For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आ गया Inverter LED Bulb, बिना बिजली के भी जलेगा

|

नई दिल्ली, सितंबर 13। बारिश के दिनों में बिजली की कटौती आम बात हैं। ऐसे में अगर आप किसी ऐसे बल्ब को तलाश कर रहे है। जो बल्ब बिजली के चले जाने के बाद भी चलता रहें और आपके बिजली की भी बचत करें तो आपके पास ऐसे बहुत सारे ऑप्शन है। आप इनको आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ विकल्प बताने जा रहें है। तो फिर चलिए जानते है।

Business Idea : ब्रेड बनाइए और जमकर कमाइए, पूरे साल आएगा पैसाBusiness Idea : ब्रेड बनाइए और जमकर कमाइए, पूरे साल आएगा पैसा

24 घंटे तक बैकअप दे सकता है

24 घंटे तक बैकअप दे सकता है

इन्ही बल्ब की लिस्ट में विप्रो का एक बल्ब भी शामिल है। इस बल्ब का एक शानदार बात ये है कि इस बल्ब को एक बार चार्ज कर लेने के बाद ये बल्ब आपको 24 घंटे का बैकअप दे सकता है। साथ ही ये बल्ब बिजली की भी अधिक बचत करता है। आमतौर पर इस बल्ब को इमरजेंसी लाइट भी कहते है। क्योंकि इस बल्ब को बिजली के चले जाने के बाद भी उपयोग किया जा सकता है।

दोनों बल्ब 9 वाट के है

दोनों बल्ब 9 वाट के है

इस बल्ब की कीमत की बात करें तो इसके 2 बल्ब का एमआरपी रेट 1580 रु है और इस बल्ब को आप 59 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद 647 रु में खरीद सकते है। इस बल्ब को आप आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकते है। आप इस बल्ब को फास्ट डिलीवरी विकल्प के साथ भी बुला सकते है। इस बल्ब की बैटरी की कैपेसिटी की बात करें तो आपको 2200 एमएएच की बैटरी के साथ आती है। ये दोनों ही बल्ब 9 वाट के है। क्योंकि इसको चार्ज किया जा सकता है। इसलिए इसको एक बार चार्ज करने पर लंबा इस्तेमाल किया जा सकता है।

होल्डर लगाने के बाद ये खुद चार्ज होने लगता है

होल्डर लगाने के बाद ये खुद चार्ज होने लगता है

इस बल्ब को रोशनी को बात करें तो एक बेहतर रोशनी देता है। ये बल्ब और आपको कही परेशानी न हो इसलिए इसको होल्डर में लगा देने के बाद ये बल्ब खुद ही चार्ज होने लगता है। इस बल्ब में आपको चार्जिंग का विकल्प भी मिलता है। हालांकि इसमें विप्रो में काफी बदलाव करके बहुत सी चीजे ऐड कर दिया है। विप्रो के आलावा भी आप बहुत से अलग ब्रांड के बल्ब को आप खरीद सकते है।

English summary

Inverter LED Bulb has arrived will light up even without electricity

Power cuts are common during rainy days. So, if you are looking for such a bulb. Bulbs that keep running even after the power goes out and also save your electricity, then you have many such options.
Story first published: Tuesday, September 13, 2022, 19:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X