For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

छोटा भीम और मोटू-पतलू सीरीज बनाने वाली कंपनी ला रही कमाई का मौका, ये होगा तरीका

|

नयी दिल्ली। भारत में कई कार्टून सीरीज बहुत ज्यादा कामयाब रही हैं। इनमें छोटा भीम ने बच्चों के बीच अलग ही पहचान बनाई है। इसके अलावा मोटू-पतलू सीरीज भी बच्चों को खूब पसंद आई। ये ऐसी सीरीज हैं जिन्हें बच्चे तो क्या बड़े लोग भी पसंद करते हैं। बता दें कि छोटा भीम और मोटू-पतलू दोनों ही सीरीज एक ही कंपनी की हैं। इस कंपनी का नाम है नजारा टेक्नोलॉजीज। अब नजारा टेक्नोलॉजीज एक कमाई का मौका लाने वाली है। कंपनी की तरफ से पेश किए जाने वाले कमाई के मौके का कोई भी फायदा ले सकता है। ये एक गेमिंग प्लेटफॉर्म कंपनी भी है। आइए जानते हैं कि कैसे नजारा प्लेटफॉर्म की नई पेशकश से आप पैसा कमा सकते हैं।

लाने जा रही आईपीओ

लाने जा रही आईपीओ

नजारा टेक्नोलॉजीज की योजना आईपीओ इश्यू लाने की है, जिसके बाद कंपनी का शेयर बाजार पर लिस्ट हो जाएगा। आईपीओ के जरिए आपको तगड़ी कमाई का मौका मिल सकता है। इस साल कुछ आईपीओ ने निवेशकों का पैसा दोगुना किया है। नजारा टेक्नोलॉजीज की प्लानिंग आईपीओ से 750-950 करोड़ रु जुटाने की है। इसने तीन इंवेस्टमेंट बैंकरों को भी अपॉइंट कर दिया है, जिनमें आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अलावा नोमुरा और जेफरीज शामिल हैं। कंपनी की तरफ से अपने शेयरधारकों को पिछले महीने ही आईपीओ लाने के बारे में बता दिया गया था।

बड़े निवेशकों में राकेश झुनझुनवाला शामिल

बड़े निवेशकों में राकेश झुनझुनवाला शामिल

नजारा टेक्नोलॉजीज के बड़े शेयरधारकों में राकेश झुनझुनवाला भी शामिल हैं। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सितंबर में ही आईपीओ को हरी झंडी दिखा दी थी। नजारा का बिजनेस मॉडल काफी डाइवर्सिफाइड है, जिसमें सब्सक्रिप्शन बिजनेस, फ्रीमियम बिजनेस और एस्पोर्ट्स बिजनेस शामिल हैं। कंपनी का कारोबार भारत के अलावा पश्चिम एशिया, अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और लैटिन अमेरिका जैसे उभरते बाजारों तक में फैला हुआ है।

शेयर की कीमत कितनी

शेयर की कीमत कितनी

इस समय नजारा टेक्नोलॉजीज के अनिलिस्टेड शेयर की कीमत 770 रु है। अप्रैल में ये 500-550 रु के आस-पास था। यानी पिछले कुछ महीनों में कंपनी के शेयर की कीमत में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। इस समय कोई भी गेमिंग कंपनी लिस्टेड नहीं है। नजारा टेक्नोलॉजीज आईपीओ लाने वाली पहली गेमिंग प्लेटफॉर्म कंपनी होगी। आईपीओ इश्यू में नए शेयरों के साथ ही मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल के जरिए पुराने शेयर बेच सकते हैं। ये आईपीओ 2021 में जनवरी-फरवरी में आ सकता है।

कैसी है कंपनी की वित्तीय हालत

कैसी है कंपनी की वित्तीय हालत

2018-19 में कंपनी की इनकम 183 करोड़ रु रही थी, जिस पर इसने 4.2 करोड़ रु का मुनाफा कमाया था। वहीं 2017-18 में इसकी इनकम 180 करोड़ रु और मुनाफा 1.2 करोड़ रु रहा था। बता दें कि कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी से मंजूरी लेनी होगी। एक जानकार कहते हैं कि कोई भी लिस्टेड या नॉन-लिस्टेड कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के मुकाबले में नहीं है।

क्या होता है आईपीओ

क्या होता है आईपीओ

किसी कंपनी द्वारा पहली बार शेयरों को बेचने के लिए लाए जाने वाले पब्लिक इश्यू को आईपीओ कहते हैं। आईपीओ यानी इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग के तहत कोई कंपनी अपने शेयरों को आम निवेशकों को बेचती है और फिर ये स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो जाती है। शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद उस कंपनी के शेयरों में खरीद-फरोख्त होती है।

Real Rate of Return : निवेश के मुनाफे पर भी होता है नुकसान, जानिए कैसे बचेंReal Rate of Return : निवेश के मुनाफे पर भी होता है नुकसान, जानिए कैसे बचें

English summary

IPO Chhota Bheem and Motu Patlu series maker will give earning chance

Nazara Technologies plans to launch an IPO issue, after which the company will be listed on the stock market. You can get a chance to earn a lot through an IPO.
Story first published: Tuesday, November 24, 2020, 13:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X