For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लंबे समय तक चलेगा Inverter और उसकी बैटरी, फॉलो करें ये टिप्स

|

Inverter का आज के वक्त में घर में होना बहुत जरूरी हो गया हैं। गर्मियों के दिनों में बिजली चली जाना आम बात हैं। ऐसे में पंखा चलाने से लेकर बच्चों के पढ़ाई के लिए यह उपकरण जरूरी हो जाता हैं। अभी के समय में लगभग सभी लोग घर में इनवर्टर को रखने लगे हैं। मगर कितना भी महंगा उपकरण खरीद लो। उसको खरीदने के बाद खराब होने की समस्या लोगों को परेशान कर देती हैं। देश में कई-कई घंटो तक बिजली चली जाती हैं। ऐसे में इनवर्टर का खराब होने का विषय बन जाता हैं और यदि गर्मी के समय इनवर्टर खराब हुआ। तो लोग पसीने से अलग परेशान हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं। जिससे जल्दी आपका इनवर्टर खराब नही होगा और आपको बैटरी से पहले से बेहतर लास्टिंग प्रदान करेगी।

180 KM रेंज देने वाले Electric Scooter पर मिल रहा डिस्काउंट, केवल दिवाली तक मौका180 KM रेंज देने वाले Electric Scooter पर मिल रहा डिस्काउंट, केवल दिवाली तक मौका

ये काम हर महीने करना होगा

ये काम हर महीने करना होगा

यदि आपके घर में इनवर्टर हैं तो उसका सही तरीके से रख रखाव बेहद जरूरी हैं। कई बार ऐसा देखने को मिलता हैं। बहुत लोग इनवर्टर को खरीद तो लेते हैं फिर उसके तरफ ध्यान देना बंद कर देते हैं। बस लोगों को उसको उपयोग करने से वास्ता रहता हैं। इसका लेवल को संतुष्ट रखना चाहिए। यदि यह कम होता हैं तो बैटरी इसका असर बैटरी पर पड़ता हैं और ये अधिक वक्त तक नहीं चलती हैं।

वाटर चेक करते रहें

वाटर चेक करते रहें

ऐसे में यदि आप आपके इनवर्टर को ठीक रखना चाहते हैं और आपको बैटरी के बैकअप को बढ़ाना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको वाटर लेवल को हमेशा चेक करते रहना चाहिए। इसका सही तरीके से मेंटेनेंस करने पर आपको निराश नहीं होना पड़ेगा।

उपयोग से बचे इन उपकरण के

उपयोग से बचे इन उपकरण के

इनवर्टर इमरजेंसी के वक्त उपयोग करने वाला एक उपकरण हैं। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो बिजली के चले जाने पर इनवर्टर से सारी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। जिस वजह से बैटरी पर बहुत खराब प्रभाव पड़ता हैं। जिस वजह से बैटरी का बैकअप बहुत कम हो जाता हैं। इसी लिए इनवर्टर से केवल बेहद जरूरी उपकरण का ही इस्तेमाल करें। कुछ उपकरणों का उपयोग इनवर्टर पर न के बराबर करना चाहिए जैसे इलेक्ट्रिक आयरन, मिक्सर और गीजर आदि।

English summary

Inverter and its battery will last for a long time follow these tips

In today's time it has become very important to have inverter in the house. Power outages are common during summers. In such a situation, from running the fan to the education of the children, this equipment becomes necessary. In recent times, almost everyone has started keeping inverters at home.
Story first published: Sunday, October 9, 2022, 10:26 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X