For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

iPhone 13 हुआ लॉन्च, जानिए भारतीय कीमत और फीचर्स

|

नई दिल्ली, सितंबर 15। आईफोन 13 लॉन्च हो गया है। साथ ही इसकी भारतीय कीमत और उपलब्धता की डिटेल का भी खुलासा कर दिया गया है। कैलिफ़ोर्निया स्ट्रीमिंग ऐप्पल इवेंट में लॉन्च किया गया नया आईफोन 13 सीरीज़ अपग्रेडेड ए15 प्रोसेसर और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आएगा। ऐप्पल ने आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स की भारतीय कीमत की भी घोषणा की है। ऐप्पल ने आईफोन 13 लॉन्च करने के बाद आईफोन 12 सीरीज की कीमतों में भारी कटौती की है।

Flipkart दे रही OPPO स्मार्टफोन्स पर भारी छूट, ऑफर के सिर्फ 3 दिन बाकीFlipkart दे रही OPPO स्मार्टफोन्स पर भारी छूट, ऑफर के सिर्फ 3 दिन बाकी

तीन स्टोरेज ऑप्शन

तीन स्टोरेज ऑप्शन

आईफोन 13 तीन स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। भारत में बेस आईफोन 13 128 जीबी स्टोरेज वाला होगा, जिसकी कीमत 79,900 रुपये है। ऐप्पल ने भारत में आईफोन 13 के 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प भी लॉन्च किए हैं। 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले आईफोन 13 की कीमत भारत में 89,900 रुपये है, जबकि 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 1,09,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

5 कलर ऑप्शन

5 कलर ऑप्शन

आईफोन 13 को पांच रंगों में पेश किया गया है, जिनमें पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाईट और (प्रोडक्ट) रेड शामिल हैं। इसकी बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी और इसके प्री-ऑर्डर 17 सितंबर को शाम 5.30 बजे से शुरू होंगे। भारत में आईफोन 13 मिनी की कीमत 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के लिए 69,900 रुपये से शुरू होती है। इसके 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन भी है। आईफोन 13 मिनी के इन दो वेरिएंट की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये और 99,900 रुपये है।

आईफोन 13 मिनी के कलर ऑप्शन
इस कॉम्पैक्ट आईफोन को भी पांच रंगों में पेश किया गया है, जिनमें पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाईट और (प्रोडक्ट) रेड शामिल हैं। भारत में आईफोन 13 मिनी की बिक्री 24 सितंबर से शुरू हो रही है, जिसके प्री-ऑर्डर 17 सितंबर को शाम 5.30 बजे से शुरू होंगे।

आईफोन 13 प्रो मैक्स

आईफोन 13 प्रो मैक्स

भारत में आईफोन 13 प्रो मैक्स की कीमत 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के लिए 1,29,900 रुपये से शुरू होती है। ऐप्पल ने इस सेट के 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी वेरिएंट भी पेश किए हैं। ये तीनों वेरिएंट क्रमश: 1,39,900 रुपये, 1,59,900 रुपये और 1,79,900 रुपये में उपलब्ध होंगे। इस टॉप-एंड आईफोन 13 सीरीज मॉडल चार रंगों में पेश किया गया है, जिनमें ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर और सिएरा ब्लू शामिल हैं। भारत में आईफोन 13 प्रो मैक्स की बिक्री 24 सितंबर से शुरू हो रही है, जिसके प्री-ऑर्डर 17 सितंबर को शाम 5.30 बजे से शुरू होंगे।

आईफोन 13 प्रो

आईफोन 13 प्रो

आईफोन 13 प्रो को भी चार स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च किया है। इसके बेस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत भारत में 1,19,900 रुपये है। इसके 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी मॉडल की कीमत क्रमश: 1,29,900 रुपये, 1,49,900 रुपये और 1,69,900 रुपये है। यह फोन चार रंगों में मिलेगा, जिनमें ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर और सिएरा ब्लू शामलि हैं। भारत में आईफोन 13 प्रो की बिक्री 24 सितंबर से शुरू हो रही है, जिसके प्री-ऑर्डर 17 सितंबर को शाम 5.30 बजे से शुरू होंगे।

आईफोन 12 की कीमत घटाई

आईफोन 12 की कीमत घटाई

आईफोन 13 सीरीज के लॉन्च के बाद ऐप्पल ने भारत में आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी की कीमतों में कटौती की है। आईफोन 12 की कीमत में 14,000 रुपये की भारी कटौती हुई है और अब ये 65,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी लॉन्च कीमत 79,900 रु है। आईफोन 12 मिनी की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गयी है। इसकी लॉन्च कीमत 69,900 रुपये थी। मगर यह अब 59,900 रुपये में मिलेगा।

English summary

iPhone 13 launched know Indian price and features

The iPhone 13 will be available in three storage options. The base iPhone 13 in India will be with 128 GB storage, which is priced at Rs 79,900.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X