For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC Tour Package : धार्मिक स्थलों की यात्रा के साथ 4 राज्यों में घूमने का मौका, जानिए खर्च

|

नयी दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) नये-नये टूर पैकेज लेकर आती रहती है। अगर आपका इरादा इस समय कहीं घूमने का है तो आईआरसीटीसी एक बेस्ट पैकेज लेकर आई है। इस पैकेज में आपको 4 राज्यों में घूमने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं आपको 4 धार्मिक स्थलों की यात्रा भी करवाई जाएगी। अच्छी बात ये है कि इस टूर पैकेज का किराया बहुत कम है। ये 10 दिनों का टूर होगा। आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के टूर पैकेज की बाकी डिटेल।

किन राज्यों में जाने का मौका मिलेगा

किन राज्यों में जाने का मौका मिलेगा

आईआरसीटीसी का नया टूर पैकेज कोलकाता और पुरी जाने का प्लान बना रहे लोगों के लिए बेस्ट है। चार धार्मिक स्थलों की यात्रा के साथ आपको बहुत कम पैसे इस टूर के लिए खर्च करने होंगे। इस पैकेज में आपको वाराणसी-गया-कोलकाता-पुरी (यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा यानी कुल 4 राज्यों) में सफर करने का मौका मिलेगा। आपको चार धार्मिक स्थलों की भी यात्री कराई जाएगी।

रहने-खाने की मिलेगी सुविधा

रहने-खाने की मिलेगी सुविधा

आपको बुकिंग के लिए एक ही बार पैसा देना होगा, जिसके बाद आपको चारों राज्य और सभी धार्मिक जगहों पर ले जाया जाएगा। आपको ऊपर बताए गए चारों शहरों के मंदिरों में जाने का अवसर मिलेगा। इतना ही नहीं पूरे टूर पैकेज में आपके रहने और खाने की भी व्यवस्था भी होगी। पैकेज में पहले आप वाराणसी, फिर गया, फिर कोलकाता और आखिर में पुरी जाएंगें। वाराणसी में आपको काशी विश्वनाथ मंदिर, गया में बौद्ध गया और कोलकाता में गंगासागर में जाने का अवसर मिलेगा। वहीं पुरी में आपको जगन्नाथ पुरी, कोणार्क मंदिर और लिंगराज मंदिर ले जाया जाएगा।

गुजरात से शुरू होगा सफर

गुजरात से शुरू होगा सफर

हालांकि इस यात्रा का सफर गुजरात से शुरू होगा। आप गुजरात के जिन रेलवे स्टेशनों से अपना सफर शुरू कर सकते हैं उनमें राजकोट, सुरेंद्र नगर, विराग्राम, साबरमती, आनंद, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, शुजालपुर, शेहोर, विदिशा, गंज बसोदा और बीना शामिल हैं। टूर पैकेज 10 दिन और 9 रातों का है जिसमें आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों मिलेंगे।

बुकिंग हो गयी है शुरू

बुकिंग हो गयी है शुरू

ठहरने के लिए हॉल या ट्रिपल शेयरिंग रूम की व्यवस्था होगी। ये टूर अगले महीने 27 फरवरी से शुरू होगा। मगर इसके लिए बुकिंग अभी से शुरू हो गयी है। इसलिए यदि आपका इरादा इस पैकेज में घूमने का है तो फटाफट टिकट बुक करें। टिकट बुक आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट (irctc.co.in) से कर सकते हैं। ध्यान रहे कि यदि किसी खास जगह पर एंट्री के लिए टिकट लगेगा तो उसका पैसा आपको देना होगा। पैकेज में लॉन्डरी और दवाइयों की सुविधा शामिल नहीं है। किसी एक्स्ट्रा सुविधा के लिए भी आपको खुद पैसे खर्च करने होंगे।

कितना आएगा खर्च

कितना आएगा खर्च

आईआरसीटीसी के नये पैकेज के लिए आपको 9450 रु देने होंगे। पैकेज में आपको स्लीपर क्लास में सफर कराया जाएगा। मगर यदि आप एसी में सफर करना चाहें तो एक अलग पैकेज है। एसी में सफर पर आपको 15750 रु देने होंगे। 5 साल से ज्यादा आयु के बच्चों के लिए आपको पूरे टिकट के पैसे देने होंगे। आईआरसीटीसी का एक और पैकेज भी उपलब्ध है। उसमें आप नासिक, औरंगाबाद, रामेश्वरम, मदुरै और कन्याकुमारी की यात्रा कर सकते हैं।

PPF : जानिए करोड़पति बनने का ऑनलाइन तरीका, पैसे से बनेगा पैसाPPF : जानिए करोड़पति बनने का ऑनलाइन तरीका, पैसे से बनेगा पैसा

English summary

IRCTC Tour Package opportunity to visit 4 states with visit to religious places know the expense

IRCTC's new tour package is best for people planning to travel to Kolkata and Puri. With a visit to four religious places you will have to spend very little money for this tour.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X