For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC : सस्ते में घूम कर आएं श्रीनगर, सोनमर्ग और गुलमर्ग, जानिए पूरी डिटेल

|

नई दिल्ली, जुलाई 02। रेलवे केवल यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने मात्र का ही काम नहीं करता है। रेलवे की टिकट बुकिंग पार्टनर आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर और ट्रेवल्स से संबंधित पैकेज भी लेकर आती है। फिलहाल, रेलवे कश्मीर घूमने की चाहत रखने वालों के लिए एक खास पैकेज ले कर आई है। इस पैकेज में रेलवे टूरिस्ट को श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम एक्सप्लोर करने का मौका देगी। इस खास पैकेज में आपको 6 दिन कश्मीर की वादियों में घूमने का मौका मिलेगा। अगर आप अगस्त महीने मे कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहें है तो यह पैकेज एक बेहतर डील है।

 

FD या बचत खाता : ये 4 बैंक देंगे तगड़ा ब्याज, जानिए नामFD या बचत खाता : ये 4 बैंक देंगे तगड़ा ब्याज, जानिए नाम

ट्वीट कर दी जानकारी

ट्वीट कर दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, "रेलवे आप सभी के लिए एयर टूर पैकेज लेकर आया है। आपको श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा।

आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का नाम - जेवेल्स ऑफ कश्मीर एक्स अमृतसर
टाइम  - 6 दिन / 5 रात
कौन कौन सी जगह घूमेंगे- श्रीनगर - गुलमर्ग - सोनमर्ग - पहलगाम
यात्रा का मोड - फ्लाइट
फ्लाइट क्लास - कंफर्म
शुरुआत की डेट - 27 अगस्त, 2022

क्या होगा किराया?
 

क्या होगा किराया?

 सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए 39,650 रुपये प्रति व्यक्ति
 डबल ऑक्युपेंसी के लिए 27,140 रुपये प्रति व्यक्ति  
 ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 26,490 रुपये प्रति व्यक्ति

आईआरसीटीसी का यह पैकेज सिंगल पर्सन टूर, कपल टूर या फिर विद फैमली टूर के लिए एक बहुत ही किफायती डील है। अगर आप सुरक्षा के साथ सभी जगहों को घूमना चाहते हैं तो यह पैकेज आप के लिए ही है।

क्या होगा बच्चों का किराया?

5 से 11 साल तक के बच्चे (विद बेड)  के लिए किराया 25,190 रुपये प्रति चाइल्ड होगा।
चाइल्ड विदाउट बेड के लिए किराया 21,130 रुपये प्रति चाइल्ड होगा।
2 से 4 साल तक के बच्चों के लिए किराया 14,755 रुपये प्रति बच्चा होगा।

क्या है शेड्यूल

क्या है शेड्यूल

पहला दिन - अमृतसर से श्रीनगर
दूसरा दिन - श्रीनगर से सोनमर्ग
तीसरा दिन - श्रीनगर से पहलगाम
चौथा दिन - श्रीनगर से गुलमर्ग
पांचवा दिन - श्रीनगर
छठा दिन - श्रीनगर से अमृतसर

पैकेज में क्या सुविधाएं मिलेंगी?

पैकेज में क्या सुविधाएं मिलेंगी?

आईआरसीटीसी आपको गोफर्स्ट का एयर टिकट देगी। आपको श्रीनगर के होटल में स्टैंडर्ड रूम की सुविधा मिलेगी। आपको एक रात श्रीनगर के डल झील में हाउस वोट में ठहरने को मिलेगा। पैकेज में आपको 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर भी मिलेगा।

कहा देखे डिटेल्स

आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर सारा डिटेल्स देख सकते हैं।

Read more about: tourism irctc indian railway
English summary

IRCTC Traveling cheaply to Srinagar Sonmarg and Gulmarg know full details

Railway does not only work for transporting passengers from one place to another. Railway's ticket booking partner IRCTC also brings packages related to tours and travels from time to time.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X