For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC Tour Package : सस्ते में राजस्थान घूमने का मौका, 10 दिन का है पैकेज

|
IRCTC : सस्ते में राजस्थान घूमने का मौका, 10 दिन का है पैकेज

IRCTC Tour Package : अगर आप अपनी फैमिली के साथ नए साल में यानी जनवरी के महीने में राजस्थान घूमने की योजना बना रहे है, तो फिर ये खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती हैं। दरअसल, आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको कई सारी जगह घूमने का मौका मिलेगा। जैसे- जयपुर, पुष्कर, उदयपुर, जोधपुर, रणकपुर, जूनागढ़, बीकानेर आदि। आईआरसीटीसी ने ये जो शानदार टूर पैकेज है। इसका नाम रॉयल राजस्थान एक्स भोपाल रखा है। अगर हम इस टूर पैकेज की शुरुआत की बात करते है, तो फिर ये टूर पैकेज 24 जनवरी, 2023 से भोपाल शहर से शुरू होगा। आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस टूर पेकेज की जानकारी दी है। आइए जानते है इसके बारे में सारी डिटेल।

 

कमाल का Recharge Plan : सस्ते में पाएं 300 GB डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 211 टीवी चैनलकमाल का Recharge Plan : सस्ते में पाएं 300 GB डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 211 टीवी चैनल

जरूरी बातें इस टूर पैकेज

जरूरी बातें इस टूर पैकेज

आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का नाम रॉयल राजस्थान एक्स भोपाल (डब्लूबीएजीरो54) है इस टूर पैकेज में जयपुर, पुष्कर, उदयपुर, जोधपुर, रणकपुर, जूनागढ़, बीकानेर और जैसलमेर आदि डेस्टिनेशन को कवर किया जाएगा। इस टूर पैकेज की अगर अवधि की बात करें, तो यह टूर पैकेज 10 दिनों और 9 रातों का होगा। इसमें मील प्लान के रूप में ब्रेकफास्ट और डिनर होगा। अगर हम ट्रैवल मोड की बात करें, तो ये फ्लाइट मोड है। यह टूर 24 जनवरी, 2023 को भोपाल एयरपोर्ट से 17:20 अपराह्न को शुरू होगा।

यह सर्विस मिलेंगी
 

यह सर्विस मिलेंगी

अगर आप इस टूर को अकेले करते है, तो फिर आपको अकेले सफर करने पर 57,100 रुपये खर्च करने होंगे। दो व्यक्ति के साथ इस सफर को करने पर 39,900 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा। तीन लोगों के साथ इस सफर को करने पर 35,500 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। इसमें आपके फ्लाइट टिकट के पैसे बस शामिल नहीं है। इसके साथ ही होटल के ठहरने, नाश्ते और लोकल ट्रांसपोर्ट का खर्च शामिल है।

बुकिंग कैसे कराएं

बुकिंग कैसे कराएं

अगर आप इस टूर पैकेज को लेना चाहते है, तो फिर इसके लिए आपने सबसे पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट की सहायता से आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है। इसके आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र जाकर भी आप बुकिंग करवा सकते है साथ ही आप अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

English summary

IRCTC Tour Package Opportunity to visit Rajasthan cheaply 10 days package

If you are planning to visit Rajasthan with your family in the new year i.e. in the month of January, then this news can be very useful for you. Actually, IRCTC has a wonderful tour package for you.
Story first published: Sunday, December 18, 2022, 15:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X