप एप्लीकेशन की मदद से अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते है।

English summary

It is easy to check the purity of gold take help of this app

Many times people are not sure about the purity of gold. The facility of hallmarking has been given by the government. So that no one cheats the people. It is mandatory for every jeweler to sell only hallmarked jewellery.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X