For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Savings Account पर मिल रहा FD जितना ब्याज, होगी तगड़ी कमाई

|
Savings Account पर मिल रहा FD जितना ब्याज, होगी तगड़ी कमाई

Savings Account : अगर आपका किसी बैंक में सेविंग अकाउंट है और आपके सेविंग अकाउंट में पैसे हैं, तो फिर यह बैंक आपको सेविंग अकाउंट में जमा पैसे में अधिक ब्याज दर देगा। दरअसल, करूर वैश्य बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इससे ग्राहक अगर अब बैंक में पैसे रखता है, तो फिर उसको ज्यादा ब्याज मिलेगा। जो करूर वैश्य बैंक है। इस बैंक ने लगभग फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के बराबर ही सेविंग अकाउंट में ब्याज दर देने की घोषणा की है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

Business Idea : सरसों का तेल बना सकता है मालामाल, ऐसे करें शुरूBusiness Idea : सरसों का तेल बना सकता है मालामाल, ऐसे करें शुरू

फायदेमंद एफडी-आरडी की तुलना में बचत खाते में पैसा रखना

फायदेमंद एफडी-आरडी की तुलना में बचत खाते में पैसा रखना

अगर आप एक सामान्य आरडी में निवेश करते है या फिर एफडी में निवेश करते है, तो इसकी तुलना में यूं तो कम ब्याज मिलता है। लेकिन, अगर आप सेविंग अकाउंट में पैसा रखते है, तो फिर इसमें टेन्योर का झंझट नहीं होता है। इसके साथ ही आप बचत खाते से जब चाहे तब अपने आवश्यकता के अनुसार, पैसे को निकाल सकते हैं। लेकिन, एफडी या आरडी स्कीम में यह नहीं किया जा सकता।

कैसे तय होती है सेविंग अकाउंट में ब्याज दर और कितना कितना मिलता है ब्याज

कैसे तय होती है सेविंग अकाउंट में ब्याज दर और कितना कितना मिलता है ब्याज

ग्राहक अपने सेविंग अकाउंट में जो पैसा रखता है। बैंक की तरफ से दी जाने वाली जो ब्याज दर है। ये प्रत्येक दिन में बची हुई जो आखिरी राशि होती है। इस राशि पर तय की जाती है। जो संबंधित बैंक होता है। इस राशि को शर्तों के आधार पर इस ब्याज को मासिक या फिर तिमाही आधार पर आपके सेविंग अकाउंट डाला जाता है। जो करूर वैश्य बैंक है। इस बैंक ने 28 जनवरी 2023 से सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है। बैंक के मुताबिक, जो ब्याज दरें है। यह ब्याज दरें 5.25 प्रतिशत दी जा रही है। इतनी ब्याज दर एसबीआई की जो एफडी स्कीम है। इस पर 180 से 210 दिन के निवेश पर दी जा रही है। वहीं, एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 2.70 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है।

आपके पास भी हैं एक से ज्यादा bank account? तो हो सकता है नुकसान| Multiple Bank Account| GoodReturns
सेविंग अकाउंट ब्याज दर करूर वैश्य बैंक

सेविंग अकाउंट ब्याज दर करूर वैश्य बैंक

करूर वैश्य बैंक के मुताबिक, सेविंग अकाउंट में 5 लाख रु से कम की मौजूदा राशि रहती है, तो फिर इसमें 2.25 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। जबकि, बैंक 5 से 10 लाख रु तक के लिए 2.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वही, 10 लाख से 1 करोड़ रुपये की मौजूदा राशि रहती है, तो फिर इसमें 3.00 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, 100 करोड़ से 150 करोड़ रकम पर 5 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है, वहीं, बैंक 150 करोड़ से अधिक राशि पर 5.25 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है।

English summary

Interest as much as FD is being received on Savings Account will earn strong

If you have a savings account with a bank and have money in your savings account, then this bank will give you a higher rate of interest on the money deposited in the savings account.
Story first published: Tuesday, January 31, 2023, 10:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X