For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाई का शानदार मौका : Kotak Mahindra की इस स्कीम में करें न‍िवेश, 1 साल में पैसा हुआ है डबल

अगर आप स्टॉक मार्केट में डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते हैं लेकिन आप चाहते हैं कि एफडी और बैंक के मुकाबले निवेश में रिटर्न से ज्यादा मिले तो म्यूचुअल फंड इसका एक अच्छा ऑप्शन है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप स्टॉक मार्केट में डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते हैं लेकिन आप चाहते हैं कि एफडी और बैंक के मुकाबले निवेश में रिटर्न से ज्यादा मिले तो म्यूचुअल फंड इसका एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें आप हर छोटे-बड़े निवेश लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए निवेश कर सकते हैं। तो अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने के इच्छुक हैं तो आपको आज एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक साल में पैसा डबल हो रहा है। हम बात कर रहे है कोटक स्मॉल कैप फंड की।

कमाई का मौका : Kotak Mahindra की इस स्कीम में करें न‍िवेश

SBI की इस योजना में करें 5000 रुपये से निवेश, पाएं FD से डबल मुनाफाSBI की इस योजना में करें 5000 रुपये से निवेश, पाएं FD से डबल मुनाफा

 1 साल में डबल हो रहा है पैसा

1 साल में डबल हो रहा है पैसा

बता दें कि इस म्यूचुअल फंड को 8 साल से ज्यादा हो गए हैं। असेट अंडर मैनेजमेंट यानी एएमयू 3059 करोड़ रुपए का है। इसमें कम से कम 1000 रुपे एसआईपी (हर महीने निवेश) या फिर 5000 रुपए एकमुश्त जमा किए जा सकते हैं। कोटक स्मॉल कैप फंड ने पिछले छह महीने में 44 फीसदी, एक साल में 94 फीसदी का रिटर्न दिया है। ग्रो की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 17 मार्च 2021 को इसका एनएवी यानी नेट असेट वैल्यू 117.95 रुपए है। एक वेबसाइट कैलकुलेटर के मुताबिक अगर इस फंड में हर महीने 10 हजार रुपए जमा करते हैं साल भर के बाद आपको 1.94 लाख रुपए मिलेगी। नेट प्रॉफिट 73746 रुपए होता है। कैटिगरी ऐवरेज 58188 रुपए है। बैंक एफडी में इतना निवेश करने पर 4503 रुपए का प्रॉफिट होता।

 कैटिगरी के लिहाज से यह बेहतर

कैटिगरी के लिहाज से यह बेहतर

कैलकुलेशन की बात करें तो एक साल में कुल जमा राशि 120000 रुपए होगी। वहीं रिटर्न के रूप में 73746 रुपए मिलेंगे। इस तरह कुल राशि 1.94 लाख रुपए होगी। एब्सलूट रिटर्न 62 फीसदी का है। वहीं कैटिगरी के लिहाज से यह बेहतर है जो केवल 48.49 फीसदी का नेट रिटर्न दे रहा है। जबकि बैंक एफडी 3.75 फीसदी का रिटर्न दे रहा है। अगर हम स्मॉल कैप के दूसरे फंड की बात करें तो क्वांट स्मॉल कैप फंड का एक साल का नेट रिटर्न 164 फीसदी, कोटक स्मॉल कैप फंड का 108 फीसदी, निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप का 102 फीसदी, एडलवाइज स्मॉल कैप फंड का 102 फीसदी, मोतीलाल ओसवाल का 98 फीसदी और प्रिंसिपल स्मॉल कैप फंड का 95 फीसदी है।

 पैसा डूबने का खतरा कम

पैसा डूबने का खतरा कम

म्यूचुअल फंड में सेविंग की बात आते ही सबसे पहले रि‍स्‍क की बात होती है। अगर आप अपना पूरा पैसा कि‍सी एक कंपनी में इनवेस्‍ट कर दें और कि‍सी वजह से वह कंपनी डूब जाए तो आपका सारा पैसा भी डूब सकता है। ऐसे में म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यहां आपके पैसे को अलग-अलग कंपनि‍यों में लगाया जाता है। जैसे कि अलग-अलग स्‍टॉक और बॉन्‍ड्स में आपके पैसे को इनवेस्‍ट कि‍या जाता है। इसका फायदा यह है कि अगर कि‍सी एक कंपनी में लगा पैसा डूब भी जाए तो बाकी जगह से हुआ लाभ उसे कवर कर सकता है।

English summary

Invest In This Scheme Of Kotak Mahindra Money Has Been Doubled In 1 Year

Kotak Small Cap Fund has given 44 per cent returns in the last 6 months and 94 per cent in a year.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X