For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IPO : कमाई के 3 बड़े मौके आ रहे, तैयार रखे पैसा

|

Upcoming IPO : आईपीओ में निवेश करना पसंद कनरे वाले निवेशकों को पिछले कुछ महीनों से आईपीओ में निवेश के लिए कई मौके मिल रहे हैं। इसी हफ्ते चार कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपेन हुए हैं। अभी इन तीन कंपनियों के आईपीओं का सब्सक्रिप्शन चालु ही है कि अगले हफ्ते फिर तीन कंपनियों के इश्यू आने की खबर हैं। आर्केन केमिकल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Archean Chemicals Industries Ltd), फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड (Five Star Business Finance Ltd) और कीन्स टेक्नोलॉजी इंडिया (Kaynes Technology India) के आईपीओ अगले हफ्ते निवेशकों के लिए ओपन होगें। इन तीनो आईपीओं की इश्यू प्राइस को कैलकुलेट करें तो यह 4280 करोड़ रुपये की कुल ऑफरिंग है।

 
IPO : कमाई के 3 बड़े मौके आ रहे, तैयार रखे पैसा

अगले सप्ताह खुलेंगे 3 IPO

Archean Chemicals और Five Star Business ने 9 नवंबर से अपने आईपीओं को सब्सक्रिप्शन को खोलने की डेट तय की है 11 नवंबर तक निवेशक इन दो कंपनियों के ऑफरिंग को सब्सक्राइब कर सकेंगे। Archean Chemicals और Five Star Business में एंकर निवेशक के 7 नवंबर को खुलेगा। इन दोनों कंपनियों की लिस्टिंग 21 नवंबर को होगी। अगले हफ्ते जिस तीसरी कंपनी का आईपीओ ओपेन होने वाला है, वह है कीन्स टेक्नोलॉजी इंडिया। किन्स टेक्नोलॉजी का आईपीओ 10 नवंबर को निवेशको के लिए खुलेगा और 14 नवंबर इसकी क्लोजिंग डेट है।

 

क्यों आ रहे हैं इतने IPO

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मार्केट का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में वैश्विक उथल-पुथल के बावजूद दमदार रहा है। इंडियन मार्केट का फंडामेंटल्स भी मजबूत हैं। तिमाही दर तिमाही भारतीय कंपनियों की शानदार कमाई ने भी अच्छे आईपीओ के लिए बेहतर माहौल सेट किया है। पिछले तीन सालों में भारतीय शेयर मार्केट में खुदरा निवेशकों की बाजार में भागीदारी ज्यादा संख्या में बढ़ी है। यह अभी भी यह लागातार बढ़ रही है। ऐसे में कंपनियां फंड जुटाने के लिए आज के समय को अनुकूल मान रही हैं। इसिलिए पिछले कुछ समय से आईपीओं की लाइन लगी है।

IPO : कमाई के 3 बड़े मौके आ रहे, तैयार रखे पैसा

अगले हफ्ते ओपेन होने वाले आईपीओ की डिटेल्स

Archean Chemicals का इश्यू 1462 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 386-407 रुपये का प्राइस बैंड निश्चित किया है। Archean Chemicals इस पब्लिक ऑफरिंग में 805 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स 1.61 करोड़ इक्विटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के की मदद से बेचेंगे।

- Five Star Business Finance 1960 करोड़ रुपये के इश्यू प्राइस की ऑफरिंग लेकर आ रही है। कंपनी ने इश्यू के लिए 450-474 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

- Kaynes Technology का आईपीओ 856 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के लिए कंपनी ने 559-587 रुपये का प्राइस बैंड डिसाइड किया है। आईपीओ से जुटाए गए पैसो का उपयोग Kaynes Technology लोन भरने, मौजूदा मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटीज को बढ़ाने और अन्य जरूरी कामों में करेगी।

NPS : मृत्यु के बाद कैसे मिलता है पैसा वापस, जानिए तरीकाNPS : मृत्यु के बाद कैसे मिलता है पैसा वापस, जानिए तरीका

English summary

IPO 3 big earning opportunities are coming next week know details

Investors who prefer to invest in IPO are getting many opportunities to invest in IPO since last few months.
Story first published: Friday, November 4, 2022, 16:48 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?