For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC : महिलाओं के लिए राहत, टिकट के बिना भी नहीं उतारेगा टीटीई

|

नई दिल्ली, जुलाई 19। आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) रेल यात्रियों को कई सुविधाएं देती है। बाकी जो लोग भारतीय रेलवे से सफर करते हैं उनके पास कुछ जरूरी जानकारियां होनी ही चाहिए। इनमें टिकट से लेकर सामान आदि तक और बर्थ से लेकर ट्रेन में मिलने वाले खाने की जानकारी शामिल है। अब महिलाओं से जुड़ी एक नयी जानकारी सामने आई है। रेल में सफर करने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। आगे जानिए क्या है ये अच्छी खबर।

 

Flight Ticket : सस्ते में भरनी है उड़ान, तो फॉलो करें ये स्पेशल टिप्स, बहुत आएंगे कामFlight Ticket : सस्ते में भरनी है उड़ान, तो फॉलो करें ये स्पेशल टिप्स, बहुत आएंगे काम

महिलाओं का बिना टिकट ट्रेन में सफर

महिलाओं का बिना टिकट ट्रेन में सफर

बहुत साल पहले रेलवे में एक नया नियम लाया गया था। वो नियम महिलाओं के लिए है जिसके तहत कोई भी टीटीई महिला यात्री को बिना टिकट भी ट्रेन से नहीं उतार सकता। अगर कोई महिला अकेले सफर कर रही और उसके पास टिकट न हो तो टीटीई को यह अधिकार नहीं है कि उसे ट्रेन उतारा जाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नियम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बनाया गया था। अब ये नियम सख्ती से लागू होने जा रहा है। इस पर निर्णय लिया गया है।

रेलवे कर्मचारी हैं अंजान
 

रेलवे कर्मचारी हैं अंजान

समस्या यह है कि महिलाओं को सहूलियत देने वाले इस नियम से रेलवे के कर्मचारी भी अंजान हैं। अब आपको बताते हैं कि पूरा नियम क्या है। अकेले यात्रा करने वाली महिला यात्री को किसी स्टेशन या जंक्शन पर उतारने से सेफ्टी की दिक्कत होती है। दरअसल रेलवे नियम के अनुसार यदि महिला यात्री बिना टिकट सफर कर रही है तो टीटीई पहले जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम को इस बारे में बताएगा। फिर दूसरे स्टेशन पर जीआरपी की महिला कांस्टेबल उस महिला को साथ लेकर जाएंगी। इसके बाद महिला कांस्टेबल उन्हें गंतव्य तक पहुंचाएंगी।

महिलाओं के लिए और भी कदम उठाएगा रेलवे

महिलाओं के लिए और भी कदम उठाएगा रेलवे

रेलवे ने महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार काम किया है। इनमें उनकी सुरक्षा, सिक्योरिटी और सुविधा शामिल है। रेलवे बोर्ड भी महिला सशक्तिकरण के लिए कई और कदम उठाने जा रहा है। महिला यात्रिओं की सुरक्षा को बेहतर करना इसमें शामिल है।

सही से जानिए नियम

सही से जानिए नियम

रेलवे बोर्ड के मुताबिक यदि अनारक्षित कोच में टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो उस स्थिति में भी महिला को ट्रेन से नहीं उतारा जाएगा। यदि महिला स्लीपर टिकट लेकर एसी कोच में सफर करे तो टीटीई उसे स्लीपर कोच में जाने के लिए कहेगा या सीट खाली देगा।

आईआरसीटीसी का टूर पैकेज

आईआरसीटीसी का टूर पैकेज

आईआरसीटीसी नये नये टूर पैकेज भी लाती रहती है। कंपनी ने 14,170 रुपये से शुरू होने वाले छह दिवसीय तिरुपति रेल टूर पैकेज की घोषणा की है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बिहार के भागलपुर से आंध्र प्रदेश के तिरुपति के लिए ट्रेन प्रत्येक बुधवार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगी और शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, पर्यटक एक होटल में चेक-इन करेंगे और नाश्ते के बाद तिरुपति मंदिर की यात्रा के लिए आगे तिरुमाला जाएंगे, जिसके बाद होटल में रात भर रुकेंगे। अगले दिन, श्री कलाहस्ती और पद्मावती देवी मंदिरों की यात्रा तय रहेगी और 19:58 बजे रेनीगुंटा रेलवे स्टेशन से भागलपुर की वापसी यात्रा करेगी।

English summary

IRCTC Relief for women TTE will not take off even without ticket

The problem is that even the railway employees are unaware of this rule which gives convenience to women. Now let me tell you what the whole rule is. There is a safety problem when a female passenger traveling alone is dropped off at a station or junction.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X