For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गीजर में लगाएं ये डिवाइस, बिजली का बिल हो जाएगा आधे से कम

|
गीजर में लगाएं ये डिवाइस, बिजली का बिल होगा कम

Shockproof Water Heater Device : सर्दियां आ गयी हैं और सर्दियों के आने से जिस चीज का इस्तेमाल हीटर के साथ साथ बढ़ जाता है वो है गीजर यानी वॉटर हीटर। गीजर का इस्तेमाल सर्दियों में बेहद जरूरी हो जाता है, क्योंकि आप सर्दियों में ठंडे पानी से नहीं नहा सकते। पर यदि आप हीटर के साथ गीजर चलाते हैं तो बिजली का बिल तगड़ा आ सकता है। पर एक तरीका है जिससे आप गीजर चलाने पर भी बिजली के बिल को कम रख सकते हैं। इसके लिए आपको एक प्रोडक्ट घर लेकर आना होगा। आगे जानिए क्या है ये प्रोडक्ट।

 

सोलर पैनल न सही Solar Biscuit लगा कर बचाएं पैसा, 95 फीसदी तक घटेगा बिजली बिलसोलर पैनल न सही Solar Biscuit लगा कर बचाएं पैसा, 95 फीसदी तक घटेगा बिजली बिल

क्या है ये स्पेशल डिवाइस

क्या है ये स्पेशल डिवाइस

गीजर के इस्तेमाल की वजह से आपका बिजली का बिल ज्यादा आने लगेगा। पर यहां हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताएंगे, जिससे बिजली का बिल कम आएगा। जिस डिवाइस की बात हम कर रहे हैं वो है शॉकप्रूफ वॉटर हीटर डिवाइस। ये डिवाइस बहुत डिमांड में है। इसकी खासियत ही ऐसी है कि लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं।

कहां से खरीदें
 

कहां से खरीदें

आप इसे ऑफलाइन के साथ साथ आसानी से ऑनलाइन भी घर पर मंगा सकते हैं। इसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। शॉकप्रूफ वॉटर हीटर डिवाइस की कीमत भी कम है। वैसे तो इस डिवाइस की कीमत है 2,999 रु। मगर इस पर अमेजन से आप 63 फीसदी डिस्काउंट ले सकते हैं। इस तरह आपको यह प्रोडक्ट मात्र 1,099 रुपए में मिल जाएगा। डिवाइस के लिए ऑर्डर करने पर आपको ये 3-4 दिन में मिल जाएगा।

कितनी होगी बिजली की बचत

कितनी होगी बिजली की बचत

अमेजन पर ईको मैक्स ब्रांड का यह डिवाइस मिल रहा है, जिसका दावा है कि आप इस प्रोडक्ट से 40 फीसदी बिजली बचा सकते हैं। इसे अपने घर में फिट करना भी बहुत आसान है। इसे आसानी से दिवार पर फिट किया जा सकता है। पर आपको यह गीजर के साथ फिट करना होगा। इससे पानी पानी गर्म करने में काफी आसानी होगी। इसे घर पर लगाने के लिए किसी की जरूरत नहीं है।

इस्तेमाल करना काफी आसान

इस्तेमाल करना काफी आसान

शॉकप्रूफ वॉटर हीटर डिवाइस का डिजाइन अच्छा है। ये काफी छोटा और हल्का है। इससे आसानी से पानी गर्म हो सकता है। इस्तेमाल करने में काफी आसान ये डिवाइस 1 लीटर की क्षमता के साथ आता है। कंपनी के दावे के अनुसार अगर गीजर के साथ इस डिवाइस को फिट किया जाए तो पानी जल्दी गर्म होगा। इस समय ये डिवाइस काफी डिमांड में आ गया है, क्योंकि जैसा हमने बताया कि सर्दियां आने पर गीजर की डिमांड बढ़ जाती है।

English summary

Install this device in geyser electricity bill will be less than half

This device of Echo Max brand is available on Amazon, which claims that you can save 40 percent electricity with this product.
Story first published: Thursday, December 22, 2022, 18:43 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X