For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC-SBI ने मिलकर लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड, टिकट बुकिंग पर छूट सहित मिलेंगे कई फायदे

|

नयी दिल्ली। इंडियन रेलवे की सब्सिडरी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) और देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की सब्सिडरी एसबीआई कार्ड ने आईआरसीटीसी-एसबीआई रुपे कार्ड लॉन्च किया है। ये एक सह-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड से रुपे नेटवर्क के पोर्टफोलिया का विस्तार होगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आईआरसीटीसी-एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। उन्होंने कहा वे खुद इसकी निगरानी और सुनिश्चित करेंगे कि ये कार्ड 25 दिसंबर तक 3 करोड़ से अधिक ग्राहकों के अपने लक्ष्य को हासिल कर सके। आईआरसीटीसी के पास 5 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं और ये रोज 8.5 लाख लेन-देन करती है। जहां तक इस नए क्रेडिट कार्ड का सवाल है तो आप इससे ग्राहक टिकट बुक करने के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकेंगे। इस कार्ड के और भी कई फायदे हैं।

ये हैं आईआरसीटीसी-एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड के बेनेफिट :

ये हैं आईआरसीटीसी-एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड के बेनेफिट :

- इस कार्ड पर आपको ऑनलाइन लेनदेन शुल्क छूट (लेन-देन का 1 फीसदी), 1 फीसदी ईंधन सरचार्ज छूट और तिमाही में एक (साल में 4) रेलवे स्टेशन पर प्रीमियम लाउंड का एक्सेस मिलेगा
- कार्डधारकों को न्यूनतम खर्च के साथ कार्ड को एक्टिव करने पर 350 रिवार्ड पॉइंट अंक मिलेंगे
- आप आईआरसीटीसी की टिकटिंग वेबसाइट पर ट्रेन टिकट खरीदने के लिए जमा किए गए रिवार्ड पॉइंट को रिडीम कर सकते हैं
- आईआरसीटीसी-एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स के लिए कई ऑफर्स की पेशकश करता है। ग्राहकों को ई-कॉमर्स साइटों से खरीदारी पर छूट भी मिलेगी

टिकट बुक करने पर मिलेगा वैल्यू बैक

टिकट बुक करने पर मिलेगा वैल्यू बैक

कार्डधारकों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 1st AC, 2nd AC, 3rd AC, एग्जीक्यूटिव चेयर कार, और AC चेयर कार टिकट बुकिंग पर 10 फीसदी का वैल्यू बैक मिलेगा। रेल मंत्री के अनुसार आपको द्वारा बुक किए गए टिकट का जितना मूल्य होगा उसका 10 फीसदी आपके अकाउंट में वैल्यू पॉइंट के तौर पर जमा किया जाएगा। इन वैल्यू पॉइंट से आप फ्री में रेलवे टिकट करा सकेंगे।

ये है सरकार का पूरा प्लान

ये है सरकार का पूरा प्लान

रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार केंद्र सरकार का लक्ष्य ये है कि आने वाले सालों में हर रेल टिकट सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जाए। इस कार्ड से रेल यात्रियों को रिटेल, खाना और मनोरंजन के साथ-साथ लेनदेन शुल्क पर छूट और अपनी यात्रा पर अधिकतम बचत की सुविधा मिलती है। जहां तक सेफ्टी का सवाल है तो सुरक्षित लेनदेन के लिए ये क्रेडिट कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) तकनीक से लैस है, जिसके तहत उपयोगकर्ता पीओएस मशीन पर स्वाइप किए बिना मशीनों पर कार्ड टैप करके लेनदेन कर सकता है।

फ्री में मिलेगा कार्ड

फ्री में मिलेगा कार्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो इस कार्ड के लिए जॉइनिंग फीस 500 रु तय की गई है। मगर 31 मार्च 2021 तक इस कार्ड को बनवाने पर आपको ये एक दम मुफ्त मिलेगा। रेल मंत्री के मुताबिक आईआरसीटीसी के जरिए हर साल 30 करोड़ टिकट बुक किए जाते हैं। इस लिहाज से 10 फीसदी (3 करोड़) लोगों को यह कार्ड जारी करना अधिक बड़ा लक्ष्य नहीं होगा। क्रेडिट कार्ड बनते ही आपके अकाउंट में 350 पॉइंट आ जाएंगे। इनमें प्रत्येक पॉइंट की वैल्यू 1 रु के बराबर होगी। इसी से आप ट्रेन टिकट बुक करा सकते हैं।

शानदार : भारतीय रेलवे देगा रोजगार का मौका, जानिए किसे मिलेगा फायदाशानदार : भारतीय रेलवे देगा रोजगार का मौका, जानिए किसे मिलेगा फायदा

English summary

IRCTC SBI jointly launched several benefits including credit card discount on ticket booking

On this card you will get online transaction fee waiver (1% of the transaction), 1% fuel surcharge waiver and access to the premium lounds at the railway station once a quarter (4 in a year).
Story first published: Tuesday, July 28, 2020, 17:42 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X