For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Insurance : क्या होता है No Claim Bonus, कब मिलता है इसका फायदा, जानिए सबकुछ

|
Insurance : क्या होता है No Claim Bonus, जानिए सबकुछ

Insurance: आज के समय में लगभग सभी लोग हेल्थ इंश्योरेंस खरीद रहे है। जिससे व्यक्ति अपने फ्यूचर को सुरक्षित कर सके। कोरोना महामारी के बाद से ही कई लोग हैं। जो हेल्थ इंश्योरेंस में अधिक पैसे निवेश कर रहे हैं। अगर कोई बीमा धारक हैं। जो पूरे वर्ष भर मे एक बार भी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम नहीं करता हैं, तो फिर उस व्यक्ति को नो-क्लेम बोनस का फायदा मिलता हैं। जो पॉलिसी होल्डर होता हैं। यह बोनस का फायदा उसको वर्ष के आखिरी महीने में मिलता है। यह जो बोनस होती हैं ये बोनस इंश्योरेंस के बीमा कवरेज से जुड़ी हुई होती है। ऐसे में ये जो बोनस पॉलिसीहोल्डर को मिलता हैं ये पॉलिसीहोल्डर के लिए एक रिवार्ड की जैसा होता है। हेल्थ इंश्योरेंस पर जो बोनस मिलता हैं वो बोनस दो तरह का होता हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल।

Tips & Tricks : विवादित जमीन का ऐसे निकलेगा समाधान, फटाफट होगा कामTips & Tricks : विवादित जमीन का ऐसे निकलेगा समाधान, फटाफट होगा काम

फायदा मिलता है अधिक कवरेज का

फायदा मिलता है अधिक कवरेज का

अगर किसी व्यक्ति ने अपना जो हेल्थ इंश्योरेंस हैं। उसका उपयोग पूरे वर्ष में एक बार भी नहीं किया हैं, तो ऐसी स्थिति में जो इंश्योरेंस कंपनी होती हैं। वो पॉलिसीहोल्डर को नो-क्लेम बोनस का फायदा देती हैं। इससे जो पॉलिसीहोल्डर होता हैं। उसके आने वाले वर्ष तक बीमा कवर में इजाफा हो जाता है। बढ़े हुए जो बीमा कवर हैं उसका फायदा तभी मिलता हैं जब आने वाले वर्ष में बीमा को रिन्यू कराएं। आपको यह जो लाभ मिलता हैं ये लाभ 5 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक का मिल सकता है।

10 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ मिलेगा

10 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ मिलेगा

अगर कोई व्यक्ति हैं जिसने 10 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस लिया है, मगर उस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का वर्ष 2022 में कोई इस्तेमाल नहीं किया, तो फिर जो हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी हैं उसके तरफ से 10 प्रतिशत नो-क्लेम बोनस देती है, तो उसका जो कुल लाभ 11 लाख रुपये का मिलेगा। जो पॉलिसीहोल्डर हैं उसको 10 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ मिलेगा ऐसे में जो पॉलिसी होल्डर होता हैं उसको 1 लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

भुगतान करना होगा कम प्रीमियम का

भुगतान करना होगा कम प्रीमियम का

बता दें कि अधिक कवरेज के साथ ही नो-क्लेम बोनस में प्रीमियम में जो डिस्काउंट हैं उसका भी लाभ मिलता है। जो पॉलिसीहोल्डर है उनको 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट प्रीमियम पर मिल सकता है। अगर कोई व्यक्ति हैं। जो प्रीमियम के रूप में 10 हजार रुपये का भुगतान करता है, तो उसको हम अगर 10 प्रतिशत के हिसाब से छूट मिलेगी और जो छूट की राशि होगी वो 1,000 रुपये होगी। ऐसे मे 10 हजार रुपये का भुगतान नहीं करना होगा। आपको केवल 9 हजार रुपये का ही भुगतान करना पड़ेगा।

English summary

Insurance What is No Claim Bonus when do you get its benefit know everything

In today's time, almost everyone is buying health insurance. So that a person can secure his future. There have been many people since the Corona pandemic. Who are investing more money in health insurance. If there is an insurance holder. One who does not make a health insurance claim even once in the whole year, then that person gets the benefit of no-claim bonus. Who is the policy holder. He gets the benefit of this bonus in the last month of the year.
Story first published: Monday, December 5, 2022, 18:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X