For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC-SBI Credit Card : एयर टिकट पर मिलेगी छूट और साथ में 50 लाख रु का फायदा

|
IRCTC-SBI क्रेडिट कार्ड: एयर टिकट पर छूट और 50 लाख का लाभ

IRCTC-SBI Credit Card Premier : भारत में ढेरों क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं। इनमें करीब-करीब हर कार्ड पर आपको बहुत सारे फायदे मिल सकते हैं। पर कुछ स्पेशल कार्ड ऐसे होते हैं, जिन पर मिलने वाले बेनेफिट काफी यूनीक होते हैं। यहां हम आपको एक ऐसे ही कार्ड की जानकारी देने जा रहे हैं, जिस पर आपको 50 लाख रु तक का फायदा मिल सकता है। आगे जानिए इस कार्ड की डिटेल।

निवेशक मालामाल : 5 दिन में 5 शेयरों ने दिया 70.6 फीसदी रिटर्न, जानिए नामनिवेशक मालामाल : 5 दिन में 5 शेयरों ने दिया 70.6 फीसदी रिटर्न, जानिए नाम

आईआरसीटीसी-एसबीआई बैंक का कार्ड

आईआरसीटीसी-एसबीआई बैंक का कार्ड

कई कंपनियां क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के फायदे देती हैं। हालांकि, आईआरसीटीसी-एसबीआई बैंक के कार्ड के फायदे काफी यूनीक हैं। यह क्रेडिट कार्ड खास तौर पर उन लोगों के लिए बहुत बेहतर है जो बहुत अधिक सफर करते हैं और वो भी विशेष तौर पर फ्लाइट से। इस क्रेडिट कार्ड के लाभ बहुत अधिक हैं। आगे जानते हैं इन फायदों के बारे में।

हवाई किराए और ट्रेन टिकट पर छूट

हवाई किराए और ट्रेन टिकट पर छूट

जिस क्रेडिट कार्ड की हम बात करने जा रहे हैं, उसके नियमों के तहत कार्डधरक हवाई किराए और ट्रेन टिकट पर निश्चित छूट पा सकते हैं। इतना ही नहीं आपको बीमा, पेट्रोल और डीजल सरचार्ज पर भी छूट मिलेगी। रेलवे लाउंज में फ्री कॉम्प्लिमेंट्री एंट्री भी दी जाएगी।

कितने मिलेंगे रिवार्ड पॉइंट
अब बात करते हैं रिवार्ड पॉइंट की। इस कार्ड को होल्ड करने वाले व्यक्ति को पहली बार में 1500 रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं। इस एक रिवॉर्ड प्वॉइंट की वैल्यू 1 रुपए होगी। आप अपने आईआरसीटीसी लॉगइन आईडी से अपने कार्ड में लॉग इन कर सकते हैं। यदि आप यात्रा करने जा रहे हैं और आईआरसीटीसी की मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट का उपयोग करके टिकट बुक कर रहे हैं तो आप इन रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम कर सकते हैं।

ये है रिवार्ड का पॉइंट

ये है रिवार्ड का पॉइंट

अगर आप एक साल में यात्रा पर 50000 रुपये खर्च करते हैं, तो आपको 2500 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। अगर कोई 100000 रुपये खर्च करता है, तो उसे 5000 रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं।

ऐसे मिलेगा 50 लाख रु का फायदा
इस कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कार्डधारक को 10 लाख रुपये का ऑटोमैटिक ट्रेन दुर्घटना कवर मिलता है। हवाई दुर्घटना में मृत्यु होने पर यह कवर बढ़ कर 50 लाख रुपये हो जाता है।

हवाई टिकट पर छूट

हवाई टिकट पर छूट

इस कार्ड पर हवाई टिकट पर तत्काल छूट मिलेगी। ये छूट 5 प्रतिशत होगी। आपको 1 लाख रुपये का फ्रॉड लायबिलिटी कवर भी मिलता है। हर तीन महीने में आपको रेलवे लाउंज में मुफ्त में दो एंट्री मिलती हैं।

क्रेडिट कार्ड यूज करने के टिप्स
बैंक क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि पर बहुत ऊंचा ब्याज लगता है। इसलिए यदि आप समय पर अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपको जुर्माना और तगड़ा ब्याज चुकाना होगा। इसके अलावा यदि आप बिल में चूक करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होगा। इसलिए अतिरिक्त ब्याज भुगतान से बचने और अपना क्रेडिट स्कोर बनाए रखने के लिए, अपने बिलों का समय पर पूरा भुगतान करें। किसी भी भविष्य के लेनदेन पर पहले दिन से पिछले बिल के पूरी तरह से भुगतान होने तक ब्याज का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी हो जाते हैं। इसलिए भी पूरा बकाया निपटाना जरूरी है।

English summary

IRCTC SBI Credit Card Discount on air tickets and a benefit of Rs 50 lakh

There are many credit cards available in India. In these, you can get many benefits on almost every card. But there are some special cards, on which the benefits available are quite unique.
Story first published: Sunday, December 4, 2022, 18:47 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X