For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

म्यूचुअल फंड : वाहट्सअप के माध्यम से करें निवेश, ये है तरीका

|

नयी दिल्ली। क्या आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं? अगर हाँ तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि आप व्हाट्सअप के जरिये भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। दरअसल 16 फंड हाउसों के लिए रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज या सीएएमएस और दो म्यूचुअल फंड हाउसों ने व्हाट्सअप के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश की सुविधा शुरू की है। व्हाट्सअप भारत में 40 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सअप के जरिये आप म्यूचुअल फंड में कई तरह की वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं। आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड और मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड व्हाट्सअप आधारित निवेश सुविधा शुरू कर चुके हैं। मगर इनमें आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड में मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड के मुकाबले आपको ज्यादा ऑप्शंस मिलेंगे। सीएएमएस ने व्हाट्सअप आधारित एक 'CAMServ' ऐप 'लॉन्च की है, जिसके माध्यम से आप 16 म्यूचुअल फंड कंपनियों में वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं।

क्या है तरीका

क्या है तरीका

CAMServ तक पहुँचने के लिए आपको अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में 6384863848 नंबर सेव करना होगा। इसके बाद आप अपना व्हाट्सअप खोलें और इस नंबर पर 'hi' लिख कर भेजें। व्हाट्सअप के जरिये आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड की निवेश सुविधा का उपयोग करने के लिए, आप 8828800033 को एड करें और फिर बातचीत शुरू करने के लिए ‘Hi' लिख कर भेजें। आगे बातचीत आपकी जरूरत के हिसाब से आगे बढ़ेगी। वहीं आपके पास एक दूसरा विकल्प है 9579810022 पर एक मिस्ड कॉल देने का या 8451000355 पर एसएमएस के माध्यम से कोड "YES" भेजने का। वहीं मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड से व्हाट्सअप निवेश सुविधा का उपयोग करने के लिए 9372205812 एड करें और फिर बात शुरू करने के लिए 'HI' लिख कर भेजें।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के ऑफर

आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के ऑफर

आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड में आपको व्हाट्सअप के जरिये एसआईपी का एक बार में निवेश करने, रिडीम, बैंक स्टेटमेंट की जानकारी, कैपिटल गेन स्टेटमेंट और अपनी योजना की एनएवी जानने की फैसिलिटी मिलेगी। साथ ही अगर आप नये निवेशक हैं यहीं से आप अपनी केवाईसी प्रोसेस पूरी कर सकते हैं। वहीं मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड भी अपने मौजूदा निवेशकों को एसआईपी का एक बार में निवेश करने की सुविधा देता है। आप इससे इक्विटी योजनाएँ, इंडेक्स फंड एनएफओ और हाइब्रिड स्कीम खरीद सकते हैं। मगर मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड आपको डेब्ट योजनाओं में निवेश की सुविधा नहीं देगा। वहीं अगर आप मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड के नये निवेशक हैं तो आपको पहले इसकी वेबसाइट पर खाता खोलना होगा।

CAMServ में क्या है फैसिलिटी

CAMServ में क्या है फैसिलिटी

CAMServ आपको फंड खरीदने, रिडीम करने, एसआईपी शुरू करने, खाता की डिटेल्स हासिल करने और आपके लेनदेन का स्टेटस चेक करने की सुविधा देता है। आप इसके जरिये म्यूचुअल फंड के मौजूदा, जिसमें आप पहले से निवेशक हैं, या नए फोलियो में अतिरिक्त खरीदारी कर सकते हैं। मगर व्हाट्सएप बॉट आपको नया फोलियो बनाने की अनुमति नहीं देगा। आपको अपनी बैंक डिटेल्स, नॉमिनी, जॉइंट होल्डर और किसी भी अन्य व्यक्तिगत विवरण को भी बदलने की अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें - पोस्ट ऑफिस बचत स्कीम के ब्याज पर कैंची चलाने की तैयारी

English summary

Invest in Mutual Funds through WhatsApp this is the way

There are more than 400 million Whatsapp users in India. In that case its good option for mutual fund companies.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X