For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गोल्ड ETF से निवेशकों ने निकाले 31 करोड़ रुपए

सोने में निवेश से इस बार निवेशकों की कमाई बंपर रही है। जी हां निवेशकों ने अक्टूबर में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेट फंड (ईटीएफ) से लाभ कमाने के उद्देश्य से 31 करोड़ रुपये निकाले।

|

नई द‍िल्‍ली: सोने में निवेश से इस बार निवेशकों की कमाई बंपर रही है। जी हां निवेशकों ने अक्टूबर में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेट फंड (ईटीएफ) से लाभ कमाने के उद्देश्य से 31 करोड़ रुपये निकाले। इससे पिछले दो माह निवेशकों ने धन लागने के सुरक्षित विकल्प समझे जाने वाली ईटीएफ यूनिटों में 200 करोड़ रुपए डाले थे। अक्टूबर में निवेशकों ने मुनाफा काटने के लिए गोल्ड ईटीएफ से धन की निकासी की। 5 बेस्ट गोल्ड ईटीएफ जो आप खरीद सकते हैं, जानें यहां ये भी पढ़ें

 
गोल्ड ETF से निवेशकों ने निकाले 31 करोड़ रुपए

सोने की कीमतों में आई तेजी है वजह

जबक‍ि सितंबर में गोल्ड ईटीएफ में 44.11 करोड़ रुपए और अगस्त में 145.29 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ था। और तो यह पिछले साल नवंबर के इस योजना में पहली बाजार निवेश में कुल मिला कर बढ़ोतरी हुई थी। वहीं नवंबर 2018 में शुद्ध निवेश 10 करोड़ रुपए का था। इससे भी पहले अक्टूबर, 2016 में गोल्ड ईटीएफ में 20 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश और मई, 2013 में पांच करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ था।

 

सोने की कीमतों में अचानक आई तेजी है वजह

वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतों में अचानक आई तेजी की वजह से निवेशक ईटीएफ से निकासी कर रहे हैं। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता ठीक तरीके से आगे नहीं बढ़ रही है और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर उम्मीद से कम रहने की आशंका है। इससे सोने की चमक बढ़ रही है। एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने गोल्ड ईटीएफ से 31.45 करोड़ रुपए की निकासी हुई। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक शोध का कहना है कि गोल्ड ईटीएफ से हालिया निकासी की वजह निवेशकों की मुनाफावसूली है।

UAN ऑनलाइन जेनरेट कर सकते हैं, जानें पूरा प्रोसेसUAN ऑनलाइन जेनरेट कर सकते हैं, जानें पूरा प्रोसेस

English summary

Investors Withdraw Rs 31 crore From Gold ETFs In October

Investors pulled out Rs 31 crore with the aim of making a profit from Gold ETFs in October।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X