For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एटीएम : 100 रुपये के बदले देने लगा 500 रुपये, जानें क्या हुआ

वडोदरा शहर में बीते बुधवार को एक बैंक एटीएम से 100 रुपए की जगह 500 रुपए के नोट निकलने लगे। जैसे ही वहां के लोगों को इसकी जानकारी म‍िली तो एटीएम के बाहर लगी लंबी कतार लग गयी।

|

नई द‍िल्‍ली: वडोदरा शहर में बीते बुधवार को एक बैंक एटीएम से 100 रुपए की जगह 500 रुपए के नोट निकलने लगे। जैसे ही वहां के लोगों को इसकी जानकारी म‍िली तो एटीएम के बाहर लगी लंबी कतार लग गयी। इस तरह की आपाधापी के बीच फ‍िर उसे बंद कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक लोग बटन तो 100 रुपए निकालने के लिए दबा रहे थे, मगर एटीएम 500 रुपए के नोट बाहर निकाल रहा था। लेकिन चौंकाने वाली तो यह थी कि लोगों के खाते से भी 100 रुपए कटे, जबकि उन्हें मिले 500 रुपए के नोट। इस बात का पता एटीएम सर्विस वालों को चला तो उन्होंने एटीएम को फौरन बंद कर दिया। दालों तक पहुंच गई महंगाई की मार, 2500 रुपये तक बढ़े दाम ये भी पढ़ें

 
एटीएम : 100 रुपये के बदले देने लगा 500 रुपये, जानें क्या हुआ

आनन-फानन में एटीएम को किया गया बंद
सूत्रों के अनुसार, यह घटना शहर के वडसर ब्रिज के निकट निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक के एक एटीएम की है। जहां लोगों द्वारा एंट्री की गई तय रकम से कई गुना ज्यादा रकम निकलने लगी। कई गुना पैसा निकलने की बात फैलते ही एटीएम पर कतार लग गईं। बाद में उस एटीएम में नोट डालने वाली कंपनी और बैंक को तकनीकी खामी का एहसास हुआ, लेकिन तब तक उस एटीएम से काफी पैसे निकाले जा चुके थे। पुलिस और बैंककर्मी आनन-फानन में वहां पहुंचे और एटीएम को क्लोज कर दिया। अब पुलिस का कहना है कि तकनीकी डाटा के मिलान करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच करेंगे। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच की जाएगी कि कितने लोगों ने 100 की जगह पांच सौ के नोट लिए हैं।

 

16 दिसंबर से 24 घंटे फंड ट्रांसफर की सुविधा
ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन करने वालों के ल‍िए काफी अच्‍छी खबर है। एनईएफटी के जरिए 24 घंटे फंड ट्रांसफर की सुविधा 16 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। जी हां भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) 16 दिसंबर से 24 घंटे के लिए कर देने की घोषणा की है। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि अब एनईएफटी के तहत ट्रांजैक्शन की सुविधा हॉलिडे समेत हफ्ते के सातों दिन उपलब्ध होगी। जानकारी दें एनईएफटी ट्रांजैक्शन का निस्तारण सामान्य दिनों में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे के दौरान और पहले और तीसरे शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक घंटे के आधार पर किया जाता है।

अच्छी खबर: 16 तरीख से चौबीसों घंटे ट्रांसफर होगा पैसा, जानें कैसे ये भी पढ़ेंअच्छी खबर: 16 तरीख से चौबीसों घंटे ट्रांसफर होगा पैसा, जानें कैसे ये भी पढ़ें

English summary

Instead Of 100 Rupees 500 Rupee Notes Started Coming Out From The ATM

100 from an ICICI Bank ATM 500 notes started coming out of the ATM on pressing the button for।
Story first published: Saturday, December 7, 2019, 16:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X