For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC दे रही सस्ते में गोवा घूमने का मौका, मिलेंगी कई सर्विस, चेक करें पैकेज डिटेल

|
IRCTC दे रही सस्ते में गोवा घूमने का मौका, मिलेंगी कई सर्विस

IRCTC : अगर आप गोवा घूमने जाने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए आप किसी सस्ते पैकेज की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आपके लिए यह खबर बहुत काम की हो सकती हैं। आपके लिए आईआरसीटीसी दो बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया हैं। अगर आप इस टूर पैकेज को लेते हैं, तो फिर इसकी सहायता से आप बेहद ही सस्ते में गोवा घूम सकते हैं। इस टूर पैकेज में आईआरसीटीसी की तरफ से कई सारी सुविधाएं दी जाएगी। जैसे रहने-खाने, घूमने के लिए कैब, ब्रेकफास्ट और अन्य सुविधा दी जाएगी। आईआरसीटीसी के ये दोनों ही टूर पैकेज 4 दिन और 3 रात का होने वाला है। आईआरसीटीसी की तरफ से इन दोनों ही टूर पैकेज की शुरुआत फरवरी के महीने में की जा रही है। इसमें एक टूर पैकेज इंदौर और दूसरा पटना से शुरू किया जायेगा। इंदौर से गोवा के लिए जो टूर पैकेज है। इस टूर पैकेज 12 फरवरी और 1 मार्च से संचालित किया जाएगा। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में सारी डिटेल।

PM Kisan Yojana : फिर आने वाला है पैसा, जानिए आपको मिलेगा या नहींPM Kisan Yojana : फिर आने वाला है पैसा, जानिए आपको मिलेगा या नहीं

पटना से गोवा टूर पैकेज

पटना से गोवा टूर पैकेज

आईआरसीटीसी का यह जो पटना से गोवा के लिए टूर पैकेज है इस टूर पैकेज की शुरुआत 21 फरवरी 2023 से शुरू किया जायेगा। इस टूर पैकेज में आईआरसीटीसी की तरफ से कई सारी सुविधा दी जाएगी। जैसे- होटल की सुविधा, खाना, कैब और गाइड की सुविधा दी जाएगी। इस टूर पैकेज में 3 समय का ब्रेकफास्ट और भोजन दिया जाएगा। इस टूर में आईआरसीटीसी पटना से गोवा हवाई सफर कराएगी और जब ये टूर समाप्त होगा। तभी वापस हवाई जहाज से पटना पहुंचा देगी।

टूर पैकेज इंदौर से गोवा के लिए

टूर पैकेज इंदौर से गोवा के लिए

इंदौर से गोवा के टूर पैकेज का सफर 12 फरवरी और 1 मार्च, 2023 से शुरू होगा। यात्रियों को आईआरसीटीसी हवाई सफर से यात्रा कराएगा। आईआरसीटीसी इस टूर पैकेज में नॉर्थ गोवा को करेगा। इसके साथ ही साउथ गोवा को कवर किया जाएगा।

Train Ticket बुक करते समय चाहिए एक्स्ट्रा फायदे? जल्द करें Aadhar card से लिंक| IRCTC| Good Returns
इस टूर के लिए कितना लगेगा किराया
 

इस टूर के लिए कितना लगेगा किराया

अगर आप इंदौर से गोवा के टूर पैकेज को लेना चाहते है, तो फिर इसके लिए आप सिंगल यात्रा करना चाहते है, तो फिर आपको 26200 रुपये देने होंगे। अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करना चाहते है, तो फिर आपको 20300 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा। अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करना चाहते है, तो फिर इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को 19850 रुपये का किराया देना होगा। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए किराया 16800 रुपये देने होंगे और बिना बेड के बच्चों के लिए किराया 16500 रुपये देना होगा।

पटना से गोवा के लिए कितना है किराया

पटना गोवा के इस टूर पैकेज के लिए अगर सिंगल यात्री 33740 रूपये किराया देना होगा। डबल यात्री होने पर 28180 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। अगर आप तीन यात्री एक साथ बुकिंग कराते है, तो फिर इसके लिए प्रति व्यक्ति को 27810 रुपये देना होगा। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 25950 रुपये और बिना बेड के बच्चों के लिए 25950 रुपये का किराया देना होगा।

English summary

IRCTC is giving a chance to visit Goa cheaply many services will be available

If you are planning to visit Goa and for this you are looking for a cheap package, then this news can be very useful for you.
Story first published: Thursday, January 12, 2023, 10:38 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X