For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC : लाई सिंगापुर-मलेशिया घूमने का मौका, आएगा इतना खर्च

|

IRCTC Singapore & Malaysia Tour Package : सिंगापुर टूरिज्म के लिए दुनिया में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली जगहों में से एक है। यह दक्षिण पूर्व एशिया में एक आइलैंड देश है। सिंगापुर की यात्रा आपके और आपके परिवार के लिए छुट्टी के लिहाज से बेस्ट हो सकती है। वहीं मलेशिया भी एक खास पर्यटन स्थल है जहां अलग-अलग धर्मों के लोग शांति से रहते हैं। यह कई सांस्कृतिक त्योहारों का घर है और कई खानों वाला एक गैस्ट्रोनॉमिकल प्लेस है। अगर आप इन दोनों देशों, सिंगापुर और मलेशिया, में घूम कर आना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आई है।

IRCTC : लाई सिंगापुर-मलेशिया घूमने का मौका, आएगा इतना खर्च

जानिए टूर पैकेज की डिटेल
मलेशिया और सिंगापुर दोनों ही ऐसे देश हैं, जहां आपको कई शानदार जगह घूमने का मौका मिलेगा। वहां प्राकृतिक खूबसूरती और शानदार बीच हैं। इसीलिए इन देशों में दुनियाभर से पर्यटक आते हैं। अगर आप जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का फायदा जरूर उठाएं। इन देशों में घूमने के अलावा आईआरसीटीसी कई अन्य सुविधाएं भी पेश करेगी। ऑफर कर रहा है। जैसे कि इंश्योरेंस। आपको बीमा का फायदा मिलेगा।

कब से होगा शुरू
आईआरसीटीसी के जिस टूर पैकेज की हम बात कर रहे हैं वो 16 नवंबर 2022 से शुरू होगा। इसकी शुरुआत लखनऊ से होने जा रही है। आपको लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट मिलेगी सीधे कुआलालंपुर की, जो कि मलेशिया में स्थित है।

IRCTC : लाई सिंगापुर-मलेशिया घूमने का मौका, आएगा इतना खर्च

फ्लाइट टूर पैकेज
आईआरसीटीसी ने यह टूर पैकेज एक फ्लाइट टूर पैकेज के तौर पर पेश किया है। यानी आपको फ्लाइट से यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी। देशों के अंदर घूमने के लिए आपको बस की सुविधा मिलेगी।

खाने पीने की टेंशन नहीं
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको खाना-पीना सब मिलेगा। टूर में आपको खुद खाने पीने की चिंता नहीं करनी। आईआरसीटीसी आपके होटल में ठहरने से लेकर खाने पीने तक की पूरी व्यवस्था करेगी।

कितना है किराया
अब बात करते हैं कि किराये की। यदि आप अकेले इस टूर में जाते हैं तो आपको 1,27,000 रुपये खर्च करने होंगे। दो लोग एक साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति खर्च आएगा 1,08,600 रु। वहीं तीन लोगों के एक साथ यात्रा करने पर खर्च आएगा 1,08,600 रु प्रति व्यक्ति। सिंगापुर टूर पैकेज में आपको लगभग 2500 जानवरों वाले दुनिया के पहले नाइट चिड़ियाघर में जाने का मौका मिलेगा। यह एक आकर्षक जगह है। सिंगापुर में मरीना बे में सबसे प्रतिष्ठित गगनचुंबी इमारतें और लक्ज़री होटल हैं। चहल-पहल भरे नाइट क्लब और चमकदार रोशनी क्लार्क क्वे को सिंगापुर का पार्टी हब बनाते हैं। चाइनाटाउन में विभिन्न ऐतिहासिक आकर्षण और शानदार मंदिर हैं। यहां के कुछ प्रसिद्ध मंदिर हैं जेम्स मस्जिद, द ओल्ड होक्किन मंदिर थियान हॉक केंग और श्री मरिअम्मन हिंदू मंदिर।

IRCTC : लाई सिंगापुर-मलेशिया घूमने का मौका, आएगा इतना खर्च

आईआरसीटीसी की डिटेल
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) भारतीय रेल, रेल मंत्रालय, भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह भारतीय रेलवे के लिए टिकट, खानपान और पर्यटन सेवाएं प्रदान करती है। आईआरसीटीसी की स्थापना 27 सितंबर 1999 को हुई थी। ये एकमात्र कंपनी है जो भारतीय रेलवे को कुछ सेवाएं प्रदान करती है। मई 2008 में, इसे मिनिरत्न के रूप में क्लासिफाई किया गया।

धमाकेदार शेयर : 4 दिन में दिया 52.5 फीसदी तक रिटर्न, निवेशकों की बल्ले-बल्लेधमाकेदार शेयर : 4 दिन में दिया 52.5 फीसदी तक रिटर्न, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

English summary

IRCTC Opportunity to visit Singapore Malaysia will cost this much

Both Malaysia and Singapore are such countries, where you will get a chance to visit many wonderful places. There is natural beauty and magnificent beaches. That is why tourists from all over the world come to these countries.
Story first published: Sunday, November 13, 2022, 17:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?